- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Up Budget 2024: यूपी विधान सभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 2024-25 के लिए बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने कुंभ, स्मार्ट सिटी योजना, गंगा एक्सप्रेस-वे, पशुरोग नियंत्रण कई बड़े ऐलानों का आगाज किया है. वहीं वाराणसी में एनआईएफटी (NIFT) की स्थापना के लिए जमीन खरीदने के लिए 150 करोड़ का बजट पेश किया है. साथ ही समार्ट सिटी योजना तहत 400 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है.
1.79 लाख को रोजगार
दरअसल उत्तर प्रदेश में करीब 124 नए स्टेडियम बनाए गए है. वहीं ग्राम पंचायतों में 53,800 युवक मंगल दल और 51,300 महिला मंगल दल तैयार किए गए हैं. बता दें कि एमएसएमई सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए अब तक 1.79 लाख को रोजगारों की सौगात दी जा चुकी है.
उत्तर प्रदेश विधान सभा में वित्तीय वर्ष (2024-2025) का बजट प्रस्तुतीकरण...@SureshKKhanna https://t.co/mC72jaQGyi
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2024
वहीं एक जनपद एक उत्पाद योजना के चलते 1,92,193 रोजगार दिया गया है. जबकि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तहत 4.08 लाख रोजगार का सृजन किया गया. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 12.15 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है. जिसमें से 4.13 लाख युवाओं को नौकरी दी गई है. बात दें कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 75.24 लाख जनता को रोजगार दिया गया.
पॉवरलूम बुनकरों के लिए खास प्रावधान
हालांकि यूपी सरकार के इस बजट में राज्य के बुनकरों के लिए भी इस बजट में खास प्रवधान किए गए हैं. इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पॉवर लूम बुनकरों को बिजली योजना के लिए फ्लैट रेट पर 400 करोड़ की राशि आवंटित की जा रही है.
महा कुंभ के बड़ी सौगात
बता दें कि वर्ष 2025 में राज्य में कुंभ का आयोजन किया जाएगा. इस महा कुंभ के मद्देनजर रखते हुए 2500 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.