.png)
तमन्ना भाटिया की नई फिल्म 'ओडेला 2' आज 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में वह एक रहस्यमयी नागा साधु के किरदार में नजर आ रही हैं। अशोक तेजा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है और इसके रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाएं
फिल्म के पहले ही शो के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, "पहला भाग काफी रोमांचक था। तमन्ना की एंट्री ने स्क्रीन पर अलग ही माहौल बना दिया।"
वहीं एक अन्य ने तारीफ करते हुए लिखा, "तमन्ना का अब तक का सबसे ज़बरदस्त इंट्रोडक्शन। दर्शकों के लिए ये नया अनुभव है।" हालांकि, कुछ लोग फिल्म से निराश भी नजर आए। एक दर्शक ने लिखा, "फिल्म बेहद धीमी और बोरिंग लगी। कहानी में कोई खास पकड़ नहीं थी।"
क्या है फिल्म की कहानी?
'ओडेला 2' की कहानी ओडेला नाम के एक गांव में घटित होती है, जहां अंधविश्वास और अलौकिक शक्तियों के बीच संघर्ष देखने को मिलता है। फिल्म में धार्मिक मान्यताओं, रहस्य और थ्रिल का तड़का देखने को मिलता है।
कलाकार और तकनीकी टीम
तमन्ना भाटिया के साथ फिल्म में हेबहा पटेल, मुरली शर्मा, श्रीकांत अयंगर और शरत लोहिताश्व जैसे कई कलाकार शामिल हैं। फिल्म की कहानी संपत नंदी ने लिखी है और संगीत दिया है अजनीश लोकनाथ ने, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
ये भी पढ़ें: Vice President on Supreme court allegation : न्याय पालिका पर VP Jagdeep Dhankhar का बड़ा आरोप
अगर आप धार्मिक-रहस्यमय हॉरर फिल्मों के फैन हैं और तमन्ना को एक अलग अंदाज में देखना चाहते हैं, तो 'ओडेला 2' आपको पसंद आ सकती है। हालांकि फिल्म को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है, इसलिए देखने से पहले ट्रेलर जरूर देख लें।
Published By: Divya