सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, जानें कैसे रखें दिल का ख्याल?

सर्दियों के मौसम में Heart Attack के मामले काफी बढ़ जाते हैं. इस मौसम में कुछ एहतियात बरतें जिससे आपके दिल को हेल्दी रखने में मदद मिल सके. साथ ही हार्ट अटैक से बच सकें.

23 December 2023

और पढ़े

  1. “16 साल की तपस्या, जुनून, लगन और परिश्रम, जब सिनेमा बना शाही सपना, जानिए ‘मुगल-ए-आज़म’ की अमर कहानी"
  2. बकरीद मनाने के पीछे है ये वजह, इस बार के त्यौहार में हो रही है यह खास अपील
  3. कोरोनाकाल के दौरान इन चीजों ने बूस्ट की थी लोगों की इम्यूनिटी, भूल गए हैं तो जान लीजिए नाम
  4. दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक सशक्तिकरण पर कार्यशाला!
  5. जून में होगा ग्रहों के राजकुमार बुध का राशि परिवर्तन, संवरेगी इन 4 राशि वालों की तकदीर
  6. मानसिक सेहत को लेकर कारगर नहीं है आज की शिक्षा व्यवस्था, अब जरूरत है इसे नए सिरे से बेहतर बनाया जाए
  7. कहीं आपके बच्चे को भी तो नहीं है गेमिंग की लत? जानें कैसे सेहत के लिए है बड़ा खतरा
  8. Wellness Tourism Self-Discovery: नेचर टूरिज्म की खोज, जानें क्यों पसंद करते हैं लोग 'वेलनेस रिट्रीट'..
  9. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चारधाम यात्रा का आरंभ, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
  10. अक्षय तृतीया पर अगर आप भी खरीदने जा रहे है सोना तो जान लीजिए कहां क्या है सोने का लेटेस्ट भाव
  11. बाबा नीम करोली की बरसेगी कृपा, ऐसे करें भक्ति भाव से बाबा की आराधना
  12. Akshaya Tritiya 2025: 29 या 30 अप्रैल कब है अक्षय तृतीया? जानिए कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
  13. कहीं आपको भी मोबाइल चलाने की लत तो नहीं? हो सकती है ये बीमारी
  14. डेंटल साइंस की आधुनिक तकनीकें, जो दातों की बीमारियां दूर कर बनाएं सेहतमंद
  15. लिवर को रखना हैं तंदुरुस्त तो पियें ये 6 तरह के खास ड्रिंक्स

सर्दी के मौसम में दिल की बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। दिल के मरीजों को इस दौरान अपना खास ख्याल रखना जरूरी है। रिसर्च के मुताबिक, जिन मरीजों को दिल की बीमारी होती है, या जिन्हें पहले भी हार्ट अटैक आ चुका है। उन्हें ठंड के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा 31% तक बढ़ जाता है। यह उनके लिए भी ज्यादा खतरनाक है जिनकी लाइफस्टाइल और डाइट सही नहीं है। दरअसल, कड़कड़ाती ठंड में अक्सर हमारी लाइफस्टाइल काफी बदल जाती है। सर्दियों में आलस की वजह से लोग अक्सर शारीरिक गतिविधियां कम कर देते हैं, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। सर्दियों का मौसम दिल के लिए घातक क्यों हो सकता है? क्या है इसका कारण? आइए जानते हैं इससे बचाव के बारें में।

सर्दियों में क्यों पड़ता है दिल का दौरा?

ठंड में नसें सिकुड़कर सख्त हो जाती हैं, जिससे खून का बहाव धीमा पड़ जाता है और ब्लड प्रेशर भी बढ़ता है। बढ़ा ब्लड प्रेशर हार्ट को मांसपेशियों पर जरूरत से ज्यादा दबाव डाल देता है। जिससे सीने में दर्द बढ़ जाता है जिससे दिल पर दबाव पड़ता है जो हार्ट अटैक का कारण बनता है। इसके अलावा, सर्दियों में हमारी फिजिकल एक्टिविटी काफी कम हो जाती है और अधिक फैट वाला खाना हमारी डाइट में शामिल हो जाता है। एक्सरसाइज की कमी की वजह से, आपका वजन और कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ सकता है। ये दोनों फैक्टर्स हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा देते हैं। ऐसे में सर्दियों में दिल की बीमारियों से खुद को बचाने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं।

घर के अंदर व्यायाम करें

सुबह के समय टहलना और ठंड का आनंद लेना काफी आकर्षक लग सकता है, हालांकि इससे कार्डियक अरेस्ट का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि बाहर सर्द मौसम में वर्कआउट न करें। ऐसा करना आपके दिल के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप घर के अंदर ही व्यायाम करें।

गर्म कपड़े पहनें

सर्दियों के मौसम में हमें मल्टी लेयर क्लॉथ यानी गर्म कपड़ों की कई परतें पहननी चाहिए। कई लोगों को लगता है कि केवल मोटे कपड़े पहनने से हैं ठंड के असर को काम किया जा सकता है। लेकिन यह गलत है। सही तरीका है कि आप भले ही पतले कपड़े पहने लेकिन ज्यादा पहने।

हेल्दी खाना खाएं

इस मौसम अपने दिल को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स शामिल कर सकते हैं। सर्दियों में हेल्दी हार्ट के लिए आप फल और सब्जियां, नट्स, पोल्ट्री, साबुत अनाज जैसे फूड्स डाइट में शामिल कर सकते हैं।

 

 

TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X