- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Bollywood News New Delhi:सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के फैंस आप ही आज काफी खुश है और वह अपने पसंदीदा स्टार का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं आज अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं. देश भर में बिग बी के फैंस केक काटकर अपनी तरह से बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बिग बी ने अपने करियर में बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर मूवी दी हैं.
अमिताभ का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था उनके पिता प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन थे और उनकी माता तेजी बच्चन सोशल एक्टिविस्ट थे. बिग बी ने "साथ हिंदुस्तानी" के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
यह है अमिताभ बच्चन के आईकॉनिक डायलॉग
1 बिग बी ने अपनी शानदार फिल्मों के साथ ही अपने शानदार डायलॉग से खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन उनकी 1973 में आए फिल्म जंजीर का एक डायलॉग आज भी बहुत फेमस है- “यह तुम्हारे बाप का घर नहीं पुलिस स्टेशन है, इसलिए सीधी तरह खड़े रहो” बिग बी के इस डायलॉग को लोग काफी पसंद करते है.
2 1975 में आई फिल्म दीवार के डायलॉग काफी फेमस हुए थे इनमें से एक आज मेरे पास गाड़ी है बंगला है बैंक बैलेंस है तुम्हारे पास क्या है. तुम लोग मुझे वहां ढूंढ रहे हो और मैं तुम्हारा यहां इंतजार कर रहा हूं और मैं आज भी फेके हुए पैसे नहीं उठाता काफी पॉपुलर हुए थे.
3 1976 में आई फिल्म कभी कभी से अमिताभ का डायलॉग " कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता हैं कि ज़िंदगी तेरी जुल्फों कि नर्म छांव मैं गुजरने पाती तो शादाब हो भी सकती थी..!' काफी फेमस हुआ था.
4 बिग बी की डॉन फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी और ये काफी हिट रही थी. इस फिल्म के कईं डायलॉग्स आज भी बेहद फेमस हैं. इनमें 'डॉन का इंतजार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है.' ,'डॉन जख्मी है, तो क्या...? फिर भी डॉन है', और 'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.' आज भी काफी हिट हैं.
5 1981 में बिग बी की फिल्म कालिया का डायलॉग 'हम जहां खड़े होते हैं... लाइन वहीं से शुरू होती है', 'तू आतिश-ए-दोजख से डराता है... वो आग को पी जाते हैं पानी करके... चला दीजिए गोली' काफी पॉपुलर हुआ था।