- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
shehnaaz Gill Hospitalised:शहनाज़ गिल इन दिनों अपनी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं फिल्म में सना का ग्लैमरस लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा हैं. इसके चलते शहनाज़ को लेकर एक चिंता की खबर सामने आई एक्ट्रेस मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं उनसे मिलने बड़े-बड़े फ़िल्मी सितारें मिलने हॉस्पिटल पहुँचे, एक्ट्रेस को ऐसा किया हुआ जो उन्हें हॉस्टपिटलिज़्ड करना पड़ा आइए जानते हैं.
एक्ट्रेस को फ़ूड पॉइजनिंग हो गई थी शहनाज़ गिल को कुछ दिनों से 'थैंक यू फॉर कमिंग' का प्रमोशन करते देखा जा रहा था अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान वह बीमार हो गई.सोमवार की रात फिल्म 'को प्रोड्यूसर' रिया कपूर उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंची थी
इंस्टाग्रम अकाउंट पर रिया कपूर का वीडियो सामने आया हॉस्पिटल से बहार आये समय वो अपनी कार में बैठती नज़र आई. कोई लोगों ने कमेंट कर शहनाज़ के हेल्थ की चिंता दिखाई कमेंट में फैंस ने लिखा 'जल्दी ठीक हो जाओ'.. अपना ख्याल रखना एक फैंस का फन्नी कमेंट 'तू शेरनी हैं हमारी' लोगो का यह भी कहना हैं की शहनाज़ को बुरी नज़र लग गयी हैं
ये भी पढ़े:इजराइल की जंग से बचकर मुंबई लौटीं नुसरत भरूचा, करना पड़ा था इन दिक्कतों का सामना
शहनाज़ गिल ने हॉस्पिटल से ही इंस्टाग्रम लाइव कर अपने फैंस ठीक होने का मैसेज दिया लाइव के दौरान शहनाज़ ने कहां में हॉस्पिटल में हूँ हॉस्पिटल के कपड़े पहने हुए हॉस्पिटल के बिस्तर पर लेती हूँ वो कहती हुई नज़र आई फैंस फन्नी अंदाज़ में कहाँ देखो समय सबका आता हैं, सबका जाता हैं, मेरे साथ भी वही हुआ दोस्तों में जल्दी ठीक हो जाउंगी सैंडविच खाने से मझे इन्फेक्शन हो गया था अब में बिलकुल ठीक हूँ