Breaking news
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को चंडीगढ़ जाएंगे, करेंगे आपराधिक कानूनों की समीक्षा महाराष्ट्र: 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधान भवन के सेंट्रल हॉल में होगी BJP विधायकों की बैठक | उम्मीद है कि सदन कल से शुरू होगा, हम सभी इस पर सहमत हैं: TMC सांसद कल्याण बनर्जी | नोएडा एक्सप्रेसवे से बैरिकेडिंग हटाई गई, किसानों के हटने के बाद फिर शुरू हुई वाहनों की आवाजाही | लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बुलाई बैठक | दक्षिण गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़, 56 की मौत | महाराष्ट्र: BJP ने तय किए ऑब्जर्वर, निर्मला सीतारमण-विजय रुपाणी को जिम्मेदारी | महाराष्ट्र: CM चयन को लेकर जारी उठापटक के बीच दिल्ली रवाना अजित पवार | पश्चिम बंगाल विधानसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ TMC का प्रस्ताव पेश | मोदी सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं, उन्हें रोकने के लिए कीलें बिछवा दीं- कांग्रेस | महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे पड़े बीमार, गले में संक्रमण, महायुति नेताओं की बैठक कल के लिए स्थगित | शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन भी बर्बाद, आज भी नहीं हो सकी कार्यवाही | प्रियंका गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से 15 मिनट तक मुलाकात की | राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेटे को किया दोष मुक्त, बताया गलत तरीके से चलाया केस | दिल्ली की हवा में आज हुआ सुधार, लेकिन अभी भी है जहरीली | कुवैत में गल्फ एयर की फ्लाइट में फंसे भारतीय मैनचेस्टर के लिए हुए रवाना | किसानों के प्रवेश की नहीं है इजाजत, सुरक्षा हैं पुख्ता इंतजाम- दिल्ली पुलिस | कैश फॉर जॉब घोटाला मामला, पार्थ चटर्जी की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई | महाराष्ट्र के लिए आज बीजेपी के पर्यवेक्षकों के नाम का होगा ऐलान | दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की याचिका पर ED को जारी किया नोटिस | हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित | किसानों की बात सुनने के लिए तैयार है सरकार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान | संसद में शाम 4 बजे 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखेंगे पीएम मोदी | INDIA ब्लॉक के नेताओं ने की लोकसभा स्पीकर से मुलाकात | श्रीनगर: उबर ने शिकारा बुकिंग के साथ भारत की पहली वॉटर ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू की | नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए चार हजार पुलिसकर्मी तैनात | भोपाल: 17 साल के लड़के ने शूटिंग अकादमी में खुद को मारी गोली, मौत | धार्मिक स्थलों के सर्वे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस के 2 नेता | कर्नाटक में BJP बनाम BJP, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए विधायक यतनाल को नोटिस | तमिलनाडु: तिरुवन्नामलाई में भारी बारिश के बीच मिट्टी धंसी, 7 लोग फंसे, रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम | कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अडानी के मुद्दे पर लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस | IIT कानपुर के छात्रों से बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़- पराली जलाने की समस्या का समाधान खोजें |
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ट्रोलिंग के बावजूद फिर किया पान मसाला एड.......

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ट्रोलिंग के बावजूद फिर किया पान मसाला एड.......

19 Sep 2024

Bollywood News:New Delhi:बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है. साल 2022 में अक्षय कुमार ने अजय और शाहरुख खान के साथ मिलकर विमल पान मसाला के एक विज्ञापन में काम किया था. जिसको लेकर उनको ट्रोलर्स ने जमकर ट्रोल किया.  लेकिन एक बार फिर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पर ट्रोलर्स के ट्रोल करने का खतरा बढ़ता दिख रहा है

राउडी राठौर के एक्टर अक्षय कुमार को न सिर्फ एक्शन और गंभीर किस्म की फिल्मों के लिए जाना जाता है ब्लकि उनकी कॉमिक टाइमिंग भी कमाल की है. उनके फिल्मों में एक्शन सींस देखकर लोग अपनी जहां सांस रोक लेते है वहीं दूसरी तरफ उनकी कॉमेडी फिल्में दर्शकों को गुदगुदाती भी है. अक्षय कुमार ने अपने करियर में हर जॉनर की फिल्मे है. अक्षय न सिर्फ अपनी बेहतरीन अदाकारी के जाने जाते है बल्कि विवादों के साथ भी उनका गहरा नाता जुड़ा हुआ है.

