- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Reliance Industrie : आज रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने बेहतरीन दौर से गुजर रही है. कंपनी का शेयर रिकॉर्ड लेवल भी आसमान छु रहा है. लेकिन इस बीच रिलायंस दुनिया से एक ओर खबर निकल कर सामने आई है. जिसमें अंबानी अपनी एक कंपनी को बेचने जा रहे हैं. इतना ही नहीं इस कंपनी की डील भी फाइनल हो चुकी है. देखने वाली ये भी है कि जिस कंपनी को अंबानी बेचने जा रहे है वो कंपनी उन्होने अक्टूबर 2021 में ही खरीदी थी. हालांकि उस वक्त उन्होंने इस इस कंपनी को 771 मिलियन डॉलर में खरीदा था. अब ताज्जुब वाली बात ये है कि जब कंपनी को बेचने की बात आई तो अंबानी 221 मिलियन डॉलर में ही इस कंपनी को बेचने का ऐलान कर रहे हैं. अब आपको बताते है कि मुकेश अंबानी आखिर ये कंपनी किसको बेच रहे हैं.
इस कंपनी को बेचने का हुआ ऐलान
हालांकि सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी कंपनी (Unit REC Solar Norway AS) को लगभग 2.2 करोड़ डॉलर में एल्केम एएसए को बेच रही है. दरअसल आरईसी नॉर्वे, आरईसी सोलर होल्डिंग्स की पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट है. यह कंपनी पॉलीसिलिकॉन का उत्पादन करती है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस कंपनी को अक्टूबर, 2021 में 77.1 करोड़ डॉलर की लागत से इसको खरीदा था.
रिलायंस इंडस्ट्री ने दी शेयर बाजार को जानकारी
शेयर बाजार को जानकारी देते हुए रिलायंस इंडस्ट्री ने कहा कि कि उसने 14 जनवरी, 2024 को अपने 100 प्रतिशत शेयरों की बिक्री करने वाली कंपनी को एल्केम एएसए के साथ 2.2 करोड़ डॉलर का एक शेयर का समझौता कर लिया है. आरआईएल (Reliance Industries Limited) ने बताया कि यह लेनदेन कुछ शर्तों पर किया गया है. वहीं ये डील अप्रैल, 2024 तक पूरी हो जाएगी.
शेयरों में जोरदार तेजी पर रिलायंस
बता दें कि सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शानदार रफ्तार देखने को मिली है, बीएसई (Bombay Stock Exchange) के मुताबिक कंपनी के शेयर सोमवार को 1.73 फीसदी तेजी से 2787.50 रुपए पर गया. वहीं कंपनी का शेयर 2792.65 रुपए पहुंच गया. वहीं कंपनी का मार्केट कैप की बात करें तो करीब 32 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था. जिसके चलते अब कंपनी का मार्केट कैप 18,85,934.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.