
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय किशोर कुणाल की हत्या मामले में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इस केस में जिन प्रमुख आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें से एक है जिकरा, जिसे लोग ‘लेडी डॉन’ और ‘बंदूक वाली लड़की’ के नाम से जानते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिकरा दिल्ली के अंडरवर्ल्ड में सक्रिय कई गैंगों की प्रमुख रही है और पहले भी जेल की हवा खा चुकी है।
भाई-बहन की जोड़ी शक के घेरे में
इस हत्याकांड में साहिल और जिकरा का नाम सामने आ रहा है, जिन्हें भाई-बहन बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि जिकरा खूबसूरत और मासूम चेहरे के पीछे एक खतरनाक छवि छिपाए हुए है। उसका नाम कई आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा रहा है और वह सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर सुर्खियों में भी रहती है।
गैंगस्टर हाशिम बाबा से जुड़ाव
जानकारी के अनुसार, जिकरा कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा से जुड़ी रही है और उसी के नेटवर्क में काम करती थी। उसके प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस हिरासत में भी वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। पुलिस महकमे के कुछ कर्मचारियों से भी उसके करीबी संबंध होने की चर्चा है।
पुराने मामले भी हैं दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड्स बताते हैं कि होली के दिन जिकरा पर देसी कट्टा लहराने का भी मामला दर्ज हुआ था। तब भी वह चर्चा में आई थी। अब कुणाल की हत्या के बाद वह एक बार फिर फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
क्या हुआ था उस दिन?
गुरुवार शाम सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 साल के कुणाल पर चाकुओं से हमला किया गया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: Madras High Court on Minister Ponmudi : महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान मामले में Ponmudi पर FIR
हत्या की वारदात के बाद से सीलमपुर में माहौल तनावपूर्ण है। मृतक कुणाल के परिजन और स्थानीय लोग रातभर प्रदर्शन करते रहे और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published By: Divya