Kaushambi human trafficking Case : नाबालिग के साथ मानव तस्करी का मामला, माता-पिता सहित तीन पर केस दर्ज

UP के कौशांबी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की ने अपने माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

15 April 2025

और पढ़े

  1. कोहरे का कहर: हरियाणा-यूपी में कई सड़क हादसे, रेवाड़ी में 3–4 बसों की भिड़ंत, कई घायल
  2. Lionel Messi Iin India: आज मुंबई में मेसी बिखेरेगें अपना जलवा, कल दिल्ली में फुटबॉल प्रेमियों से करेंगे मुलाकात
  3. दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और प्रदूषण का कहर, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर, ग्रेप-4 लागू
  4. पवन सिंह को धमकी देने के आरोपों पर गैंगस्टर हरि बॉक्सर का बयान
  5. मेसी को देखने आए फैंस को मिली निराश, अव्यवस्था के चलते युवा भारती स्टेडियम में बवाल
  6. Parliament Attack: सफेद एंबेसडर, लाल बत्ती और काला दिन... संसद पर आतंकी हमले की आज 24वीं बरसी; जानें पूरी टाइमलाइन
  7. राजधानी में प्रदूषण का कहर जारी, शनिवार को फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी के करीब पहुंचा AQI
  8. 'पूरे साल नहीं लगा सकते हवाई किरायों पर सीमा', लोकसभा में बोले नागरिक उड्डयन मंत्री
  9. भारत ने आसान किए चीन के लिए वीजा नियम, दोनों देशों के व्यापार में आएगी तेजी
  10. जस्टिस स्वामीनाथन महाभियोग प्रस्ताव पर न्यायपालिका में हलचल, 56 पूर्व जजों ने जताई कड़ी आपत्ति
  11. राहुल गांधी ने लोकसभा में दिल्ली प्रदूषण पर की गंभीर चर्चा की मांग, बोले—यह राष्ट्रीय आपात स्थिति
  12. पासपोर्ट रद्द होने से लूथरा ब्रदर्स की वापसी में आई रुकावट, इमरजेंसी ट्रैवल डॉक्यूमेंट पर टिकी उम्मीदें
  13. DGCA ने इंडिगो फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया निलंबित, एयरलाइन की सुरक्षा और नियमों में लापरवाही के चलते की कार्रवाई
  14. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, राजनीतिक जगत में शोक की लहर
  15. दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार, स्वास्थ्य और रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर खतरा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की ने अपने माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़की का कहना है कि कुछ लोगों के माध्यम से उसे एटा जिले के एक व्यक्ति को सौंप दिया गया, जिससे उसे मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मूल शिकायत और घटनाक्रम

पीड़िता के अनुसार, 14 मार्च को उसके घर दो लोग आए थे। उसी दिन शाम को उसे अचानक चक्कर आए और जब उसे होश आया, तो वह खुद को एटा जिले के एक अजनबी व्यक्ति के घर पर पाई। पूछने पर बताया गया कि उसे वहां लाया गया है और उसके माता-पिता ने इसके लिए अनुमति दी है।

घर लौटने पर मिला ठुकराव

पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह 16 मार्च को उस स्थान से निकलकर अपने घर पहुंची, लेकिन वहां उसे वापस भेजने का दबाव बनाया गया। बाद में उसने अपनी बुआ के घर जाकर शरण ली और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

रविवार को करारी थाना क्षेत्र में दर्ज की गई FIR में लड़की के माता-पिता, एक स्थानीय व्यक्ति और एटा निवासी व्यक्ति को नामजद किया गया है। इन सभी पर मानव तस्करी, बाल संरक्षण अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: National Herald money laundering case : ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर आरोप

इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर बाल कल्याण समिति और स्थानीय प्रशासन ने सक्रियता दिखाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Published By: Divya

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in