.png)
टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने पॉपुलर शो ‘नागिन 7’ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से फैंस इस शो के ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं और अब एक बड़ी खबर सामने आई है जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, एकता कपूर का चर्चित शो ‘Naagin 7’ अब ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ और ‘बिग बॉस 19’ को रिप्लेस कर सकता है। बताया जा रहा है कि ये दोनों रिएलिटी शोज़ साल 2025 में शुरू होने वाले थे, लेकिन फिलहाल इन्हें पोस्टपोन करने की बात सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो के प्रोड्यूसर Banijay ने इन प्रोजेक्ट्स से पीछे हटने का फैसला किया है, जिससे ‘Naagin 7’ को प्राइम टाइम स्लॉट मिल सकता है।
हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है, लेकिन इस खबर ने फैंस के बीच उम्मीद जगा दी है। शो को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं और दर्शक इसकी लॉन्च डेट जानने को बेताब हैं।
अब तक यह भी साफ नहीं हुआ है कि 'Naagin 7' में लीड रोल कौन सी एक्ट्रेस निभाएंगी। कई टीवी हसीनाओं के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन फाइनल कास्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसके बावजूद, शो के पहले लुक और प्रोमो को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और जल्द ही नई नागिन की झलक देखने के लिए बेसब्र हैं।
ये भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 : स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे अक्षय और आर. माधवन समेत कई दिग्गज राजनितिक हस्तियां
अब देखना होगा कि क्या वाकई में ‘Naagin 7’ इस साल टीवी पर धमाकेदार वापसी करेगा और ‘खतरों के खिलाड़ी’ व ‘बिग बॉस’ को पीछे छोड़ पाएगा या नहीं।
Published By: Divya




.jpg)


.jpg)

