एयरपोर्ट पर हंगामा, उड़ान रद्द होने पर विदेशी महिला काउंटर पर चढ़ी; VIDEO

मुंबई एयरपोर्ट से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आ रहा है। जिसमें एक विदेशी महिला फ्लाइट कैंसिल होने के कारण वह बहुत परेशान होकर वह इंडिगो के काउंटर पर चढ़ जाती है।

2 घंटे पहले

और पढ़े

  1. दिल्ली के युवक ने स्कैमर को Chat-GPT की मदद से सिखाया सबक, फर्जी IAS बनकर करने आया था ठगी
  2. Hajipur Beaten Viral Video : बेरहमी से पीट, छत से नीचे फेंका और कुत्ते से कटवाया...; हाजीपुर में भीड़ की हैवानियत
  3. इश्क ना जाने जात कुजात..: भाई ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, प्रेमिका ने शव से की शादी, क्या है पूरा मामला?
  4. टॉक्सिक वर्क कल्चर: टीएल ने मांगी फ्लाइट डिटेल, नाराज कर्मचारी ने सभी प्लेटफॉर्म से किया ब्लॉक
  5. दो पैरों पर खड़ी होकर दूल्हे को लेकर भागी घोड़ी, बारात में मचा हंगामा; वीडियो देखकर हंस पड़े लोग
  6. 16 साल से सिक लीव पर टीचर, फिर भी मिलती रही पूरी सैलरी, जर्मनी से सामने आया अजीब मामला
  7. बिहार स्टडी: माताओं के दूध में यूरेनियम, विशेषज्ञों ने चिंता न करने की दी सलाह
  8. तीन महीने बाद 1500 किमी दूर मिला ‘सितंबर’, हैरान कर देगी चीन के इस कुत्ते की कहानी
  9. क्या है चिता की राख पर लिखे ‘94’ का महत्व? जानें काशी की सदियों पुरानी परंपरा और मान्यता का पूरा सच
  10. सात फेरे से पहले मौत, मंगेतर ने साड़ी के बहाने दुल्हन से छीन ली जिंदगी
  11. कोर्ट में गीता पर ही क्यों दिलाई जाती है कसम? मुगल काल से लेकर आज तक की कहानी
  12. देवताओं और दानवों का समुद्र मंथन, जानिए कौन-कौन से 14 रत्न निकले
  13. दिल्ली ब्लास्ट जांच में नए खुलासे, घटनास्थल से मिले 9mm के कारतूस
  14. चलती ट्रेन के साथ दौड़ता गरीब विक्रेता: यात्री ने नहीं दिए पैसे, वीडियो देख लोगों में उबाल
  15. हॉर्न बजाने पर भड़का बेंगलुरु का ड्राइवर, स्कूटर सवार परिवार को कार से रौंदा; सड़क पर मचा हड़कंप

इंडिगो के बढ़ते परिचालन संकट के बीच यात्रियों की नाराजगी अब खुले विरोध में बदलने लगी है। मुंबई एयरपोर्ट से सामने आया एक चौंकाने वाला वीडियो इसी हताशा की झलक दिखाता है, जिसमें उड़ान रद्द होने से परेशान एक विदेशी महिला अचानक इंडिगो के काउंटर पर चढ़ जाती है और स्टाफ से जवाब मांगने लगती है।

कई दिनों से फंसे यात्रियों की बेचैनी और अव्यवस्था का यह सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो देशभर में जारी फ्लाइट रद्दीकरण के भारी असर को उजागर करता है।

काउंटर पर चढ़कर जवाब मांगती महिला

ऑनलाइन वायरल इस वीडियो में महिला को बिना जूते, सर्विस विंडो के फ्रेम को पकड़कर काउंटर के ऊपर चढ़ते हुए देखा जा सकता है। पास खड़े ग्राउंड स्टाफ उसे शांत कराने की कोशिश करते रहते हैं और बार-बार अनुरोध करते हैं कि वह काउंटर से नीचे उतर जाए। महिला बार-बार भोजन, जानकारी और जरूरी मदद की मांग करती है।

CISF को करना पड़ा हस्तक्षेप

स्थिति बिगड़ती देख CISF के जवानों को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन कर्मचारियों ने उस महिला को हवाई अड्डे के अंदर उसका सामान देखने की अनुमति नहीं दी थी। महिला इलाज के लिए भारत आई थी, लेकिन उसकी कनेक्टिंग फ्लाइट रद्द होने से वह कई दिनों से फंसी हुई थी।

अन्य यात्री भी परेशान

वीडियो में महिला के पीछे यात्रियों की लंबी लाइन दिखाई देती है। वे शांत तो दिख रहे थे, लेकिन उनकी यात्रा भी फ्लाइट रद्द होने के कारण अनिश्चित हो चुकी थी। देश भर के कई हवाई अड्डों पर ऐसे ही गुस्से और परेशान यात्रियों के दृश्य देखने को मिले हैं।

अहमदाबाद में महिला रो पड़ी

अहमदाबाद से भी एक भावुक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला अपनी उड़ान में देरी होने से जोर से रोने लगी। उसकी टीम को गुवाहाटी में होने वाले एक बड़े हैकाथॉन में हिस्सा लेना था, लेकिन फ्लाइट लेट होने से उनका महीनों का मेहनत भरा प्रोजेक्ट अधूरा रह गया। एक टीम सदस्य ने कहा, “सात महीने की तैयारी बर्बाद हो गई।”

देशभर में भारी उड़ान रद्द

इंडिगो का संकट लगातार पांचवें दिन बढ़ता गया।

दिल्ली में 86 उड़ानें

मुंबई में 109

बेंगलुरु में 120 से अधिक

हैदराबाद में 69

पुणे में 42

चेन्नई में सुबह 9 बजे तक 29 उड़ानें ऐसी ही बड़ी संख्या में रद्द हुईं।

संकट का कारण: पायलटों और क्रू की कमी

रिपोर्ट्स के अनुसार, नए FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट) नियम लागू होने के बाद पायलटों और क्रू को ज्यादा आराम देना जरूरी हो गया है। इंडिगो ने माना है कि उसने इन नियमों के हिसाब से पायलटों की जरूरत का गलत अनुमान लगाया था।

सरकार की कार्रवाई

सरकार ने नए FDTL नियम को फिलहाल स्थगित कर दिया है और कहा है कि अगले 3 दिनों में स्थिति सामान्य हो सकती है। साथ ही संकट की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in