National Herald money laundering case : ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर आरोप

ED ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और सैम पित्रोदा समेत कई लोगों के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट पेश की है।

15 April 2025

और पढ़े

  1. BJP को मिला नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, नितिन नबीन संभालेंगे कमान
  2. दिल्ली में हवा का स्तर 'गंभीर', स्कूलों में हाइब्रिड क्लास और दफ्तरों में वर्क-फ्रॉम-होम लागू
  3. कौन हैं पंकज चौधरी? जिन्हें नियुक्त किया गया उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
  4. कोहरे का कहर: हरियाणा-यूपी में कई सड़क हादसे, रेवाड़ी में 3–4 बसों की भिड़ंत, कई घायल
  5. Lionel Messi in India: आज मुंबई में मेसी बिखेरेगें अपना जलवा, कल दिल्ली में फुटबॉल प्रेमियों से करेंगे मुलाकात
  6. दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और प्रदूषण का कहर, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर, ग्रेप-4 लागू
  7. पवन सिंह को धमकी देने के आरोपों पर गैंगस्टर हरि बॉक्सर का बयान
  8. मेसी को देखने आए फैंस को मिली निराश, अव्यवस्था के चलते युवा भारती स्टेडियम में बवाल
  9. Parliament Attack: सफेद एंबेसडर, लाल बत्ती और काला दिन... संसद पर आतंकी हमले की आज 24वीं बरसी; जानें पूरी टाइमलाइन
  10. राजधानी में प्रदूषण का कहर जारी, शनिवार को फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी के करीब पहुंचा AQI
  11. 'पूरे साल नहीं लगा सकते हवाई किरायों पर सीमा', लोकसभा में बोले नागरिक उड्डयन मंत्री
  12. भारत ने आसान किए चीन के लिए वीजा नियम, दोनों देशों के व्यापार में आएगी तेजी
  13. जस्टिस स्वामीनाथन महाभियोग प्रस्ताव पर न्यायपालिका में हलचल, 56 पूर्व जजों ने जताई कड़ी आपत्ति
  14. राहुल गांधी ने लोकसभा में दिल्ली प्रदूषण पर की गंभीर चर्चा की मांग, बोले—यह राष्ट्रीय आपात स्थिति
  15. पासपोर्ट रद्द होने से लूथरा ब्रदर्स की वापसी में आई रुकावट, इमरजेंसी ट्रैवल डॉक्यूमेंट पर टिकी उम्मीदें

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और सैम पित्रोदा समेत कई लोगों के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। इसमें सुमन दुबे और अन्य नाम भी शामिल हैं। अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी।

ईडी ने यह चार्जशीट मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं ने पार्टी फंड्स का गलत इस्तेमाल करते हुए उसे निजी कंपनी 'यंग इंडियन' में ट्रांसफर किया। कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया है कि वह अगली सुनवाई से पहले साफ और पढ़ने योग्य दस्तावेज अदालत में जमा करे।

यह मामला फिलहाल एसीजेएम-03 अदालत में चल रहा है, क्योंकि इसमें वित्तीय अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग दोनों शामिल हैं। इसके साथ ही, आरोपी संसद सदस्य भी हैं, इसलिए केस को इसी अदालत में सुना जा रहा है।

इस चार्जशीट पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान दिया कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार की बदले की भावना को दर्शाती है और विपक्ष को डराने का तरीका है।

क्या है यह मामला?

यह मामला ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (AJL) और कांग्रेस से जुड़ी कंपनी ‘यंग इंडियन’ के बीच हुए आर्थिक लेनदेन का है। आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के फंड्स का उपयोग निजी लाभ के लिए किया और AJL की संपत्ति को यंग इंडियन के जरिए अपने नियंत्रण में ले लिया। जांच में पता चला है कि यंग इंडियन में राहुल और सोनिया गांधी की करीब 76% हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Bomb Blast Threat : राम मंदिर ट्रस्ट समेत कई जिलों के DM को आया बम ब्लास्ट का संदेश

नेशनल हेराल्ड अखबार की स्थापना 1938 में हुई थी, जिसे भारत की आजादी के आंदोलन के दौरान एक सशक्त आवाज के रूप में शुरू किया गया था।

 

 

Published By: Divya

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in