.png)
पिछले कुछ दिनों से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। बढ़ते तापमान के साथ ही गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ बयानों को लेकर सियासी पारा गर्म हो उठा है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा पर तीखा हमला बोला है, अखिलेश ने बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा- "भाजपा वालों को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वे गौशाला बना रहे हैं... और हमें सुगंध पसंद है, इसलिए हम इत्र पार्क बना रहे थे!"
अखिलेश के बयान पर इत्र पार्क बनाम गौशाला पर छिड़ उठी बहस
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद इत्र vs गोशाला पर राजनीति शुरू हो चुकी है। अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा- बीजेपी सरकार गौशालाओं का ठीक से संचालन नहीं कर पा रही, जिससे सड़कों पर आवारा गोवंश की समस्या बढ़ रही है। समाजवादी सरकार इत्र उद्योग को बढ़ावा दे रही थी, जिससे देश-विदेश में व्यापार बढ़ता और रोजगार के मौके मिलते। अखिलेश ने इत्र पार्क को विकास से जोड़ा, जबकि भाजपा की गौशाला नीति पर सवाल उठाए।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर में पिता ने की अपने ही चार बच्चों की गला काटकर हत्या, खुद भी लगाई फांसी
अखिलेश के इस बयान के बाद BJP का करारा पलटवार हुआ शुरू
बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने अखिलेश के इस बयान का करार पलटवार करते हुए कहा- कि गौशाला सनातन संस्कृति का हिस्सा हैं और गायों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। "इत्र पार्क बनाने के साथ-साथ इत्र का घोटाला भी हो चुका है... गौशाला में आप दुर्गंध और सुगंध क्यों तलाश रहे हो। गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशो...ये गौमाता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती।" अब आप इस बात से वाकिफ ही हैं कि राजनीति में एक बयान पर वार-पलटवार का महासंग्राम सिलसिला शुरू हो जाता है। अखिलेश यादव के इस बयान के बाद यूपी की राजनीति में हलचल शुरू हो चुकी है। बीजेपी और सपा के बीच सुगंध और दुर्गंध की महाभारत छिड़ गई है। अब देखना होगा कि इस पर और क्या प्रतिक्रियाएं आती हैं।
Published By- Anjali Mishra