
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अल्पसंख्यक समुदाय तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए एक नया अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान का नाम 'सौगात-ए-मोदी' रखा गया है, जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता ईद, बैसाखी और गुड फ्राइडे के अवसर पर मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदायों के बीच जाकर विशेष किट वितरित करेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना बताया जा रहा है।
क्या है 'सौगात-ए-मोदी' अभियान?
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे 140 करोड़ भारतीयों के नेता हैं और त्योहारों के मौके पर सभी समुदायों के साथ जुड़ने की यह एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ता विभिन्न राज्यों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को 'मोदी किट' देंगे। इस किट में शामिल होंगे:
-खाने-पीने का सामान (चावल, बेसन, ड्राई फ्रूट्स, दूध, चीनी)
-त्योहारी सामग्री (सेवइयां, विशेष मिठाइयां)
-महिलाओं के लिए कपड़े (सूट का कपड़ा)
कहां-कहां चलेगा यह अभियान?
बीजेपी का यह अभियान देशभर में चलाया जाएगा, लेकिन इसका मुख्य फोकस बिहार पर रहेगा, जहां आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी अल्पसंख्यक मतदाताओं तक अपनी पहुंच मजबूत करना चाहती है।
'सौगात-ए-मोदी' के तहत:
-32,000 पार्टी पदाधिकारी इस अभियान में शामिल होंगे।
-हर पदाधिकारी 100 परिवारों तक पहुंच बनाएगा।
-राष्ट्रीय और जिला स्तर पर 'ईद मिलन समारोह' का भी आयोजन किया जाएगा।
विपक्ष ने साधा निशाना
ईद के मौके पर सरकार द्वारा गरीब मुसलमानों के लिए 'सौगात-ए-मोदी' के तोहफे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी का हमेशा से पक्ष रहा है कि सभी त्योहार मनाने चाहिए चाहे किसी भी धर्म के हों। खुशी की बात है कि भाजपा अब मनाने लगी है। भाजपा वो दल है जिसे कुछ करने से अगर एक वोट मिलना हो तो वो काम तुरंत कर देंगे."
त्योहारों पर बीजेपी की पहुंच बढ़ाने की कोशिश
बीजेपी ने साफ किया है कि यह अभियान रमजान, ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर और भारतीय संवत नववर्ष जैसे विशेष अवसरों पर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है।
ये भी पढ़ें: https://tnpnews.in/details.php?id=6605
पार्टी का दावा है कि यह पहल सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देगी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बीजेपी की नीतियों से जोड़ने में मददगार साबित होगी।
Published By: Divya