- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
UP Legislative Council Elections: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (MLC) के उप चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है.. बता दे कि यूपी विधान परिषद की एक सीट के लिए उन्होंने अपना नामांकन भरा है. हालांकि इस मौके पर युपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. अब इसके लिए मतदान 30 जनवरी को कराया जाएगा.
30 जनवरी को होगा मतदान
मालूम हो कि डॉ. दिनेश शर्मा के इस्तीफा देने के बाद से विधान परिषद की सीट खाली हो गई. जिसको लेकर उप चुनाव का ऐलान किया गया. वहीं इससे पहले उपचुनाव को लेकर मतदान 29 जनवरी को किया जाना था लेकिन अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते इसे निर्वाचन आयोग ने रद कर दिया. वहीं अब उपचुनाव 30 जनवरी को होंगे. साथ ही नाम वापसी 22 जनवरी के बजाए 23 जनवरी को की जाएगी. जिसकी वजह है 22 जनवरी को होने वाला राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा.
23 जनवरी को नाम वापस लेने का अंतिम दिन
दरअसल उप चुनाव में नामांकन भरने की आखिरी तारीख 18 जनवरी यानी आज है. वहीं 19 जनवरी को इन नामांकन की जांच की जाएगी. जिसके बाद 23 जनवरी को नाम वापस लेने का अंतिम दिन रखा गया है. तो वहीं 30 जनवरी को सुबह के नौ बजे से शाम के चार बजे मतदान किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इसी दिन मतगणना भी की जाएगी.
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यूपी विधान परिषद की एक सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/jBsaQ6tHA4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
तेलांगाना में भी होना है उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में ही नहीं उपचुनाव तो तेलांगाना में भी होने वाला है. जिसको लेकर चुनाव अयोग ने जानकारी देते हुए कहा है कि तेलंगाना के लिए उपचुनाव पहले घोषित कार्यक्रम के मुताबिक किया जाएगा. मालूम हो कि यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषणा की गई है. गौरतलब है कि यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राज्य के उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जिसकी वजह से अब उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की एक सीट खाली है जिसके लिए उपचुनाव किया जाना है. ऐसे में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सीट के लिए भाजपा की ओर से दारा सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.