Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
यूपी बजट पेश किए 6 बड़ी सौगात: जानें कुंभ, स्मार्ट सिटी योजना, गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए कितने करोड़ का हुए ऐलान?

यूपी बजट पेश किए 6 बड़ी सौगात: जानें कुंभ, स्मार्ट सिटी योजना, गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए कितने करोड़ का हुए ऐलान?

18 Sep 2024

Up Budget 2024: यूपी विधान सभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 2024-25 के लिए बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने कुंभ, स्मार्ट सिटी योजना, गंगा एक्सप्रेस-वे, पशुरोग नियंत्रण कई बड़े ऐलानों का आगाज किया है. वहीं वाराणसी में एनआईएफटी (NIFT) की स्थापना के लिए जमीन खरीदने के लिए 150 करोड़ का बजट पेश किया है. साथ ही समार्ट सिटी योजना तहत 400 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है.

1.79 लाख को रोजगार

दरअसल उत्तर प्रदेश में करीब 124 नए स्टेडियम बनाए गए है. वहीं ग्राम पंचायतों में 53,800 युवक मंगल दल और 51,300 महिला मंगल दल तैयार किए गए हैं. बता दें कि एमएसएमई सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए अब तक 1.79 लाख को रोजगारों की सौगात दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें-  झारखंड सरकार के 23 सालों में अब तक 11 बार हुए फ्लोर टेस्ट, 3 बार बहुमत साबित नहीं कर सकी सरकार

वहीं एक जनपद एक उत्पाद योजना के चलते 1,92,193 रोजगार दिया गया है. जबकि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तहत 4.08 लाख रोजगार का सृजन किया गया. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 12.15 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है. जिसमें से 4.13 लाख युवाओं को नौकरी दी गई है. बात दें कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 75.24 लाख जनता  को रोजगार दिया गया.

पॉवरलूम बुनकरों के लिए खास प्रावधान

हालांकि यूपी सरकार के इस बजट में राज्य के बुनकरों के लिए भी इस बजट में खास प्रवधान किए गए हैं. इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पॉवर लूम बुनकरों को बिजली योजना के लिए फ्लैट रेट पर 400 करोड़ की राशि आवंटित की जा रही है.

महा कुंभ के बड़ी सौगात

बता दें कि वर्ष 2025 में राज्य में कुंभ का आयोजन किया जाएगा. इस महा कुंभ के मद्देनजर रखते हुए  2500 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट. 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X