- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Greater Noida: दादरी बाईपास पर घने कोहरे के चलते आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें करीब 10 वाहन आपस में टकरा गए. हादसा सुबह तकरीबन 9 बजे के आसपास हुआ. जिसमें सबसे पहले आईशर कैंटर एक ट्रक से टकराया जिसके चलते कई गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकराती चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य शुरू किया.
घने कोहरे के चलते हुआ हादसा
इस सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर लम्बा जाम लग गया, जिसे खुलवाने के के लिए जेसीबी, क्रेन हाइड्रा की इस्तेमाल किया गया. बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी देखने को मिला है जिसमें साफ नजर आ रहा था कि घने कोहरे के चलते एक-एक कर सभी गाड़ियां आपस में टकराने लगी.
डीसीपी आशोक कुमार ने दी जानकारी
हादसे के दौरान ड्यूटी पर तैनात डीसीपी आशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे मे कैलाश प्रशांत, अपूर्व परमार, केशव, और मोहन नाम के शख्स गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें दादरी पुलिस ने इलाज के लिए फौरन ही अस्पाताल में भर्ती कराया है. वहीं अस्पताल में भर्ती मोहन की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने गाड़ियों को रोड से हटाने के लिए क्रेन बुलाई जिसके बाद ही लोगों को जाम से राहत मिली. वहीं घने कोहरे के चलते पुलिस ने लोगों को सावधानी से गाड़ियां चलाने की सलाह दे रही है.
गौरतलब है कि इस समय पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का दौर है और घने कोहरे की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो देखने को मिल रही है. तो ऐसे में कई सारे सड़क हादसों की खबर लगातार सुनने को मिल रही है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.