दुनिया को सिखाते हैं अमीर बनने के गुर, खुद डूबे करोड़ों के कर्ज में, जानें कौन है ये शख्स

रॉबर्ट कियोसाकी दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले लेखकों में से एक हैं और उनकी किताब ‘रिच डैड, पुअर डैड’ काफी चर्चित है. बता दे कि बेस्ट सेलिंग किताब के लेखक अक्सर पर्सनल फाइनेंस को लेकर लोगों को नसीहत देते रहते हैं

15 January 2024

और पढ़े

  1. अमेजन में फिर छंटनी का दौर: 30,000 कर्मचारियों की नौकरी पर लटका खतरा
  2. Gold Silver Price: सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, कल और सस्ता होगा सोना!
  3. Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, निवेशकों को झटका, देखें लेटेस्ट रेट
  4. iPhone 16 सीरीज पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, Flipkart BBD सेल में जबरदस्त ऑफर
  5. नवरात्रि से पहले सस्ती होंगी कारें! जीएसटी में बदलाव से बलेनो-डिजायर पर 80 हजार तक की बचत
  6. मुंबई से दिल्ली से तक iPhone 17 का क्रेज, रात 12 बजे मॉल के बाहर दिखे दीवाने
  7. Gold Price Alert: अभी ना करें सोना की खरीदी... एक्सपर्ट्स ने लगाया भारी गिरावट का अनुमान, कब खरीदना होगा फायदेमंद
  8. मदर डेयरी का बड़ा ऐलान: दूध ₹2 सस्ता, पनीर-घी-मक्खन और आइसक्रीम के दाम भी घटे
  9. अब बिना आधार नहीं मिलेगा ट्रेन टिकट, रेलवे ने बदले नियम – जानिए डिटेल्स
  10. ITR Filing Date: आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ी, क्यों जरूरी है समय पर ITR फाइल करना?
  11. ITR Filing 2025: आखिरी दिन पोर्टल क्रैश, डेडलाइन बढ़ने की संभावना बेहद कम
  12. आईटीआर दाखिल करने की नई डेडलाइन और जुर्माने के नियम
  13. iPhone 17 आ रहा है दिल चुराने! जानें प्री-बुकिंग और सेल कब से होगी शुरू?
  14. GST काउंसिल बैठक: टैक्स स्लैब में बदलाव से आपके बजट में हो सकती है भारी बचत!
  15. IRCTC पर अब तत्काल टिकट बुकिंग में नहीं हो पाएगी जालसाजी! रेलवे लाया नया ऑथेंटिकेशन सिस्टम

जो पुरी दुनिया को अमीर बनने का पाठ पढ़ाते है. जो दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाली बुक्स् के लेखको मे गिने जाते हैं. जी हां ये फेमस राईटर ओर कोई नहीं बल्की रॉबर्ट कियोसाकी हैं. दुनियाभर में मशहूर और बेस्टसेलर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के बारे में बहुत सारे लोगों ने सुन रखा होगा इस किताब के बारे में आमतौर पर ये कहा जाता है कि अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस किताब को पढ़ना चाहिए. लेकिन आपको जानकार ताज्जुब होगा कि इस किताब के लेखक और अमेरिकन बिजनेसमैन ने हाल ही में ये कहा कि उन पर 1 अरब डॉलर से अधिक का कर्ज है. लेकिन उससे भी ज्यादा हैरानी इस बात की है कि कियोसाकी का दावा है कि यह उनकी समस्या नहीं है...जी हां.. तो चलिये आपको बताते है कि आखिर ये पुरा मामला क्या है?

दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले लेखकों, रॉबर्ट कियोसाकी

दरअसल रॉबर्ट कियोसाकी दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले लेखकों में से एक हैं. और उनकी किताब ‘रिच डैड, पुअर डैड’ काफी चर्चित है. बता दे कि बेस्ट सेलिंग किताब के लेखक अक्सर पर्सनल फाइनेंस को लेकर लोगों को नसीहत देते रहते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है. जी हां कियोसाकी ने बताया कि उनके ऊपर एक बिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्ज है. जिसकी जानकारी उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरीये दी है. कियोसाकी ने स्वीकार किया कि उन पर 1.2 बिलियन डॉलर का कर्ज है.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में दिया यह फैसला, “देश की अदालत पर मुझे पूरा विश्वास है और हमेशा रहेगा.”- गौतम अडानी

कर्ज को लेकर रॉबर्ट कियोसाकी का नजरिया

बता दें कियोसाकी अक्सर अपने कर्ज को लेकर सार्वजनिक बातें करते रहते हैं. कर्ज को लेकर कियोसाकी का नजरिया आम समझ से बिलकुल उलट है. कियोसाकी का मानना है कि उन्हें कर्ज से एसेट बनाने में मदद मिलती है. वह कहते हैं- मेरे ऊपर 1.2 बिलियन डॉलर का कर्ज है. अगर मैं बर्बाद होता हूं तो बैंक बर्बाद होंगे. ये मेरी समस्या नहीं है. कियोसाकी के अनुसार, उन्होंने एसेट खरीदने में कर्ज के पैसों का इस्तेमाल किया है. उनका कहना है कि वे कैश में सेविंग करने के बजाय अपनी कमाई को सोना-चांदी में कंवर्ट करते हैं. और वहीं कर्ज लेकर एसेट बनाते हैं. जिसके चलते उनके ऊपर इतना कर्ज जमा हो गया....

रॉबर्ट कियोसाकी अपने कर्ज को बताते हैं गुड डेट

दरअसल रिच डैड, पुअर डैड के लेखक अपने ऊपर जमा कर्ज को अच्छा कर्ज यानी गुड डेट बताते हैं. पर्सनल फाइनेंस की दुनिया में कर्ज को दो कैटेगरी मे बांटा गया है. गुड डेट और बैड डेट अगर कर्ज लेकर उसे कोई इस तरह से इन्वेस्ट करें कि उसे जिससे उससे मुनाफा हो तो उसे गुड डेट कहा जाता है...और कियोसाकी का यही मानना है कि उन्होंने भी कर्ज लेकर उसे वेल्थ क्रिएट करने वाली संपत्तियों जैसे रियल एस्टेट आदि में इन्वेस्ट किया है. उनकी मौजूदा नेटवर्थ 100 मिलियन डॉलर के आस-पास है.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in