
जो पुरी दुनिया को अमीर बनने का पाठ पढ़ाते है. जो दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाली बुक्स् के लेखको मे गिने जाते हैं. जी हां ये फेमस राईटर ओर कोई नहीं बल्की रॉबर्ट कियोसाकी हैं. दुनियाभर में मशहूर और बेस्टसेलर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के बारे में बहुत सारे लोगों ने सुन रखा होगा इस किताब के बारे में आमतौर पर ये कहा जाता है कि अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस किताब को पढ़ना चाहिए. लेकिन आपको जानकार ताज्जुब होगा कि इस किताब के लेखक और अमेरिकन बिजनेसमैन ने हाल ही में ये कहा कि उन पर 1 अरब डॉलर से अधिक का कर्ज है. लेकिन उससे भी ज्यादा हैरानी इस बात की है कि कियोसाकी का दावा है कि यह उनकी समस्या नहीं है...जी हां.. तो चलिये आपको बताते है कि आखिर ये पुरा मामला क्या है?
दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले लेखकों, रॉबर्ट कियोसाकी
दरअसल रॉबर्ट कियोसाकी दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले लेखकों में से एक हैं. और उनकी किताब ‘रिच डैड, पुअर डैड’ काफी चर्चित है. बता दे कि बेस्ट सेलिंग किताब के लेखक अक्सर पर्सनल फाइनेंस को लेकर लोगों को नसीहत देते रहते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है. जी हां कियोसाकी ने बताया कि उनके ऊपर एक बिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्ज है. जिसकी जानकारी उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरीये दी है. कियोसाकी ने स्वीकार किया कि उन पर 1.2 बिलियन डॉलर का कर्ज है.
कर्ज को लेकर रॉबर्ट कियोसाकी का नजरिया
बता दें कियोसाकी अक्सर अपने कर्ज को लेकर सार्वजनिक बातें करते रहते हैं. कर्ज को लेकर कियोसाकी का नजरिया आम समझ से बिलकुल उलट है. कियोसाकी का मानना है कि उन्हें कर्ज से एसेट बनाने में मदद मिलती है. वह कहते हैं- मेरे ऊपर 1.2 बिलियन डॉलर का कर्ज है. अगर मैं बर्बाद होता हूं तो बैंक बर्बाद होंगे. ये मेरी समस्या नहीं है. कियोसाकी के अनुसार, उन्होंने एसेट खरीदने में कर्ज के पैसों का इस्तेमाल किया है. उनका कहना है कि वे कैश में सेविंग करने के बजाय अपनी कमाई को सोना-चांदी में कंवर्ट करते हैं. और वहीं कर्ज लेकर एसेट बनाते हैं. जिसके चलते उनके ऊपर इतना कर्ज जमा हो गया....
रॉबर्ट कियोसाकी अपने कर्ज को बताते हैं गुड डेट
दरअसल रिच डैड, पुअर डैड के लेखक अपने ऊपर जमा कर्ज को अच्छा कर्ज यानी गुड डेट बताते हैं. पर्सनल फाइनेंस की दुनिया में कर्ज को दो कैटेगरी मे बांटा गया है. गुड डेट और बैड डेट अगर कर्ज लेकर उसे कोई इस तरह से इन्वेस्ट करें कि उसे जिससे उससे मुनाफा हो तो उसे गुड डेट कहा जाता है...और कियोसाकी का यही मानना है कि उन्होंने भी कर्ज लेकर उसे वेल्थ क्रिएट करने वाली संपत्तियों जैसे रियल एस्टेट आदि में इन्वेस्ट किया है. उनकी मौजूदा नेटवर्थ 100 मिलियन डॉलर के आस-पास है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)