- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
World Cup 2023: New Delhi: Siya Ram: विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. भारतीय टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. जो कि रविवार को खेला जाएगा, इससे ठीक पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है.
टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं लेकिन इसको लेकर फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
भारतीय टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. इससे पहले भारतीय टीम एम चिदंबरम स्टेडियम प्रैक्टिस कर रही है लेकिन गिल प्रैक्टिस में शामिल नहीं हुए. उनका डेंगू टेस्ट हुआ जो की पॉजिटिव आया है. फिलहाल गिल मैनेजमेंट और डॉक्टर की निगरानी में है,उनका शुक्रवार को फिर से टेस्ट होगा.अगर गिल की रिकवरी अच्छी रही तो खेलने की संभावना बन सकती है लेकिन अगर वह ठीक नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाहले से बाहर हो जाएंगे.
भारतीय टीम के पास गिल के विकल्प के लिए ईशान किशन और के राहुल उपलब्ध हैं. कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. राहुल भारत के लिए 16 वनडे मैचो में बतौर ओपनर खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 669 रन बनाए हैं, राहुल ने ओपनिंग करते हुए 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं, वही नंबर 2 पर बैटिंग करते हुए राहुल ने 7 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 246 रन बनाए हैं.
बता दे कि विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैंच को न्यूजीलैंड ने 9 से जीत लिया, भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा.