- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
Bollywood News:New Delhi:बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है. साल 2022 में अक्षय कुमार ने अजय और शाहरुख खान के साथ मिलकर विमल पान मसाला के एक विज्ञापन में काम किया था. जिसको लेकर उनको ट्रोलर्स ने जमकर ट्रोल किया. लेकिन एक बार फिर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पर ट्रोलर्स के ट्रोल करने का खतरा बढ़ता दिख रहा है
राउडी राठौर के एक्टर अक्षय कुमार को न सिर्फ एक्शन और गंभीर किस्म की फिल्मों के लिए जाना जाता है ब्लकि उनकी कॉमिक टाइमिंग भी कमाल की है. उनके फिल्मों में एक्शन सींस देखकर लोग अपनी जहां सांस रोक लेते है वहीं दूसरी तरफ उनकी कॉमेडी फिल्में दर्शकों को गुदगुदाती भी है. अक्षय कुमार ने अपने करियर में हर जॉनर की फिल्मे है. अक्षय न सिर्फ अपनी बेहतरीन अदाकारी के जाने जाते है बल्कि विवादों के साथ भी उनका गहरा नाता जुड़ा हुआ है.
विवादों से गहरा नाता- बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक बार फिर अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ मिलकर विमल पान मसाला तंबाकू के एक नए विज्ञापन मे कमबैक किय़ा है. दोनों दिग्गज कलाकारों के साथ अक्षय कुमार फिर विमल पान मसाला के ब्रांड अंबेसडर के रुप में जुड़े है. आपको बता दें कि साल 2022 में अक्षय कुमार विमल पान मसाला ब्रांड से जुड़े थे और तीनों एक्टर्स ने मिलकर तंबाकू पान मसाला का एड किया था. जिसकों लेकर अक्षय कुमार को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन इन सबके बावजूद एक बार फिर तीनों एक्टर्स अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार विमल पान मसाला तंबाकू का एड करते नजर आ रहे है. जिसके लिए इन्हें सोशल मीडिया पर फिर खरी खोटी सुनाई जा रही है.
फिर साथ नजर आए तीनों कलाकार - पान मसाला ब्रांड कंपनी ने रविवार के दिन ऑनलाइन विज्ञापन का वीडियों शेयर किया जिसमें तीनों कलाकार ब्रांड का प्रमोशन करते नजर आ रहे है. वीडियों में दिखाया गया है कि अजय और शाहरुख खान एक कार मे बैठ कर अक्षय कुमार का इंतजार कर रहे है. इससे बेखबर अक्षय कुमार हेडफोन लगाकर म्यूजिक सुनते हुए दिखाई दे रहे. जब अक्षय कुमार दोनो एक्टर्स की कॉल्स को अनसुनी कर देते है और हेडफोन लगाकर अपनी ही धुन में मस्त दिखाई देते है. तब आखिर में अजय पान मसाला का पैकेट निकालते है और अक्षय का ध्यान खींचने में कामयाब रहते है. यह वीडियों ऑनलाइन होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़े:इजराइल की जंग से बचकर मुंबई लौटीं नुसरत भरूचा, करना पड़ा था इन दिक्कतों का सामना
पहले भी मांगनी पड़ी थी मांफी - इस एड को करने से तीनो एक्टर्स को जमकर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. और फैंस इस एड कड़ी आलोचना कर रहे है. आप सोच रहें होंगे कि यह विज्ञापन तो तीनो एक्टर्स नें मिलकर किया है तो अक्षय को ज्यादा ट्रोल का सामना क्यों करना पड़ रहा है ?? वों इसलिए क्योंकि साल 2022 में अक्षय को इस एड को करने के बाद आलोचना का सामना करना पड़ा थो तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि….. ‘मैं इस ब्रांड से खुद को अलग कर रहा हूं. साथ ही मैं अपने फैंस से माफी मांगता हूं मैंने कभी तंबाकू का सपोर्ट नहीं किया है और न ही भविष्य में कभी सपोर्ट करुंगा. मैं अपने फ्युचर प्लान सावधानी से चुनूंगा और बदले में हमेशा आपके प्यार और शुभकामनाएं मांगता रहूंगा’.
इसके बावजूद जब दर्शकों ने अक्षय को फिर इस विज्ञापन में देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. इस तरह फिर अक्षय ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. आपको बता दें कि अक्षय हाल ही में रीलीज फिल्म रानीगंज में नजर आ रहे है जिसमें उनके अपोजिट परिणति चौपड़ा नजर आ रही है.