Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
Reliance Industrie: मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, बेचने जा रहे हैं ये कंपनी, जानें कितने रुपए में फिक्स हुई डील?

Reliance Industrie: मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, बेचने जा रहे हैं ये कंपनी, जानें कितने रुपए में फिक्स हुई डील?

18 Sep 2024

Reliance Industrie :  आज रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने बेहतरीन दौर से गुजर रही है. कंपनी का शेयर रिकॉर्ड लेवल भी आसमान छु रहा है. लेकिन इस बीच रिलायंस दुनिया से एक ओर खबर निकल कर सामने आई है. जिसमें अंबानी अपनी एक कंपनी को बेचने जा रहे हैं. इतना ही नहीं इस कंपनी की डील भी फाइनल हो चुकी है. देखने वाली ये भी है कि जिस कंपनी को अंबानी बेचने जा रहे है वो कंपनी उन्होने अक्टूबर 2021 में ही खरीदी थी. हालांकि उस वक्त उन्होंने इस इस कंपनी को 771 मिलियन डॉलर में खरीदा था. अब ताज्जुब वाली बात ये है कि जब कंपनी को बेचने की बात आई तो अंबानी 221 मिलियन डॉलर में ही इस कंपनी को बेचने का ऐलान कर रहे हैं. अब आपको बताते है कि मुकेश अंबानी आखिर ये कंपनी किसको बेच रहे हैं.

इस कंपनी को बेचने का हुआ ऐलान

हालांकि सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी कंपनी (Unit REC Solar Norway AS) को लगभग 2.2 करोड़ डॉलर में एल्केम एएसए को बेच रही है. दरअसल आरईसी नॉर्वे, आरईसी सोलर होल्डिंग्स की पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट है. यह कंपनी पॉलीसिलिकॉन का उत्पादन  करती है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस कंपनी को अक्टूबर, 2021 में 77.1 करोड़ डॉलर की लागत से इसको खरीदा था.

यह भी पढ़ें- दुनिया को सिखाते हैं अमीर बनने के गुर, खुद डूबे करोड़ों के कर्ज में, जानें कौन है ये शख्स

रिलायंस इंडस्ट्री ने दी शेयर बाजार को जानकारी

शेयर बाजार को जानकारी देते हुए रिलायंस इंडस्ट्री ने कहा कि कि उसने 14 जनवरी, 2024 को अपने 100 प्रतिशत शेयरों की बिक्री करने वाली कंपनी को एल्केम एएसए के साथ 2.2 करोड़ डॉलर का एक शेयर का समझौता कर लिया है. आरआईएल (Reliance Industries Limited) ने बताया कि यह लेनदेन कुछ शर्तों पर किया गया है. वहीं ये डील अप्रैल, 2024 तक पूरी हो जाएगी.

शेयरों में जोरदार तेजी पर रिलायंस

बता दें कि सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शानदार रफ्तार देखने को मिली है, बीएसई (Bombay Stock Exchange) के मुताबिक कंपनी के शेयर सोमवार को 1.73 फीसदी तेजी से 2787.50 रुपए पर गया. वहीं कंपनी का शेयर 2792.65 रुपए पहुंच गया. वहीं कंपनी का मार्केट कैप की बात करें तो करीब 32 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था. जिसके चलते अब कंपनी का मार्केट कैप 18,85,934.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X