- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
यूपी के गाजियाबाद और नोएडा के रहवासियों को आने वाले समय में बड़ी राहत मिलने वाली है. अगर आप भी यूपी के गाजियाबाद या नोएडा के रहने वाले हैं तो ये खबर आप के लिए सुकून भरी हो सकती है. दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट और परी चोक होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक रैपिड रेल कनेक्टिविटी की शुरूआत हो चुकी है. वहीं अब रैपिड रेल का रूट तय करने के लिए सर्वे टीम ने पिलर लगाने और स्टेशनों की जगह से मिट्टी की जांच की है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के जेवर में एयरपोर्ट बनाया गया है. अब इस एयरपोर्ट को नमो भारत ट्रेने से जोड़ने की तैयारी की जा रही है.
एक ही ट्रैक पर चलेगी रैपिड रेल और मेट्रो
जेवर एयरपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी बनाने के लिए सीएम योगी ने दिसंबर में बैठक की थी. जिसमें गाजियाबाद के रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम से परी चौक, ग्रेटर नोएड होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल और मेट्रो चलाने का फैसला किया गया था. देखने वाली बात ये है कि इस एक रूट पर रैपिड रेल और मेट्रो दोनों को एक ही ट्रैक पर चलाए जानें की योजना बनाई गई है.
2031 में पूरा होगा पहला चरण
एनसीआरटीसी (National Capital Region Transport Corporation) की एक रिपोर्ट की मानें तो यह 72.2 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर होगा जिसमें करीब 12 स्टेशन बनाए जाएगे. स्टेशनों के इस रूट में परी चौक पर एक्वा लाइन के साथ रैपिड रेल को मिलाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में गाजियाबाद और सेक्टर इकोटेक-5 के बीच 37.15 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर तैयार किया जाएगा. यह योजना के मुताबिक साल 2031 तक कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा.
2041 में होगा दूसरा चरण
बता दें कि इस प्रोजेक्ट का दूसरे चरण में सेक्टर ईकोटेक-6 से एयरपोर्ट तक 35.11 किलोमीटर का कॉरिडोर को बनाकर तैयार किया जाएगा. जिसका पूरा काम करीब साल 2041 तक पूरा होगा. इन दोनों चरण में से पहले चरण में 9798 करोड़ रुपये का लागत खर्च की जाएगी. वहीं दूसरे चरण में 6391 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हालांकि योजना में 20 फीसदी की लागत केंद्र सरकार देगी. दूसरी ओर 50 फीसदी की लागत का खर्च राज्य सरकार का जिम्मा है. और बची हुई लागत यीडा तथा ग्रेनो अथॉरिटी लगाएगी.
ये हैं प्रस्तावित स्टेशन
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.