Fun Fact : क्या है बर्बरीक कुंड की महिमा ?

भारत में एक ऐसा मंदिर है, जिसके रहस्य (Secret) के बारे में आज तक कोई नहीं जान पाया है, ये मंदिर देश से लेकर विदेश तक अपने कुंड के लिए मशहूर..

01 May 2022

और पढ़े

  1. इस साल मानसून समय से पहले आया, अब वापसी की तैयारी, IMD की रिपोर्ट
  2. टेकऑफ के बाद पहिया टूटा, स्पाइसजेट की फ्लाइट की मुंबई में आपात लैंडिंग
  3. संजय कपूर की संपत्ति विवाद: 'मुझ पर चिल्लाओ मत...', कोर्ट में करिश्मा-प्रिया के वकीलों के बीच हुई तीखी बहस
  4. 'केवल दिल्ली-NCR में विशेष नियम क्यों?' पटाखा बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी
  5. प्रधानमंत्री मोदी 13 से 15 सितंबर तक 5 राज्यों का करेंगे दौरा, ₹71,850 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
  6. दिल्ली के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मिली धमकी, कोर्ट परिसर कराया गया खाली
  7. नेपाल जेल से भागे कैदियों पर SSB ने कसा शिकंजा, भारत-नेपाल सीमा से अब तक पकड़े गए 67 बंदी
  8. दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमकी का ई-मेल, परिसर खाली कर सुरक्षा बढ़ाई गई
  9. सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति की शपथ, जानते हैं वेतन, सुविधाएं और जिम्मेदारियां
  10. Vice President Oath : सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, पीएम मोदी समेत ये बड़े नेता रहे मौजूद
  11. दिल्ली में शराब पीने की उम्र घटाकर 21 साल करने पर विचार, हाइब्रिड मॉडल पर भी चर्चा
  12. सीपी राधाकृष्णन आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दिलाएंगी पद और गोपनीयता की शपथ
  13. Chhattisgarh Encounter: एक करोड़ के इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण समेत 10 ढेर
  14. PM मोदी ने देहरादून में राहत बैठक शुरू की, उत्तरकाशी हवाई सर्वेक्षण की संभावना
  15. राहुल गांधी का बड़ा दावा, विधानसभा चुनावों में हुई है व्यापक वोट चोरी, हैं पक्के सबूत

भारत में एक ऐसा मंदिर है, जिसके रहस्य (Secret) के बारे में आज तक कोई नहीं जान पाया है, ये मंदिर देश से लेकर विदेश तक अपने कुंड के लिए मशहूर है, दरअसल इस मंदिर में एक ऐसा कुंड है जो हमेशा ही पानी से भरा रहता है, और इस कुण्ड में नहाने के लिए साल भर लोगों का तांता लगा रहता है, जी हां हम बात कर रहे हैं बर्बरीक कुंड यानि श्याम कुंड के बारे में, जो भारत के राजस्थान(Rajasthan) के जयपुर(Jaipur) में स्थित एक मशहूर मंदिर खाटू श्याम बाबा के मंदिर का हिस्सा है, खाटू वाले बाबा के मंदिर में स्थित ये कुंड अपने अंदर बहुत से रहस्यों को दबाए हुए है।

