.png)
गुरुवार शाम राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय किशोर कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। आक्रोशित भीड़ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम कर दिया, जिससे स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय लड़के की हत्या के आरोप में 'लेडी डॉन' जिकरा गिरफ्तार #Delhi #Ladydon #Seelampur #Zikraarrested #murderof17yearoldboy pic.twitter.com/6RJ0WQxQ9a
— TNP NEWS (@TNPNEWS1) April 19, 2025
क्या हुआ था उस शाम?
सीलमपुर के जे-ब्लॉक में गुरुवार को नकाबपोश हमलावरों ने किशोर कुणाल पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और इलाके की निगरानी तेज कर दी।
जांच में आया जिकरा का नाम
पूर्वी रेंज के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पुष्पेंद्र कुमार के अनुसार, घटना के बाद से ही जिकरा का नाम जांच में सामने आ रहा था। गुरुवार रात से ही पुलिस ने जिकरा समेत तीन अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के बाद अब पुलिस ने 'लेडी डॉन' जिकरा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस को शक है कि जिकरा भी इस हत्या की साजिश में शामिल थी। हालांकि, हत्या में उसकी भूमिका कितनी अहम थी, यह मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल पुलिस की 10 टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: Seelampur Murder Case : 'लेडी डॉन' जिकरा का आया नाम, जानें कौन है मासूम चेहरे वाली यह लड़की
पुलिस ने साफ किया है कि इस जघन्य अपराध में जो भी व्यक्ति शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Published By: Divya