- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
Assembly Election 2023: New Delhi: Siya Ram: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन पांच राज्यों में मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाला जायेगा. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को वोटिंग होगी. मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होगा. वहीं तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. इन सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं राजनीतिक सलाहकार इन्हे सत्ता का सेमीफाइनल बता रहे हैं हम आपको बताएंगे कि इन राज्यों में होने चुनाव का पूरा शेड्यूल अभी यहां किसकी सरकार है और भी विपक्ष में कौन हैं.
1 राजस्थान विधानसभा चुनाव
राजस्थान विधानसभा में अभी कांग्रेस सत्ता में है और वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं, कांग्रेस यहां पर दोबारा से सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही हैं. साथ ही BJP भी सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है पर अंदरूनी कलह के कारण भाजपा के लिए यह इतना आसान नहीं होगा.
राजस्थान में कब होंगे चुनाव
23 नवंबर को राजस्थान में मतदान होगा
चुनाव के नतीजे कब आएंगे
3 दिसंबर को वोटो की गिनती होगी
बता दे कि राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटे हैं और बहुमत के लिए यहां 101 सीटों की जरूरत होती हैं.
2 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव
मध्य प्रदेश में तीन चरणों में नवंबर में चुनाव होगा. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.
कब होंगे चुनाव
17 नवंबर को चुनाव होंगे
चुनाव के नतीजे कब आएंगे
नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे
मध्य प्रदेश विधानसभा में 200 सीट हैं और यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 116 हैं.
3 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
छत्तीसगढ़ में 2018 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 15 साल सत्ता में काबिज बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाया था. भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी.
कब होंगे चुनाव
7 और 17 नवंबर को चुनाव होंगे चुनाव
नतीजे कब आएंगे
नतीजा 3 दिसंबर को आएंगे.
4.तेलंगाना विधानसभा
तेलंगाना में विधान सभा की 119 सीट है और यह सरकार बनाने के बहुमत का आंकड़ा 60 हैं. तेलंगाना में 2018 में विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) को 88 सीटों पर जीत मिली थी. के. चंद्रशेखर राव ने यहां सरकार बनाई.तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होंगे और वही चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे
5.मिजोरम विधानसभा
मिजोरम में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 10 साल से सत्ता पर बैठे कांग्रेस को हराकर मिजो नेशनल फ्रंट ने सरकार बनाई थी.मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होंगे. वही नतीजा 3 दिसंबर को आएंगे. आपको बता दे मिजोरम विधानसभा में कुल 40 सिम हैं यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत आंकड़ा 21 है.