विवादों से गहरा नाता- बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक बार फिर अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ मिलकर विमल पान मसाला तंबाकू के एक नए विज्ञापन मे कमबैक किय़ा है. दोनों दिग्गज कलाकारों के साथ अक्षय कुमार फिर विमल पान मसाला के ब्रांड अंबेसडर के रुप में जुड़े है. आपको बता दें कि साल 2022 में अक्षय कुमार विमल पान मसाला ब्रांड से जुड़े थे और तीनों एक्टर्स ने मिलकर तंबाकू पान मसाला का एड किया था. जिसकों लेकर अक्षय कुमार को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन इन सबके बावजूद एक बार फिर तीनों एक्टर्स अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार विमल पान मसाला तंबाकू का एड करते नजर आ रहे है. जिसके लिए इन्हें सोशल मीडिया पर फिर खरी खोटी सुनाई जा रही है.

फिर साथ नजर आए तीनों कलाकार - पान मसाला ब्रांड कंपनी ने रविवार के दिन ऑनलाइन विज्ञापन का वीडियों शेयर किया जिसमें तीनों कलाकार ब्रांड का प्रमोशन करते नजर आ रहे है. वीडियों में दिखाया गया है कि अजय और शाहरुख खान एक कार मे बैठ कर अक्षय कुमार का इंतजार कर रहे है. इससे बेखबर अक्षय कुमार हेडफोन लगाकर म्यूजिक सुनते हुए दिखाई दे रहे. जब अक्षय कुमार दोनो एक्टर्स की कॉल्स को अनसुनी कर देते है और हेडफोन लगाकर अपनी ही धुन में मस्त दिखाई देते है. तब आखिर में अजय पान मसाला का पैकेट निकालते है और अक्षय का ध्यान खींचने में कामयाब रहते है. यह वीडियों ऑनलाइन होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ये भी पढ़े:इजराइल की जंग से बचकर मुंबई लौटीं नुसरत भरूचा, करना पड़ा था इन दिक्कतों का सामना

पहले भी मांगनी पड़ी थी मांफी - इस एड को करने से तीनो एक्टर्स को जमकर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. और फैंस इस एड कड़ी आलोचना कर रहे है. आप सोच रहें होंगे कि यह विज्ञापन तो तीनो एक्टर्स नें मिलकर किया है तो अक्षय को ज्यादा ट्रोल का सामना क्यों करना पड़ रहा है ??   वों इसलिए क्योंकि साल 2022 में अक्षय को इस एड को करने के बाद आलोचना का सामना करना पड़ा थो तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि….. ‘मैं इस ब्रांड से खुद को अलग कर रहा हूं.  साथ ही मैं अपने फैंस से माफी मांगता हूं मैंने कभी तंबाकू का सपोर्ट नहीं किया है और न ही भविष्य में कभी सपोर्ट करुंगा.  मैं अपने फ्युचर प्लान सावधानी से चुनूंगा और बदले में हमेशा आपके प्यार और शुभकामनाएं मांगता रहूंगा’.

इसके बावजूद जब दर्शकों ने अक्षय को फिर इस विज्ञापन में देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. इस तरह फिर अक्षय ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. आपको बता दें कि अक्षय हाल ही में रीलीज फिल्म रानीगंज में नजर आ रहे है जिसमें उनके अपोजिट परिणति चौपड़ा नजर आ रही है.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X