
शाहजहांपुर में खौफनाक पारिवारिक हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक पिता ने अपने ही चार मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है। 10, 8 और 7 साल की बेटियों और 5 साल के बेटे की उनके ही पिता ने हत्या कर दी।
मौके पर पुलिस बल मौजूद
इस जघन्य हत्याकांड के बाद पिता ने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम और भारी पुलिस बल मौजूद हैं। घटना शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव की बताई जा रही है। वहीं प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का जान पड़ता है।
घर पर नहीं थी पत्नी
बताया जा रहा है कि मौके के वक्त घटना को अंजाम देने वाले राजीव की पत्नी मायके गई थी। वहीं मृतक बच्चों का दादा भी घर के बाहर सो रहा था। रात में ही किसी वक्त राजीव ने इस घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद सुबह दादा ने जब आवाज दी तो कोई भी घर से बाहर नहीं निकला। ऐसे में जब राजीव के पिता पृथ्वीराज ने घर के अंदर देखा तो खौफनाक मंजर देखकर उनकी चीख निकल गई।
घटना को लेकर राजीव की मानसिक हालत ठीक नहीं होने की बात भी कही जा रही है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए घटना की जांच शुरु कर दी है।
- TNP NEWS