चर्चा में मोहनलाल की फिल्म "L2: एम्पुरान", सिनेमाघरों में पहले ही दिन तोड़े कई रिकॉर्ड

मोहनलाल की फिल्म एम्पुरान के क्लाइमेक्स की हो रही रही चर्चा, देखने से पहले जान लें क्या कह रही पब्लिक

27 March 2025

और पढ़े

  1. ‘शाका लाका बूम बूम’ के संजू बने किंशुक वैद्य बनने वाले हैं पापा
  2. प्रार्थना सभा में रो पड़ीं हेमा मालिनी, 'जिससे फिल्मों में प्यार किया, वही जीवनसाथी बन गए...'
  3. Happy Birthday Rajinikanth : कितनी है रजनीकांत की नेटवर्थ? कभी कमाते थे 750 रुपये, आज एक फिल्म की फीस 200 करोड़
  4. मेसी–SRK का मेगा शो: कोलकाता में 13 दिसंबर को एक मंच पर उतरेंगे दो ग्लोबल सुपरस्टार
  5. हेमा मालिनी की मेजबानी में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट, दिल्ली में स्टार्स और नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  6. Virushka Love Story : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की 8वीं सालगिरह, जानिए पावर कपल की पूरी कहानी
  7. कपिल शर्मा शो के सेट पर प्रियंका चोपड़ा की ग्रैंड एंट्री, सोशल मीडिया पर मचा धमाल
  8. पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट पहुंचे सलमान खान, हाई कोर्ट में कल होगी सुनवाई
  9. नई दुल्हन समंथा रुथ प्रभु की पहली तस्वीर वायरल, देवरानी पर भाभी ने बरसाया प्यार
  10. ‘Dhurandhar’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही कमाल, अक्षय खन्ना का विलेन अवतार और FA9LA गाने का धमाल
  11. केरल कोर्ट में बड़ा फैसला: अभिनेता दिलीप बरी, एक्टर ने कहा- मेरी जिंदगी तबाह हो गई
  12. बिग बॉस-19 के ग्रैंड फिनाले पर धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े सलमान खान, बोले- हमने ही-मैन खो दिया
  13. Bigg Boss 19: गौरव खन्ना से हारने के बाद बोलीं फरहाना, 'ट्रॉफी नहीं, दिल जीतना था मेरा मकसद'
  14. बिग बॉस सीजन 19 में फरहाना ने जमकर मचाया हंगामा, फिर भी क्यों ट्रॉफी जीतने से गईं चूक, जानिए!
  15. Bigg Boss 19 Finale Winner : गौरव खन्ना के सिर सजा जीत का ताज, बने बिग बॉस 19 के विनर, फरहाना रनर-अप रहीं

मोहनलाल की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'एल2: एम्पुरान' आखिरकार सिनेमाघरों में आ गई है। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई 'लूसिफर' का दूसरा भाग है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया है। पहले ही दिन से यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है।

कैसा है ‘एल2: एम्पुरान’?

फिल्म को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं। कई लोगों को यह एक शानदार एक्शन-थ्रिलर लगी, खासकर इसका क्लाइमेक्स दर्शकों को चौंका देने वाला लगा।

एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी है, लेकिन इंटरवल के बाद इसकी रफ्तार बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि क्लाइमेक्स शानदार है और पोस्ट-क्रेडिट सीन तो और भी ज्यादा मजेदार है।
कुछ लोगों को फिल्म की लंबाई ज्यादा लग रही है, लेकिन ज्यादातर दर्शकों को मोहनलाल का शानदार अभिनय और पृथ्वीराज सुकुमारन का बेहतरीन निर्देशन काफी पसंद आ रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘एल2: एम्पुरान’ की धुआंधार ओपनिंग

फिल्म को केरल में 745 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और इसे शानदार शुरुआत मिली है। एडवांस बुकिंग के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 75 लाख रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह जल्द ही करोड़ों की कमाई कर सकती है।

ममूटी ने दी टीम को बधाई

मलयालम सुपरस्टार ममूटी ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, "सभी को शुभकामनाएं! उम्मीद है कि यह फिल्म मलयालम सिनेमा को और ऊंचाइयों तक ले जाएगी। मोहनलाल और पृथ्वीराज, आप दोनों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

क्या ‘एल2: एम्पुरान’ बॉलीवुड और टॉलीवुड से मुकाबला कर पाएगी?

फिल्म के शानदार एक्शन और भव्यता को देखकर कई लोग इसकी तुलना बड़े बजट की बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों से कर रहे हैं। मोहनलाल की यह फिल्म काफी चर्चा में है और इसे सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'सिकंदर' के साथ भी तुलना की जा रही है।

ये भी पढ़े: भाजपा और सपा में छिड़ गई सुगंध vs दुर्गंध की तकरार, शुरू हो गया यूपी की राजनीति में फिर वार-पलटवार का महासंग्राम

'एल2: एम्पुरान' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। जबरदस्त एक्शन, थ्रिल और शानदार एक्टिंग की वजह से यह फिल्म लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। अगर इसे लेकर अच्छी बातें फैलती रहीं, तो यह मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन सकती है।

 

Published By: Divya

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in