.png)
आईपीएल 2025 का माहौल गर्म है, लेकिन क्रिकेट मैदान से बाहर भी कुछ बातें सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बन रही हैं। इस बार सुर्खियों में हैं टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल, जिन्हें हाल ही में आरजे महवश के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। ये मुलाकात इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि चहल की पत्नी धनश्री वर्मा से अलगाव की खबरों के बाद पहली बार उन्हें किसी और के साथ इस तरह पब्लिकली देखा गया है।
आईपीएल सीजन के दौरान युजवेंद्र चहल को आरजे महवश के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। चहल ने गुलाबी रंग की जर्सी और नीली जीन्स पहन रखी थी और उनके पास काफी सामान भी था। उनके गले में हेडफोन भी टंगे हुए थे। वहीं महवश ब्लैक टीशर्ट, शॉर्ट्स और ग्रे जैकेट में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेस पहन रखे थे।
दोनों को एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से हँसी-मजाक करते और बातें करते हुए देखा गया। इसके बाद महवश खिलाड़ियों की बस की ओर जाती दिखीं, जिससे यह सवाल उठने लगे कि क्या वे चहल के साथ यात्रा कर रही हैं?
कुछ दिन पहले ही चहल ने इंस्टाग्राम पर फूलों वाला एक स्टोरी शेयर किया था। तभी से उनके रिश्ते की चर्चा शुरू हो गई थी। अब साथ में स्पॉट होने के बाद फैंस के शक और भी गहरे हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:- Jaat Box Office Collection Day 10: सनी देओल की 'जाट' बनी बड़ी हिट, 'गदर' का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय खुलकर दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "धनश्री को सबने गलत समझा, लेकिन अब सच्चाई सामने आ रही है।" वहीं दूसरे ने कहा, "अब कोई शक नहीं, ये दोनों डेट कर रहे हैं।"
हालांकि चहल या महवश ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है।
Published By: Divya