
मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा की एक टिप्पणी के बाद देशभर में विवाद खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कथित रूप से की गई उनकी टिप्पणी के चलते राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस विवाद के बीच शिवसेना समर्थकों ने मुंबई स्थित ‘द हैबिटेट’ में तोड़फोड़ की, जहां कामरा ने अपना वीडियो शूट किया था।
इस घटना के बाद BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने कार्रवाई करते हुए ‘द हैबिटेट’ के कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। वहीं, विवाद बढ़ने के बीच कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने तंज कसा है।
क्या कहा कामरा ने?
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कुणाल कामरा ने एक गाना गाया, जिसके बोल थे:
"हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश, होंगे दंगे चारों ओर, पुलिस के पंगे चारों ओर... एक दिन मन में नथूराम, हरकतें आसाराम..."
वीडियो में कथित तौर पर शिवसेना समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ की क्लिप्स भी दिखाई गई हैं। यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब उनकी टिप्पणी को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है।
कानूनी कार्रवाई शुरू
इस बीच, शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, ‘द हैबिटेट’ में अवैध रूप से बनाए गए स्टूडियो, होटल के बेसमेंट में बने अस्थायी शेड और अन्य संरचनाओं को गिराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि स्टूडियो बनाने के लिए बीएमसी से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
ये भी पढ़ें: https://tnpnews.in/details.php?id=6607
वहीं, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने वकील के माध्यम से मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है। इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।
Published By: Divya