Seelampur Murder Case : 'लेडी डॉन' जिकरा का आया नाम, जानें कौन है मासूम चेहरे वाली यह लड़की

सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय किशोर कुणाल की हत्या मामले में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है।

18 April 2025

और पढ़े

  1. Pahalgam Terror Attack : IB के हवाले से बड़ी खबर, 5 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को किया गया चिन्हित
  2. Ramayan First Look: 'रामायण' का पहला लुक WAVES 2025 में होगा रिलीज़, Ranbir-Sai की जोड़ी देखने को बेताब फैंस
  3. PM Modi Mann Ki Baat: पहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को फिर दिलाया आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा, कहीं ये बातें
  4. कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की चौतरफा कार्रवाई जारी, अब तक नौ आतंकियों के मकान ध्वस्त
  5. गृह मंत्रालय ने Pahalgam आतंकी हमले की जांच NIA को सौंपी, सामने आयेगा पाक का नापाक चेहरा
  6. Gujarat 7 Year Minor : 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म-हत्या का मामला, आरोपी को दोहरी मौत की सजा
  7. Parashuram Jayanti : जानें कब है भगवान परशुराम जी की जयंती, क्या है इसका धार्मिक महत्व?
  8. Pahalgam Attack : 14 स्थानीय आतंकवादियों की सूची जारी, एक्शन में जांच एजेंसियां
  9. भारत के डर से कांपा TRF, पहलगाम हमले में अपनी संलिप्तता से किया इनकार
  10. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों का मीम अटैक, खुद ही उड़ा रहे अपने मुल्क का मजाक
  11. Pahalgam Terror Attack Protest : जयपुर में जामा मस्जिद के बाहर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का प्रदर्शन, एफआईआर दर्ज
  12. Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले का सबसे नया वीडियो आया सामने, दिखा आतंक का खौफनाक चेहरा
  13. "हमारी नारी शक्ति नौकरशाही से लेकर अंतरिक्ष और विज्ञान के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छू रही हैं"- PM मोदी
  14. जेपी नड्डा ने पुणे के गणपति मंदिर में की पूजा-अर्चना, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में हमले का "करारा जवाब" दिया जाएगा
  15. Pahalgam Terror Attack : सुरक्षा बलों ने लश्कर के आतंकियों के घरों को विस्फोटकों से उड़ाया

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय किशोर कुणाल की हत्या मामले में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इस केस में जिन प्रमुख आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें से एक है जिकरा, जिसे लोग ‘लेडी डॉन’ और ‘बंदूक वाली लड़की’ के नाम से जानते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिकरा दिल्ली के अंडरवर्ल्ड में सक्रिय कई गैंगों की प्रमुख रही है और पहले भी जेल की हवा खा चुकी है।

भाई-बहन की जोड़ी शक के घेरे में

इस हत्याकांड में साहिल और जिकरा का नाम सामने आ रहा है, जिन्हें भाई-बहन बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि जिकरा खूबसूरत और मासूम चेहरे के पीछे एक खतरनाक छवि छिपाए हुए है। उसका नाम कई आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा रहा है और वह सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर सुर्खियों में भी रहती है।

गैंगस्टर हाशिम बाबा से जुड़ाव

जानकारी के अनुसार, जिकरा कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा से जुड़ी रही है और उसी के नेटवर्क में काम करती थी। उसके प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस हिरासत में भी वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। पुलिस महकमे के कुछ कर्मचारियों से भी उसके करीबी संबंध होने की चर्चा है।

पुराने मामले भी हैं दर्ज

पुलिस रिकॉर्ड्स बताते हैं कि होली के दिन जिकरा पर देसी कट्टा लहराने का भी मामला दर्ज हुआ था। तब भी वह चर्चा में आई थी। अब कुणाल की हत्या के बाद वह एक बार फिर फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

क्या हुआ था उस दिन?

गुरुवार शाम सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 साल के कुणाल पर चाकुओं से हमला किया गया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: Madras High Court on Minister Ponmudi : महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान मामले में Ponmudi पर FIR

हत्या की वारदात के बाद से सीलमपुर में माहौल तनावपूर्ण है। मृतक कुणाल के परिजन और स्थानीय लोग रातभर प्रदर्शन करते रहे और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

Published By: Divya

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X