- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
जापानी कंपनी Yamaha हमेशा से ही अपने शानदार डिजाइन, लुक और दमदार इंजन के साथ सुर्खियों में बनी रहती है. वहीं यामाहा की तरफ से एक ताजा खबर भी सामने आ रही है. जिसमें यामाहा ने अपने नई मोटरसाइकिल से टू-वीलर वाहन की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. इतना ही नहीं यामाहा ने अपने इस नए मॉडल कॉन्सेप्ट के जरिए मशीन और इंसान के बीच एक पार्टनर जैसा बॉन्ड को विकसित करने का फैसला लिया है.
बिना हैंडल की है यामाहा की Motoroid 2
मतलब अगर आपसे ये कहा जाए कि आपको ऐसी बाइक को चलाना है जिसमें कोई हैंडल ही न हो तो आपको कैसा लगेगा, हो सकता है ये बात सुनने में आपको मजाकिया लगे. लेकिन नहीं अब आने वाले वक्त में ये कोई मजाक नहीं होगा. ऐसी ही एक बाइक को लांच करने का खुमार यामाहा पर चढ़ा है. इतना ही नहीं Yamaha ने अपने इस कॉन्सेप्ट बाइक को नाम भी दे दिया है. जिसका नाम है Motoroid 2, इस बाइक में ऐसी बहुत सी खूबियां हैं जो आपको बेहद पसंद आएगी. तो आईये जानते हैं इस बाइक में क्या है ऐसा खास?
क्या है कंपनी का दावा?
वहीं यामाहा ने इस कॉन्सेप्ट के लिए कई बडे दावे किए हैं जिसमें कहा गया है कि यामाहा का ये मॉडल अपने मालिक के आदेशों का पालन करेगा, जिससे बाइक और राइडर के बीच संबंध जुडा रहेगा मतलब साफ है इस बाइक को चलाने के लिए मशीन और इंसान एक पार्टनर की तरह एक दूसरे से जुड़े रहेंगे. साल 2017 में भी यामाहा ने MOTOROiD के फर्स्ट जेनरेशन को दुनिया के सामने पेश किया था जिसकी काफी तारीफ हुई थी.
यह भी पढ़ें-Tata Nano EV: इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही Nano, 300km होगी रेंज! कितनी होगी कीमत?
यामाहा ने किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल
कंपनी ने इस बाइक में एटिट्यूट सेंसिंग के लिए एक्टिव मास सेंटर कंट्रोल सिस्टम लगाए हैं. यानि ये बाइक अपने मालिक की कमाड पर तो काम करेगी ही उसके साथ-साथ ये बाइक अपने मालिक का चेहरा और चाल-ढाल भी पहचानेगी. वहीं इसमें इमेज रिग्नाइजेशन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी इस्तेमाल किया गया है. जो इसे टु विलर की दुनिया में सबसे अलग बनाता है.
कब तक होगा इस बाइक का प्रोडक्शन
दरअसल कपंनी ने अभी अपने इस नए मॉडल (Yamaha Motoroid 2) को सिर्फ कॉन्सेप्ट के तौर पर ही पेश किया है. कपंनी का दावा है कि जल्दी ही इस कॉन्सेप्ट को और भी ज्यादा बहतर और प्रभावी अंदाज से पेश किया जाएगा. हालांकि इस बाइक का प्रोडक्शन तक किया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने अभी साझा नहीं की हैं. तो ऐसे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन इस कॉन्सेप्ट के मद्देनजर यामहा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में शानदार कोशिश की है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.