.png)
सोमवार रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारियों को एक ईमेल के जरिए धमकी मिली। इस मेल में राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अयोध्या साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। अयोध्या, बाराबंकी और चंदौली जैसे जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
ईमेल में लिखा गया था, "बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा", जिससे किसी संभावित हमले की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और संबंधित इलाकों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। सभी संबंधित जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
ईमेल की जांच में तमिलनाडु का नाम आया सामने
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह मेल तमिलनाडु से भेजा गया था। साइबर सेल अब मेल भेजने वाले की पहचान और उसके मकसद की जांच में जुटी है।
चंदौली में भी मिली धमकी, बम स्क्वाड ने की जांच
चंदौली जिले के डीएम को भी एक धमकी भरा मेल मिला, जिसमें कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। मेल भेजने वाले की पहचान गोपाल स्वामी नामक व्यक्ति के रूप में हुई है, जो तमिलनाडु का निवासी बताया जा रहा है। मेल के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बम स्क्वाड और पुलिस टीम को जांच में लगाया, हालांकि किसी भी प्रकार का विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
चंदौली डीएम का बयान
चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया कि धमकी ईमेल में तमिलनाडु से जुड़ी किसी राजनीतिक समस्या का ज़िक्र था। एहतियात के तौर पर कलेक्ट्रेट परिसर की पूरी जांच कराई गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
अलीगढ़ जिला मुख्यालय को भी धमकी
धमकी भरे ईमेल का असर अलीगढ़ में भी देखा गया। अलीगढ़ जिला मुख्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गए। मुख्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई और डॉग स्क्वाड व बम निरोधक दस्ते के साथ जांच की गई।
ये भी पढ़ें: Naagin 7 : Ekta Kapoor का ये शो ले सकता है, KKK 15 और Bigg Boss 19 की जगह, क्या है पूरा मामला?
सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साइबर टीम मेल की जांच कर रही है और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन जांच लगातार जारी है।
Published By: Divya

.jpg)


.jpg)



