Breaking news
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को चंडीगढ़ जाएंगे, करेंगे आपराधिक कानूनों की समीक्षा महाराष्ट्र: 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधान भवन के सेंट्रल हॉल में होगी BJP विधायकों की बैठक | उम्मीद है कि सदन कल से शुरू होगा, हम सभी इस पर सहमत हैं: TMC सांसद कल्याण बनर्जी | नोएडा एक्सप्रेसवे से बैरिकेडिंग हटाई गई, किसानों के हटने के बाद फिर शुरू हुई वाहनों की आवाजाही | लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बुलाई बैठक | दक्षिण गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़, 56 की मौत | महाराष्ट्र: BJP ने तय किए ऑब्जर्वर, निर्मला सीतारमण-विजय रुपाणी को जिम्मेदारी | महाराष्ट्र: CM चयन को लेकर जारी उठापटक के बीच दिल्ली रवाना अजित पवार | पश्चिम बंगाल विधानसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ TMC का प्रस्ताव पेश | मोदी सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं, उन्हें रोकने के लिए कीलें बिछवा दीं- कांग्रेस | महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे पड़े बीमार, गले में संक्रमण, महायुति नेताओं की बैठक कल के लिए स्थगित | शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन भी बर्बाद, आज भी नहीं हो सकी कार्यवाही | प्रियंका गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से 15 मिनट तक मुलाकात की | राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेटे को किया दोष मुक्त, बताया गलत तरीके से चलाया केस | दिल्ली की हवा में आज हुआ सुधार, लेकिन अभी भी है जहरीली | कुवैत में गल्फ एयर की फ्लाइट में फंसे भारतीय मैनचेस्टर के लिए हुए रवाना | किसानों के प्रवेश की नहीं है इजाजत, सुरक्षा हैं पुख्ता इंतजाम- दिल्ली पुलिस | कैश फॉर जॉब घोटाला मामला, पार्थ चटर्जी की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई | महाराष्ट्र के लिए आज बीजेपी के पर्यवेक्षकों के नाम का होगा ऐलान | दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की याचिका पर ED को जारी किया नोटिस | हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित | किसानों की बात सुनने के लिए तैयार है सरकार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान | संसद में शाम 4 बजे 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखेंगे पीएम मोदी | INDIA ब्लॉक के नेताओं ने की लोकसभा स्पीकर से मुलाकात | श्रीनगर: उबर ने शिकारा बुकिंग के साथ भारत की पहली वॉटर ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू की | नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए चार हजार पुलिसकर्मी तैनात | भोपाल: 17 साल के लड़के ने शूटिंग अकादमी में खुद को मारी गोली, मौत | धार्मिक स्थलों के सर्वे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस के 2 नेता | कर्नाटक में BJP बनाम BJP, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए विधायक यतनाल को नोटिस | तमिलनाडु: तिरुवन्नामलाई में भारी बारिश के बीच मिट्टी धंसी, 7 लोग फंसे, रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम | कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अडानी के मुद्दे पर लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस | IIT कानपुर के छात्रों से बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़- पराली जलाने की समस्या का समाधान खोजें |
Samantha-Naga Chaitanya: कुछ यूं शुरु हुई सामांथा और चैतन्य की प्रेम कहानी, ऐसे आया रिश्तो मे दरार.........

Samantha-Naga Chaitanya: कुछ यूं शुरु हुई सामांथा और चैतन्य की प्रेम कहानी, ऐसे आया रिश्तो मे दरार.........

19 Sep 2024

New Delhi : Siya Ram: आओं सुनाऊं प्यार की कहानी.....जी हां आज हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसका आगाज ऐसा हुआ कि लोगों के लिए मिसाल बन गया वहीं अंजाम ऐसा रहा कि लोगों के जहन में एक पहेली बन कर रह गया. सामांथा रुथ प्रभु किसी पहचान की मोहताज नहीं है वो साउथ की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक है. अगर साउथ की अभिनेत्रियों की बात हो और सामंथा रुथ प्रभु का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता. उन्होंने जितनी शोहरत अपने काम से बटोरी उससे ज्यादा सुर्खियां अपनी मुहब्बत को लेकर बटोरीं.

आज हम बात करने जा रहे है टॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी रह चुकी चैतन्य नागा और सामांथा रुथ प्रभू की. जो लगभग पिछले साल 7 अक्टूबर 2017 के दिन शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. परियो की कहानी जैसी इनकी खूबसूरत लव स्टोरी बमुश्किल 4 साल तक का ही सफर तय कर पायी.

कुछ यूं हुई थीं चैतन्य नागा और सामांथा की पहली मुलाकात

फिल्म इंडंस्ट्री में सामांथा और चैतन्य की जोड़ी टॉलीवुड में सबसे चर्चित जोड़ियों में शूमार मानी जाती थी. दोनों ने जमकर इश्क फरमाया और दुनिया ने इनकी मिसाल दी. दोनों की जोड़ी को न सिर्फ रील लाइफ में पसंद किया जाता था बल्कि रियल लाइफ में भी इस कपल का लोगो के बीच में काफी क्रेज देखने को मिलता था. दरअसल इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2009 के दौरान सुपरहिट फिल्म “ये मैया चेसवे” के सेट पर हुई थी.

यूं चढ़ा इश्क परवान

बिल्कुल फिल्मी स्टाइल की तरह पहली ही मुलाकात में चैतन्य नागा और सामांथा एक दूसरे को दिल दे बैठे. प्यार का रंग और गहराया जब दोनों ने साल 2014 में रीलीज सूर्या फिल्म में एक साथ किया. इसके बाद तो दोनो के मोहब्बत की चर्चाएं आम हो गई. साल 2016 में एक वैकेशन के दौरान चैतन्य ने सामांथा को बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया. इन खास पलों की तस्वीरें सामांथा ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की थी.

ये भी पढ़े Chandramukhi 2: कंगाना रनौत ने खुद की तुलना ज्योतिका से करते हुए कहा, मैं हूं असली चंद्रमुखी

साल 2017 में शादी के पवित्र बंधन में बंधें

सामांथा और चैतन्य की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए दोनों की शादी की चर्चाएं जोरों पर चल रही थी. दोनों ने 29 जनवरी 2017 के दिन सगाई की, वहीं 7 अक्टूबर 2017 के दिन दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. मगर यह खूबसूरत रिश्ता महज 4 साल तक का सफर ही तय कर पाया. 2 अक्टूबर 2021 के दिन दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान करके अपने लाखों चाहनेवाले फैंस का दिल तोड़ दिया. मगर आज तक यह बात सामने नहीं आई है कि इस रिश्ते के टूटने की वजह क्या थी ? फैंस के दिलों में यह सवाल आज भी पहेली एक बनकर रह गया.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X