
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से केंद्र सरकार एक्शन मोड में दिख रही है। पाकिस्तान पर जहां तमाम तरह के बैन लगाए जा चुके हैं वहीं इस बात की संभावना भी व्यक्त की जा रही है कि सरकार अभी कोई बड़ा एक्शन भी ले सकती है। इस आतंकी घटना में शामिल हर एक शख्स पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसियों ने आज घटना में लोकल आतंकी आदिल थोकर का अनंतनाग के बिजबेहरा में स्थित घर ध्वस्त कर दिया।
विस्फोटकों से उड़ाया घर
गोलियों से और विस्फोटक का उपयोग करते हुए आतंकी आदिल थोकर के पूरे घर को ही उड़ा डाला गया। वहीं दूसरे आतंकी त्राल निवासी आसिफ शेख के घर को भी बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। बता दें कि आज भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में होंगे।
सेना चला रही ईलाके में तलाशी अभियान
आज शुक्रवार सुबह जम्मू और कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट के आधार पर जिले के कुलनार अजस इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 25 अप्रैल 2025 को, आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा बांदीपुरा के कोलनार अजस के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। भारतीय सेना की चिनार कोर ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
मुठभेड़ में एक जवान शहीद
वहीं राज्य पुलिस ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जवान की मौत हो गई। वही खुफिया जानकारी के आधार पर, आज उधमपुर के बसंतगढ़ में जम्मू-कश्मीर के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया, जिसमें भीषण गोलीबारी हुई। शुरुआती मुठभेड़ में जवान को गंभीर चोटें आईं और बाद में उसकी मौत हो गई।
- TNP NEWS