UP Board 2025, 10th-12th Result Update Live: जालौन के यश ने 10वीं में किया टॉप तो 12वीं के रिजल्ट में प्रयागराज की महक ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2025 का 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस बार 10वीं में 90.11 % छात्र पास हुए हैं। इंटर में 81.15 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है।

25 April 2025

और पढ़े

  1. MEA ने किया PAK की साजिश का खुलासा, बिना हथियार वाले ड्रोन भेजने के पीछे ये था कारण
  2. पाकिस्तान को सता रहा हमले का डर... बंद किया अपना एयरस्पेस, एक भी फ्लाइट नहीं भर रही उड़ान
  3. गृह मंत्रालय ने राज्यों को नागरिक सुरक्षा उपायों को मजबूत करने का दिया निर्देश, इमरजेंसी पावर का कर सकते हैं इस्तेमाल
  4. भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात, परमाणु बम चला तो कराची या लाहौर में होगा कितना नुकसान?
  5. Bihar Election 2025: दिनारा की सियासत में OBC निर्णायक भूमिका में, लोजपा ने पिछली बार बिगाड़ा था खेल
  6. आकाश मिसाइल: भारतीय सेना का स्वदेशी सुपरहीरो, जिसने पाक को दिखाया आसमान में दम, जानिए इसकी विशेषताएं
  7. India Pakistan Tension : ये क्या बोल पड़ीं महबूबा मुफ्ती, कहा- 'खुदा न खास्ता अगर न्यूक्लियर...'
  8. एयर स्ट्राइक में आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर की मौत पर अमेरिका-इज़राइल नें क्यों दिया भारत को धन्यवाद
  9. India Pakistan War Situations Update: लाल किला-इंडिया गेट समेत दिल्ली में कई इमारतों की बढ़ी सुरक्षा, राजधानी में हाई अलर्ट
  10. India Pakistan War Situation LIVE Updates: अपनी कब्र खोद रहा पाकिस्तान! J&K में कर रहा गोलीबारी, भारतीय सेना से फिर खाई मुंह की
  11. आतंकिस्तान के लिए काल बनी भारतीय सेना, पाक की ऐसे तोड़ी कमर
  12. India Pakistan War Situation LIVE Updates: "पाकिस्तान की कायराना हरकतों का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 50 से अधिक ड्रोन किए ध्वस्त"
  13. MEA Press Conference : वर्दी में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी, PAK को दिखाया आईना
  14. Operation Sindoor में मारा गया कंधार हाईजैक का मास्टर माइंड आतंकी रऊफ अजहर
  15. पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त करने वाला हार्पी ड्रोन टार्गेट को खोज करता है नेस्तनाबूद

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2025 का 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस बार 10वीं में 90.11 % छात्र पास हुए हैं। 10 वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह 97.83 % लाकर टॉपर बने हैं,  दूसरे स्थान पर अंशी तिवारी इटावा 97.67 प्रतिशत और अभिषेक कुमार यादव बाराबंकी के रहने वाले 97.67 प्रतिशत तीसरे स्थान पर रहे हैं। मुरादाबाद के मृदुल गर्ग 97.50 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं 12वीं की टॉपर बनी हैं प्रयागराज की महक दूसरे स्थान पर साक्षी अमरोहा 96.80%, तीसरे स्थान पर आदर्ष यादव सुल्तानपुर 96.80%, चौथे स्थान पर शिवानी सिंह प्रयागराज 96.80%, पांचवे स्थान पर अनुष्का सिंह कौशाम्बी 96.80% और छठे नंबर पर मोहिनी इटावा 96.40 प्रतिशत।

 यूपी बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए नीचे देखे पूरी प्रक्रिया। इंटर में 81.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

UP Board 10th Result 2025 Out: 90.11% पास, लड़कियों ने मारी बाजी

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या: 25,45,815

कुल पास: 22,94,122

ओवरऑल पास प्रतिशत: 90.11%

लड़कों की संख्या: 13,27,024

पास हुए: 11,49,884

पास प्रतिशत: 88.66%

 

लड़कियों की स्ंख्या: 12,18,791

पास हुईं: 11,44,138

पास प्रतिशत: 93.87%

लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 7.21% अधिक रहा है.

UP Board 12th Result 2025 Out: इंटर में 81.15% पास, देखें कैसा रहा ओवरऑल रिजल्ट

यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या: 25,98,560

कुल पास: 21,08,774

ओवरऑल पास प्रतिशत: 81.15%

 

लड़कों की संख्या: 13,87,263

पास हुए: 10,62,616

पास प्रतिशत: 76.60%

 

लड़कियों की स्ंख्या: 12,11,297

पास हुईं: 10,46,158

पास प्रतिशत: 86.37%

लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 9.77% अधिक रहा है.

UP Board Result जारी होते ही CM योगी ने की बढ़ी घोषणा

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को बधाई दी है. साथ ही घोषणा की है कि टॉपर्स छात्रों का प्रदेश और जनपद स्तर पर सम्मान करने की घोषणा की है। 

 

रिजल्ट कहां देखें?

UP बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर उपलब्ध होंगे। छात्र वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करके अपने परिणाम देख सकते हैं। वेबसाइट के अलावा, आधिकारिक UPMSP Twitter (X) अकाउंट भी परिणाम घोषणा के बारे में अपडेट प्रदान करेगा।

छात्र नीचे दी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं-

upmsp.edu.in

 

upresults.nic.in

 

results.upmsp.edu.in

 

ये भी पढ़ें- सेना ने पहलगाम हमले में शामिल एक लोकल आतंकी का घर विस्फोटकों से उड़ाया तो दूसरे के घर चला बुलडोजर

यूपी बोर्ड के परिणामों में अंक, ग्रेड और परीक्षा में समग्र प्रदर्शन जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी। परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मूल मार्कशीट भी ले सकेंगे।

परिणाम देखने के लिए फॉलो करें ये तरीके

2025 में यूपीएमएसपी (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम देखने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन किया जा सकता है:

UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

होम पेज पर कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, जो वेबसाइट पर प्रमुख रूप से दिखाई देगा।

अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड (CAPTCHA) दर्ज करें।

"Submit" पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप इसे डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।

SMS के माध्यम से कैसे देखें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025?

यदि इंटरनेट सुविधा नहीं है, या आधिकारिक वेबसाइट काम नहीं कर रही है तो आप एसएमएस के जरिए भी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र ऐसे देखे रिजल्ट

SMS बॉक्स में UP10 टाइप करें और अपना रोल नंबर डालें।

 

इसे 56263 पर भेजें।

 

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए:

 

SMS बॉक्स में UP12 टाइप करें और अपना रोल नंबर डालें।

 

इसे 56263 पर भेजें।

 

आपको कुछ ही समय में SMS के माध्यम से आपके फोन पर रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा। 

 

Published By- Anjali Mishra

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X