- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
शादी चाहे लव मैरेज हो या अरेंज मैरेज उसे निभाने के लिए आपको बहुत कुछ करना पड़ता है। यह एक ऐसा रिश्ता होता है जिसकी नींव ही प्यार और विश्वास पर टिकी होती है। शादी के बाद दोनों के जीवन में कई तरह के बदलाव आते हैं। दो अंजान लोग एक साथ जुड़ते हैं। जब दो लोगों का रिश्ता एक हो जाता है तब प्यार और नोक - झोंक दोनों होती है। ऐसे में रिश्ते को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए तालमेल होना जरूरी है। ऐसे में दोनों पार्टनर्स के लिए ये जरूरी हो जाता है कि वे अपनी इस शादीशुदा जिंदगी को ठीक ढंग से चलाए। लेकिन कई बार देखा जाता है कि शादी होने के कुछ समय बाद ही लोगों के वैवाहिक जीवन में अनबन होना शुरू हो जाती हैं। अक्सर देखा जाता है कि कपल्स लोगों से पूछते हैं कि सक्सेफुल शादी का राज क्या है? असल में राज दोनों की कोशिशें और आदते हैं जो प्यार को कभी कम नहीं होने देती हैं। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जो आपको एक खुशहाल वैवाहिक जीवन बिताने में मदद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, जानें कैसे रखें दिल का ख्याल?
नेश से दूरी जरुरी
नशा किसी भी रिश्ते को बरबाद कर सकता है। यह घरों में लड़ाई-झगड़े का सबसे बड़ा कारण होता है। यह पति-पत्नी के रिश्ते में दरार ला देता है और रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो जाता है। ऐसे में एक खुशहाल कपल रहने के लिए इन आदतों से दूर रहना चाहिए। जिससे उनका रिश्ता बेहतर और सफल ढंग से चल सके।
पार्टनर संग समय बिताएं
अक्सर पार्टनर्स की आपस में इस बात को लेकर बेहश हो जाती है कि उनका पार्टनर उनको समय ही नहीं देता है। साथ ही रोमांटिक पल नहीं बिताता है आदि। हो सकता है कि आप अपने काम की वजह से व्यस्त हों, लेकिन आपका ये फर्ज बनता है कि आपको अपने पार्टनर को भी समय देना चाहिए। इसलिए आपको इसके लिए समय निकालना चाहिए।
एक-दूसरे का ख्याल रखें
एक अच्छे जीवनसाथी की सबसे बड़ी पहचान होती है जो साथी का ध्यान रखता है। जो कपल एक-दूसरे का हमेशा ख्याल रखते हैं वह एक दूसरे से कभी अलग नहीं होते हैं। अगर आपके पार्टनर आपको कॉल करके आपका हाल चाल लेते रहते हैं और बिना कुछ कहें ही आपकी परेशानी समझ लेते हैं। तो यह सफल शादीशुदा जिंदगी की निशानी है।
एकदूसरे को सम्मान देना
सम्मान किसी भी रिश्ते में चार-चांद लगा देता है। चाहे लड़ाई या झगड़ा ही क्यों ना हो रहा हो, एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए। कई बार होता यह है कि कपल्स लड़ते हैं तो एकदूसरे को झगड़ें में बिना सोचे-समझे कुछ भी उल्टा-सीधा बोल देते हैं। लेकिन, गुस्सा शांत होने पर इन बातों पर मांगी गई माफी भी टूटे हुए दिल को जोड़ पाने में असमर्थ होती है। इसीलिए अपनी बातों पर कंट्रोल रखें और सम्मान की भावना को बनाए रखे। .
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट