Who we are

टीएनपी न्यूज़, टीएनपी ग्रुप की बिज़नेस ब्रॉड कास्ट न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत एक हिंदी भाषी न्यूज़ चैनल है। जो भारतवर्ष की ग्रामीण क्षेत्रों की खबरों को राष्ट्रीय खबरों में प्रमुखता से समायोजित करके, सम्पूर्ण भारत में पहुंचने का प्रयत्न कर रहा है। BBNPL यानी (बिज़नेस ब्रॉड कास्ट न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड) जो पूर्व में ब्लूमबर्ग टीवी इंडिया, ब्लूमबर्ग यूटीवी, यूटीवीआई और यूटीवी न्यूज़ के नाम से जाना जाता था, वहीं BTVI हिंदी भाषी न्यूज़ चैनल टीएनपी न्यूज़ के नाम से जाना जा रहा है। साथ ही BBNPL (बिज़नेस ब्रॉड कास्ट न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड) जो पहले अनिल धीरूभाई अम्बानी ग्रुप की कंपनी थी, वह अब टीएनपी ग्रुप के द्वारा अधिग्रहण कर ली गई है।

BBNPL (बिज़नेस ब्रॉड कास्ट न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड) की कुल अधिकृत पूंजी 1500 करोड़ एवं प्रदत्त पूंजी 1290 करोड़ रुपए है। BBNPL का मूल उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर एवं डिजिटल भारत के सपने को साकार करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को जो आर्थिक दृष्टि से पिछड़े हुए हैं, और आत्मनिर्भर बनने का स्वप्न देखते हैं उसे सार्थक करते हुए पत्रकारिता का ज्ञान व कौशल प्रदान करना है। तथा उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वावलंबी बनने में सहयोग प्रदान करना है। समाज इस बात का साक्षी भी है कि जब-जब युवा उठ खड़ा हुआ, तब-तब क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं व इतिहास रचने का काम हुआ है। युवा ही नई ऊर्जा, नई खोजें, नई सोच एवं सकारात्मक कार्यप्रणाली के साथ कार्य करने का जज्बा रखता है। युवाओं ने पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जल-थल-नभ सभी जगह युवाओं ने कीर्तिमान रचे हैं। इसलिए निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि युवा अगर किसी कार्य के प्रति संकल्पित हो जाता है तो उसे किए बिना चैन से नहीं बैठता है।

आज तमाम ज्वलंत समस्याओं में भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी की समस्या भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है इन दोनों समस्याओं ने युवा शक्ति को जकड़कर रख दिया है... युवाओं में अपार संभावना है इसे हम बेरोगारी और भ्रष्टाचार की बलि नहीं चढ़ने दे सकते हैं इसलिए आवश्यक है कि युवा अब प्रभावी भूमिका का निर्वहन करे और यह अवसर आपको टीएनपी न्यूज़ प्रदान कर रहा है कि आप ग्रामीण रिपोर्टर बनकर इन दोनों समस्याओं को जड़ से उखाड़ फेंके... और राष्ट्र और अपने गांव को स्वर्णिम पथ पर अग्रसर कर सकें।

टीएनपी न्यूज़ का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के पिछड़े युवाओं, जिनके पास उत्साह और सपने तो हैं पर अवसरों का अभाव है, को पत्रकारिता के क्षेत्र में कामयाब बनने में सहायता और अवसर प्रदान करना है। आज जब एक ओर हमारा देश विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर होकर सफलता के नए इतिहास लिख रहा है, तो क्यों ना हम भी ग्रामीण रिपोर्टर बनकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने राष्ट्र, प्रदेश और गांव का नाम उज्जवल करें। टीएनपी न्यूज़ में हमारा प्रयास आपके सपनों को नवीन पंख लगाना है।

TNP News is a Hindi News channel under TNP Group's Business Broad Cast News Private Limited Company, which is trying to reach all over India, by adjusting the news of rural areas of India prominently in the national news. BBNPL (Business Broad Cast News Pvt Ltd) formerly UTV and Bloomberg English News Channel which was known as BTVI, Same BTVI is now known as Hindi News channel TNP News as well as BBNPL (Business Broad Cast News Pvt Ltd) which was earlier Anil Dhirubhai Ambani’s group company, now it has been acquired by TNP Group.

The total authorized capital of BBNPL (Business Broad Cast News Private Limited) is 1500 crores and paid up capital is 1290 crores. The basic objective and scope of BBNPL is to fulfill the dream of self-reliant and digital India of Hon'ble Prime Minister, to the youth of rural areas who are economically backward and dreams of becoming self-reliant, making it meaningful, have to provide knowledge and skills of journalism and help them to become self-reliant in the field of journalism.

The aim of TNP News is to help and provide opportunities to the backward youth of rural environment who have enthusiasm about their dreams but due lack of opportunities failed to succeed, to become successful in the field of journalism. In modern era India is writing new history in various fields, so why don't we also brighten the name of our nation, state and village in the field of journalism by becoming a rural reporter. To be different from crowd and from above of average.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X