Delhi Liquor Policy Case: ED के भेजे गए समन को केजरीवाल ने किया दरकिनार, नहीं होंगे पेश! गोवा दौरे पर हो सकते हैं रवाना

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली की नई शराब नीति मामले में ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है. लेकिन बावजूद इसके केजरीवाल आज भी पेश नहीं हुए. वहीं दिल्ली शराब नीति मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही जेल में बंद हैं.

18 January 2024

और पढ़े

  1. "हर मैदान में जीत हमारी पहचान बने": अमित शाह ने खिलाड़ियों के जज्बे को सराहा
  2. दुर्गापुर से विकास की रफ्तार तेज, PM मोदी ने कई परियोजनाओं तेल, गैस, सड़क और बिजली की दी सौगात
  3. ANDIA गठबंधन को बड़ा झटका, AAP ने किया किनारा, उद्धव भी काट रहे कन्नी!
  4. शराब घोटाले के मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे पर ED शिकंजा, पूर्व सीएम बोले- ताउम्र याद रहेगा
  5. PM Modi Bihar Visit: विकसित बिहार ही विकसित भारत की नींव, मोतिहारी से पीएम मोदी का पूर्वी भारत को नई उड़ान का संदेश
  6. दिल्ली के 20 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
  7. अमेरिका ने टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले के लिए माना जिम्मेदार
  8. NCERT की किताब में इतिहास से छेड़छाड़ के आरोपों पर क्या बोले प्रोफेसर सकलानी? ऐतिहासिक ग्रंथों का दिया हवाला
  9. हादसे में पायलट की गलती बताने वाली रिपोर्ट को AAIB ने किया खारिज, जनता से की ये अपील
  10. क्या बच पाएगी निमिषा प्रिया? भारत सरकार कर रही 'मित्र सरकारों' से संपर्क
  11. Gurugram Land Deal Case: ED ने रॉबर्ट वाड्रा की 43 संपत्तियां की कुर्क, 11 के खिलाफ कैसे आरोपपत्र दाखिल?
  12. गुवाहाटी IED साजिश: NIA ने उल्फा (आई) से जुड़े दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर विस्फोट की थी योजना
  13. पटना में अस्पताल के कमरे में पिस्टल लहराते घुसे 5 शूटर; गोली मारी, CCTV फुटेज आया सामने
  14. 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे PM मोदी, दोनों राज्यों को देंगे हजारों करोड़ की कैसी सौगातें ?
  15. अब सिर्फ दिल्ली की ही महिलाएं कर पाएंगी DTC की बसों में फ्री यात्रा, बाकी को देने होंगे पैसे

Delhi Liquor Policy Case: शराब नीति मामले में ED ने पूछताछ के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को चौथी बार समन भेजा. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने 13 जनवरी को चौथा समन जारी करते हुए उन्हें 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था. बावजूद इसके केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए. वहीं अरविंद केजरीवाल इसी दिन 3 दिनों की गोवा यात्रा पर रवाना होने वाले हैं. जिसको देखकर लगता है कि सीएम केजरीवाल इस बार भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे.

11 जनवरी को गोवा जानें का बनाया था प्लान

CM केजीरीवाल  पिछले तीन समन के बाद भी ED  के सामने पेश नहीं हुए हैं वहीं चौथे समन के बाद उनका कहना है कि ये समन पूरी तरह असंवैधानिक और गैर कानूनी है और मेरे गोवा में राजनीतिक प्रचार में जाने को लेकर बीजेपी अड़चन डाल रही है. ये बीजेपी का मेरे खिलाफ षडयंत्र है... हालांकि इससे पहले 11 जनवरी को सीएम केजरीवाल ने गोवा जानें का प्लान बनाया था. लेकिन आम आदमी पार्टी को ओर से इसकी सफाई में कहा जा रहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर केजरीवाल का दौरा आगे बढ़ाना पड़ा है

केजरीवाल नहीं पहुंचे ईडी मुख्यालय

मालूम हो कि इससे पहले नई शराब नीति मामले में ईडी ने उन्हें 2 नवंबर को समन जारी किया था. जिसमें केजरीवाल को 3 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होने की सूचना थी, ED द्वारा भेजे गए इस तीसरे समन के बाद भी वो पेश नहीं हुए. इसके बाद ईडी (Enforcement Directorate) ने 13 जनवरी को चौथा समन जारी कर 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा, लेकिन केजरीवाल इस तारीख पर भी ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे.  

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: PM मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले जारी की श्रीराम टिकटों पर आधारित 48 पन्नों की पुस्तक

सीएम केजरीवाल का ईडी पर क्या आरोप लगा रहे हैं?

बता दें कि ईडी की ओर से भेजे जा रहे समन को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कानून के मुताबिक जो भी करने की जरूरत होगी वो किया जाएगा.  केजरीवाल ईडी के समन को गैर कानूनी बताते हुए इसे एक राजनीतिक षडयंत्र बता रहे हैं. उनका मानना है कि सरकार (Bharatiya Janata Party) ही ईडी को चला रही है. सरकार के ही दिशा निर्देश पर ईडी केजरीवाल के खिलाफ ये सारी कार्रवाई कर रही है

गौरतलब है कि दिल्ली नई शराब नीति मामले के चलते दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में बंद हैं. माना जा रहा है कि ED के समन के बाद केजरीवाल को भी कानून के शिकंजे में फंसने की आशंका है जिसके चलते वो ED के सामने पेश होने से कतरा रहे हैं

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.  

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X