बाबा श्याम के इस विख्यात मंदिर की कई मान्यताएं और कहानियां (Stories) है, बाबा के मंदिर में मौजूद ये कुंड अपनी उत्पत्ति को लेकर भी कई रहस्य छिपाए हुए है, कहा जाता है कि आज से हजारों साल पहले जब यहां केवल मिट्टी ही थी, तब यहां रोज गाय आया करती थी, और जानवर आया करते थे और इस स्थान पर पहुंचने के बाद गाय का अपने आप दूध देने लगती थी, रोज हो रहे इस घटनाक्रम को देखने के बाद आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों ने वहां खुदाई का काम शुरू कर दिया, और जब उन्होंने गड्ढा खोदना शुरू किया तो उनका सामना एक गजब रहस्य से हुआ, दरअसल, खुदाई करते हुए जब वो लगभग 30 फीट(Feet) तक नीचे पहुंचे तो उन्हें एक बक्सा मिला जिस पर लिखा था, बर्बरीक कथाओं की माने तो इस बक्से के अंदर महाभारत काल के बर्बरीक का असली सिर मौजूद था, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इस बक्से को लेजाकर उस समय के राजा रतन सिंह को दिया, चौकाने वाली बात तो ये रही कि जिस स्थान से वो शीश प्रकट हुआ ठीक उसी स्थान से पानी का तेज प्रभाव शुरू हो गया जिसे आगे जाकर श्याम कुंड कहा गया, हर साल लगने वाले मेले में आने वाले भक्त पहले इसकुंड में आकर नहाते हैं, और फिर जाकर बाबा के दर्शन कर सके।

आखिर कौन थे बर्बरीक
बर्बरीक महाभारत(Mahabharat) के एक महान योद्धा (Warrior) थे, उनके पिता घटोत्कच और माता अहिलावती थे, बचपन से ही बर्बरीक को उनकी माँ ने सिखाया था, कि युद्ध हमेशा ही हारने वाले की तरफ से करना चाहिए, और बर्बरीक भी हमेशा इसी सिद्धांत को याद में रखकर युद्ध भूमि में जाया करते थे, कहा जाता है कि बर्बरीक ने भगवान शिव और माता आदिशक्ति की घोर तपस्या की थी, जिसके बाद खुश होकर भगवान ने उन्हें कुछ सिद्धियां दी थी, जिन्हें पाने के बाद बर्बरीक और भी ज्यादा बलवान हो गए थे, जानकारी के मुताबिक इन शक्तियों का प्रभाव इतना ज्यादा था कि वो महाभारत जैसे विशाल युद्ध को भी पलक झपकते ही बंद करवा सकते थे, और युद्ध में भाग ले रहे सभी वीरों को मौत के घाट उतार सकते थे, लेकिन उनके अपनी माता को दिए हुए वचन के कारण भगवान श्रीकृष्ण की चिंता काफी ज्यादा बढ़ी हुई थी, जिसके चलते बर्बरीक के युद्ध में शामिल होने से पहले ही भगवान ने साधु का रूप धारण करके उनसे उनका सिर मांग लिया, जिसके बाद उनकी सारी शक्तियों को उन्होंने मां रणचंडी को बलि चढ़ा दिया, वहीं इतना बड़ा बलिदान देने के बाद उन्हें शीश का दानी कहा गया, वहीं अपना ये बलिदान (Sacrifice) देने के बाद उन्होंने महाभारत युद्ध की समाप्ति तक इस युद्ध को देखने की कामना करी, बलिदान से खुश होकर श्रीकृष्ण ने वरदान देकर उनके सिर को एक पहाड़ पर रख दिया, जिसके बाद बर्बरीक ने पूरा युद्ध देखा।

आखिर क्या है श्याम कुंड की मान्यताएं
श्याम कुंड को लेकर कई तरह की मान्यताएं जताई जाती है, कहा जाता है कि श्याम कुंड में नहाने से कई पाप दूर हो जाते हैं, और अगर कोई बाबा के दरबार पर पहुंचकर अच्छे और निश्चल मन से कुंड में स्नान करता है तो उसे एक नया शरीर मिल जाता है, इसके अलावा अगर कोई हारा हुआ हो उसका कोई काम न बन रहा हो और वो जाकर बाबा के कुंड में स्नान करे तो बाबा हारे का सहारा बनकर उसका साथ देते हैं, इसके अलावा इस कुंड में नहाने से शरीर और मन दोनों की ही अशुद्धियों का नाश हो जाता है, और अगर किसी स्त्री को पुत्र रत्न की प्राप्ति न हुई हो और वो जाकर बाबा के कुंड में नहा ले तो उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X