Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
सदी के महानायक बिग बी का जन्मदिन आज, ये हैं बिग बी के आइकॉनिक डायलॉग्स, लोगों को आज भी हैं जुबानी याद

सदी के महानायक बिग बी का जन्मदिन आज, ये हैं बिग बी के आइकॉनिक डायलॉग्स, लोगों को आज भी हैं जुबानी याद

19 Sep 2024

Bollywood News New Delhi:सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के फैंस आप ही आज काफी खुश है और वह अपने पसंदीदा स्टार का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं आज अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं. देश भर में बिग बी के फैंस केक काटकर अपनी तरह से बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बिग बी ने अपने करियर में बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर मूवी दी हैं.
अमिताभ का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था उनके पिता प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन थे और उनकी माता तेजी बच्चन सोशल एक्टिविस्ट थे. बिग बी ने "साथ हिंदुस्तानी" के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

यह है अमिताभ बच्चन के आईकॉनिक डायलॉग

1 बिग बी ने अपनी शानदार फिल्मों के साथ ही अपने शानदार डायलॉग से खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन उनकी 1973 में आए फिल्म जंजीर का एक डायलॉग आज भी बहुत फेमस है- “यह तुम्हारे बाप का घर नहीं पुलिस स्टेशन है, इसलिए सीधी तरह खड़े रहो” बिग बी के इस डायलॉग को लोग काफी पसंद करते है.

2 1975 में आई फिल्म दीवार के डायलॉग काफी फेमस हुए थे इनमें से एक आज मेरे पास गाड़ी है बंगला है बैंक बैलेंस है तुम्हारे पास क्या है. तुम लोग मुझे वहां ढूंढ रहे हो और मैं तुम्हारा यहां इंतजार कर रहा हूं और मैं आज भी फेके हुए पैसे नहीं उठाता काफी पॉपुलर हुए थे.

3 1976 में आई फिल्म कभी कभी से अमिताभ का डायलॉग " कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता हैं कि ज़िंदगी तेरी जुल्फों कि नर्म छांव मैं गुजरने पाती तो शादाब हो भी सकती थी..!' काफी फेमस हुआ था.

4 बिग बी की डॉन फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी और ये काफी हिट रही थी. इस फिल्म के कईं डायलॉग्स आज भी बेहद फेमस हैं. इनमें 'डॉन का इंतजार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है.' ,'डॉन जख्मी है, तो क्या...? फिर भी डॉन है', और 'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.' आज भी काफी हिट हैं.


5 1981 में बिग बी की फिल्म कालिया का डायलॉग 'हम जहां खड़े होते हैं... लाइन वहीं से शुरू होती है', 'तू आतिश-ए-दोजख से डराता है... वो आग को पी जाते हैं पानी करके... चला दीजिए गोली' काफी पॉपुलर हुआ था।

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X