- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
मौजूदा समय में मोबाइल फोन जीवन का अटूट हिस्सा बन गया है, जिसके न होने से एक कमी का एहसास होता है। लोगों के दिन की शुरुआत मोबाइल फोन के साथ होती है और रात को नींद की झपकी भी मोबाइल फोन को देखते-देखते आती है। अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने स्मार्टफोन को अपने साथ हर जगह लेकर जाते हैं, चाहे किचन में कोई काम करना हो या फिर बाथरूम ही क्यों ना जाना हो मोबाइल उनके हाथ से दूर नहीं जाता हैं। कुछ लोग तो सुबह के समय अपना मोबाइल फोन टॉयलेट में लेकर चले जाते है और घंटों तक कमोड पर बैठे हुए वहां पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। जब आप बाथरूम में फोन का उपयोग करते हैं तो वहां मौजूद बैक्टीरियां के लिए आपके फोन तक पहुंचना कोई मुश्किल काम नहीं है। ये आपके मोबाइल पर बैठ जाते हैं। वहीं से ये आपके हाथों या कई और माध्यम के जरिए आपके शरीर में प्रवेश कर जाता है। इसकी वजह से आप बीमार हो सकते हैं। टॉयलेट में मोबाइल लेकर जाने की आदत आपको जानलेवा बीमारी का शिकार बना सकती है। इसके अलावा आप और आपका परिवार जानलेवा बैक्टीरिया की चपेट में भी आ सकते है। रिसर्च में दावा किया गया है ये आदत आपकों गंभीर रूप से बीमार करने के लिए काफी है। आइए हम आपको बताते हैं टॉयलेट में मोबाइल फोन ले जाने के साइड इफेक्ट।
यह भी पढ़ें - सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, जानें कैसे रखें दिल का ख्याल?
बवासीर की हो सकती है समस्या
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाथरूम में बैठकर फोन इस्तेमाल करने से बवासीर का खतरा बढ़ जाता है जिसे आम भाषा में पाइल्स भी कहा जाता है। बवासीर की समस्या होने में काफी हद तक आपका टॉयलेट में मोबाइल लेकर जाना भी जिम्मेदार है। दरअसल, जब आप मोबाइल लेकर कमोड में बैठते हैं तो आपका पूरा ध्यान मोबाइल पर ही होता है। इस वजह से आप काफी देर तक टॉयलेट में बैठे रहते हैं। इससे आपको हेमोरॉयड्स (Haemorrhoids) यानी बवासीर (Piles) होने का खतरा बढ़ जाता है।
फोन पर चिपक जाते हैं बैक्टीरिया
टॉयलेट में बैक्टीरिया होते हैं। ऐसे में मोबाइल को टॉयलेट में ले जाने से उस पर कीटाणु चिपक जाते हैं। टॉयलेट में हर चीज पर कीटाणु चिपके होते हैं। टॉयलेट से बाहर निकलकर आप हाथ तो धो लेते हैं लेकिन मोबाइल को नहीं धोते हैं। इसकी वजह से आपको कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि समय -समय पर मोबाइल को सेनेटाइज करते रहें।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट