Breaking news
यूक्रेन पर रूस ने गिराई खतरनाक ICBM मिसाइलें | वक्फ पर बनी JPC की आज आखिरी बैठक, सदस्यों को सुझाव जमा कराने को कहा गया | UP उपचुनाव: मुस्लिमों को रोका गया..सपा की मांग-3 सीटों (मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ )पर फिर हो चुनाव--राम गोपाल यादव हम यूपी में भी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को करेंगे टैक्स फ्री, बोले सीएम योगी | अडानी मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, बोलीं- आपको बेची महंगी बिजली | 2.5 करोड़ निवेशकों को आज हुआ नुकसान, अडानी मामले पर बोले संबित पात्रा | राहुल का स्ट्रक्चर भारत के बाजार पर आघात: संबित पात्रा | अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
इशारों पर चलेगी, अपने मालिक को पहचानेगी,  Yamaha की ये 'बिना हैंडल' वाली बाइक! जानें इस बाइक की सभी खास बातें

इशारों पर चलेगी, अपने मालिक को पहचानेगी, Yamaha की ये 'बिना हैंडल' वाली बाइक! जानें इस बाइक की सभी खास बातें

18 Sep 2024

जापानी कंपनी Yamaha  हमेशा से ही अपने शानदार डिजाइन, लुक और दमदार इंजन के साथ सुर्खियों में बनी रहती है. वहीं यामाहा की तरफ से एक ताजा खबर भी सामने आ रही है. जिसमें यामाहा ने अपने नई मोटरसाइकिल से टू-वीलर वाहन की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. इतना ही नहीं यामाहा ने अपने इस नए मॉडल कॉन्सेप्ट के जरिए मशीन और इंसान के बीच एक पार्टनर जैसा बॉन्ड को विकसित करने का फैसला लिया है.

बिना हैंडल की है यामाहा की Motoroid 2

मतलब अगर आपसे ये कहा जाए कि आपको ऐसी बाइक को चलाना है जिसमें कोई हैंडल ही न हो तो आपको कैसा लगेगा, हो सकता है ये बात सुनने में आपको मजाकिया लगे. लेकिन नहीं अब आने वाले वक्त में ये कोई मजाक नहीं होगा. ऐसी ही एक बाइक को लांच करने का खुमार यामाहा पर चढ़ा है. इतना ही नहीं Yamaha ने अपने इस कॉन्सेप्ट बाइक को नाम भी दे दिया है. जिसका नाम है Motoroid 2, इस बाइक में ऐसी बहुत सी खूबियां हैं जो आपको बेहद पसंद आएगी. तो आईये जानते हैं इस बाइक में क्या है ऐसा खास?

क्या है कंपनी का दावा?

वहीं यामाहा ने इस कॉन्सेप्ट के लिए कई बडे दावे किए हैं जिसमें कहा गया है कि यामाहा का ये मॉडल अपने मालिक के आदेशों का पालन करेगा, जिससे बाइक और राइडर के बीच संबंध जुडा रहेगा मतलब साफ है इस बाइक को चलाने के लिए मशीन और इंसान एक पार्टनर की तरह एक दूसरे से जुड़े रहेंगे. साल 2017 में भी यामाहा ने MOTOROiD के फर्स्ट जेनरेशन को दुनिया के सामने पेश किया था जिसकी काफी तारीफ हुई थी.

यह भी पढ़ें-Tata Nano EV: इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही Nano, 300km होगी रेंज! कितनी होगी कीमत?

यामाहा ने किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल 

कंपनी ने इस बाइक में एटिट्यूट सेंसिंग के लिए एक्टिव मास सेंटर कंट्रोल सिस्टम लगाए हैं. यानि ये बाइक अपने मालिक की कमाड पर तो काम करेगी ही उसके साथ-साथ ये बाइक अपने मालिक का चेहरा और चाल-ढाल भी पहचानेगी. वहीं इसमें इमेज रिग्नाइजेशन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी इस्तेमाल किया गया है. जो इसे टु विलर की दुनिया में सबसे अलग बनाता है.

कब तक होगा इस बाइक का प्रोडक्शन

दरअसल कपंनी ने अभी अपने इस नए मॉडल (Yamaha Motoroid 2) को सिर्फ कॉन्सेप्ट के तौर पर ही पेश किया है. कपंनी का दावा है कि जल्दी ही इस कॉन्सेप्ट को और भी ज्यादा बहतर और प्रभावी अंदाज से पेश किया जाएगा. हालांकि इस बाइक का प्रोडक्शन तक किया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने अभी साझा नहीं की हैं. तो ऐसे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन इस कॉन्सेप्ट के मद्देनजर यामहा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में शानदार कोशिश की है.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट. 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X