.jpg)
Tata Nano EV : हाल ही में हुए एक समारोह के दौरान रतन टाटा रेट्रो फिटेड नैनो इलेक्ट्रिरक कार लेकर पहुंचे. दरअसल रेट्रो फिटेड नैनो इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल वेरिएंट का इलेक्ट्रिक वर्जन है. जिसको इलेक्ट्रॉ EV स्टार्टअप पर तैयार किया गया है. अब रेट्रो फिटेड नैनो को देखने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही भारत में Tata Nano का इलेक्ट्रिक अवतार देखने को मिल सकता हैं. इस इलेक्ट्रिक कार को मार्किट में लाने के लिए टाटा ने पूरी तैयारी कर ली है. आइये जानते है क्या खास है इस रेट्रोफिटेड इलेक्ट्रिक कार के बारे में…
Tata Nano EV: 300KM की होगी रेंज
ताजा आंकडो मे सामने आया है कि इस इलेक्ट्रिक नैनो कार में 624 सीसी का इंजन लगाया गया है जो देखने मे हूबहू पेट्रोल मोटर जैसा दिखाई देता है. इस शानदार इंजन के साथ ही इसे 72V पावरट्रेन सुपर पॉलिमर लीथियम आयन की बैटरी से लैस किया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह करीब 300KM का सफर तय करेगी. वहीं इसका मुकाबला सस्ती इलेक्ट्रिक कारों से होगा. पावरफुल बैटरी के साथ इस कार को 0 से 60 किमी की स्पीड पकड़ने में महज 10 सेकंड का वक्त ही लगेगा. हालांकि इस वर्जन में पॉवरट्रेन अपग्रेड के अलावा कोई और खास बदलाव देखने को नही मिलेगा.
सर्टिफिकेट के साथ रेट्रोफिटेड नैनो
गौरतलब है कि इस समय कंपनी का सबसे ज्यादा फोकस रेट्रोफेटिंग सर्विस बहतर करने पर है. क्योंकि इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बीते वर्ष 2022 में बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में से 25 फीसदी में इलेक्ट्रा EV पॉवरटेन थी. वही उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही मार्केट में नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Amazon Sale दे रहा है आकर्षक ऑफर, छूट देख माथा पकड़ लेंगे
Tata Nano EV: क्या है कीमत?
हालांकि टाटा मोटर्स ने अभी तक Nano EV के मुताबिक कोई भी जानकारी साझा नही की है. लॉन्च किए जानें के बाद इसकी टक्कर एमजी कॉमेट ईवी से होगी. 26 अप्रैल को लॉन्च हुई कॉमेट ईवी की शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू की गई थी. ऐसे में इसकी किमत के बारे में अभी कुछ भी नही कहा जा सकता. अब देखना ये है कि कंपनी इसे कब तक और कितनी कीमत में बाजार में उतारती हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.