- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सोमवार (29 जनवरी) को ईडी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पटना में स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 1 घंटे तक लालूप्रसाद यादव से पूछताछ की. इस दौरान ED ने उनसे 70 सवाल पूछे. वहीं अब लालू यादव के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय आज पूछताछ करेगा. तेजस्वी यादव आज (30 जनवरी) ईडी दफ्तर पहुंचेंगे. जहां उनसे ईडी नौकरी के बदले जमीन मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी.
कार्यकर्तांओं ने किया था प्रदर्शन
बता दें कि ईडी ने तेजस्वी यादव को बीते 19 जनवरी को समन भेजा था जिसमें उन्हें 30 जनवरी को पटना स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था. वहीं लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर आरजेडी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
आरजेडी ने शेयर किया वीडियो
ED की पूछताछ के बाद लालू प्रसाद यादव का ईडी दफ्तर से निकलते हुए एक वीडियो आरजेडी ने सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इसमे लिखा गया है कि ‘जिस तरह से वृत्रासुर के वध के लिए देवराज इंद्र का वज्र दधीचि की हड्डियों से बना था, वैसे ही आरजेडी कार्यकर्ताओं का चट्टानी दृढ़ संकल्प लालू प्रसाद यादव की बीजेपी-आरएसएस के आगे न झुकने का है. उसी से प्रेरणा पाकर ये दृढ़ संकल्प जन्मा है. पलटी मारना और झुकना लालूवादियों के डीएनए में नहीं है.
यह भी पढ़ें- देश के 2 ऐसे वित्त मंत्री जो नहीं कर पाए बजट पेश, जिसकी वजह रही ये! जानें पूरा मामला
मीसा भारती ने कहीं ये बातें
हालांकि लालू प्रसाद यादव से पूछताछ के मामले को लेकर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा कि “वह (लालू प्रसाद) खुद नहीं खा सकते हैं, उन्हें खिलाना पड़ता है. हमें नहीं पता कि उन्होंने कुछ खाया होगा या नहीं. यहां कोई कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है. चुनाव पास आ गए हैं. जिसके चलते पीएम मोदी डरे हुए हैं. मेरे पिता को ये सरकार गिरफ्तार करवा सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या फायदा मिलेगा?
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.