सांसदों और पूर्व सांसदों का बढ़ा वेतन और पेशन, जानें बढ़कर कितना हुआ

केंद्र सरकार ने सांसदों और पूर्व सांसदों के वेतन, दैनिक भत्ते, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में बढ़ोतरी की है।

24 March 2025

और पढ़े

  1. नई दिल्ली में सीएम योगी और पीएम मोदी की बैठक, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज
  2. लालू यादव को IRCTC केस में झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल रोकने से किया इनकार
  3. भीषण ठंड का प्रकोप: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरा और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित
  4. दिल्ली दंगे 2020: ‘बड़े षड्यंत्र’ केस में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, उमर खालिद और शरजील को जमानत नहीं
  5. दिल्ली में कोहरा: IGI एयरपोर्ट पर उड़ानों में विलंब, यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी
  6. Delhi Blast Investigation: दिल्ली ब्लास्ट केस में सनसनीखेज खुलासा, टेरर फोन और कोडनेम से चलता था नेटवर्क
  7. ओडिशा के ढेंकनाल में अवैध पत्थर खदान में भीषण विस्फोट, 2 की मौत; कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
  8. 2020 दिल्ली दंगे: क्या मिलेगी उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत? 5 जनवरी को SC का फैसला
  9. प्रयागराज माघ मेला 2026: संगम पर श्रद्धा और आस्था का महापर्व, श्रद्धालुओं के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन
  10. इस साल 12 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें, पहली गुवाहाटी-कोलकाता रूट पर
  11. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, घना कोहरा और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित
  12. क्या प्रियंका गांधी की होने वाली बहू इस्लाम धर्म से हैं? रायहान वाड्रा ने अवीवा बेग से शादी पर लगाई मुहर
  13. केंद्र सरकार का X को नोटिस, Grok से अश्लील कंटेंट हटाने के निर्देश; रिपोर्ट भी तलब
  14. उमर खालिद विवाद पर BJP का वार, विदेशों में भारत विरोधी नैरेटिव से राहुल गांधी को जोड़ा
  15. कर्नाटक सरकार के सर्वे में EVM पर जनता का भरोसा, राहुल गांधी के दावों पर BJP का तंज

केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है। यह बदलाव 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा और इसे मूल्य वृद्धि सूचकांक के आधार पर तय किया गया है। संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वेतन के साथ-साथ दैनिक भत्ता, पूर्व सांसदों की पेंशन और अतिरिक्त सेवा वर्षों की पेंशन में भी संशोधन किया गया है।

नई वेतन और भत्ते की दरें

मासिक वेतन: ₹1,00,000 से बढ़ाकर ₹1,24,000 किया गया।

दैनिक भत्ता: ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 किया गया।

मासिक पेंशन: ₹25,000 से बढ़ाकर ₹31,000 की गई।


सरकार ने यह संशोधन सांसद वेतन, भत्ता और पेंशन अधिनियम के तहत किया है। इस वेतन वृद्धि में आयकर अधिनियम, 1961 के तहत निर्दिष्ट मूल्य वृद्धि सूचकांक को आधार बनाया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सांसदों के वेतन पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

सांसदों को मिलने वाली विशेष सुविधाएं

सांसदों को वेतन के अलावा कई अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिनमें उनके परिवार के लिए भी कुछ लाभ शामिल होते हैं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

-सांसद और उनकी पत्नी के लिए फ्री हवाई यात्रा।

-अनलिमिटेड ट्रेन यात्रा की सुविधा।

-संसद सत्र के दौरान सालाना आठ बार दिल्ली आने-जाने के लिए हवाई यात्रा।

-50,000 यूनिट फ्री बिजली।

-1,70,000 फ्री कॉल्स।

-40 लाख लीटर पानी।

-सरकारी आवास।

ये भी पढ़ें: https://tnpnews.in/details.php?id=6590

सरकार के इस फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जहां एक ओर सांसदों के लिए बढ़ी हुई सैलरी और सुविधाओं को सही ठहराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसे आम जनता पर बोझ बढ़ाने वाला कदम भी बताया जा रहा है।

Published By: Divya

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in