.png)
सनी देओल की नई फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है। लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और यह लगातार अच्छी कमाई कर रही है। अब 'जाट' सनी देओल की पुरानी ब्लॉकबस्टर 'गदर' का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गई है।
रणदीप हुड्डा का जबरदस्त किरदार
इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। उनकी एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है। हालांकि फिल्म का चर्च सीन विवादों में भी आया, लेकिन इसका असर बॉक्स ऑफिस पर नहीं पड़ा।
10वें दिन की कमाई और कुल कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जाट ने अपने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे शनिवार को करीब 3.75 करोड़ रुपये कमाए। इससे फिल्म की कुल कमाई लगभग 69.40 करोड़ रुपये हो गई है।
हर दिन की कमाई कुछ इस तरह रही:
Day 1: 9.5 करोड़
Day 2: 7 करोड़
Day 3: 9.75 करोड़
Day 4: 14 करोड़
Day 5: 7.25 करोड़
Day 6: 6 करोड़
Day 7: 4 करोड़
Day 8: 4.15 करोड़
Day 9: 4 करोड़
Day 10: 3.75 करोड़ (अनुमानित)
ये भी पढ़ें:- RR vs LSG: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने IPL में बनाए कई रिकॉर्ड, उनकी batting ने जीता दिल
पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 61.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
‘गदर’ से अब थोड़ा सा फासला
साल 2001 में आई सनी देओल की गदर ने 76.65 करोड़ रुपये कमाए थे। जाट अब उससे सिर्फ कुछ ही करोड़ पीछे है और अगर इसी तरह दर्शकों का प्यार मिलता रहा, तो जल्द ही यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
सनी देओल की टॉप 5 फिल्मों में शामिल
जाट अब सनी देओल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। यहां देखिए टॉप 5 लिस्ट:
1. गदर 2 – 525.7 करोड़
2. गदर – 76.65 करोड़
3. जाट – 69.40 करोड़ (अनुमानित)
4. यमला पगला दीवाना – 55.12 करोड़
5. बॉर्डर – 39.3 करोड़
अगर फिल्म की कमाई यूं ही जारी रही, तो जल्द ही यह गदर को पीछे छोड़ सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन सकती है।
Published By: Divya