
हरियाणा के भिवानी जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। प्रेमी कोई और नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर एक्टिव एक यूट्यूबर था। ये मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए चर्चित सौरभ मर्डर केस से काफी मिलता-जुलता है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि 25 मार्च को 35 वर्षीय प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उसकी पत्नी रवीना (32) और उसके प्रेमी सुरेश पर है, जो पेशे से यूट्यूबर है। दोनों ने मिलकर शव को दिनोद रोड स्थित एक नाले में फेंक दिया था।
शुरू में हादसा समझा गया
शुरुआत में परिजनों को लगा कि प्रवीण नशे की हालत में नाले में गिर गया होगा। लेकिन 28 मार्च को शव के पास कुत्तों की हलचल ने लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रवीना और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।
रील्स से शुरू हुआ रिश्ता, हत्या पर हुआ अंत
रवीना को सोशल मीडिया पर रील बनाना पसंद था। इसी दौरान उसकी जान-पहचान सुरेश से हुई। साथ में रील्स बनाते-बनाते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। एक दिन प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे मारने की साजिश रची और गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद दोनों ने रात होने का इंतजार किया और फिर रात करीब ढाई बजे बाइक पर शव को छिपाने के लिए नाले में फेंक दिया।
छह साल पुरानी शादी, एक मासूम...
प्रवीण और रवीना की शादी छह साल पहले हुई थी। रवीना रेवाड़ी जिले की रहने वाली है और प्रवीण भिवानी शहर के गुजरों की ढाणी इलाके का निवासी था। दोनों का एक छह साल का बेटा भी है, जो अब अपने माता-पिता दोनों को खो चुका है।
ये भी पढ़ें: Kaushambi human trafficking Case : नाबालिग के साथ मानव तस्करी का मामला, माता-पिता सहित तीन पर केस दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
Published By: Divya

.jpg)






.jpg)