सांसदों और पूर्व सांसदों का बढ़ा वेतन और पेशन, जानें बढ़कर कितना हुआ

केंद्र सरकार ने सांसदों और पूर्व सांसदों के वेतन, दैनिक भत्ते, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में बढ़ोतरी की है।

24 March 2025

और पढ़े

  1. 'पूरे साल नहीं लगा सकते हवाई किरायों पर सीमा', लोकसभा में बोले नागरिक उड्डयन मंत्री
  2. भारत ने आसान किए चीन के लिए वीजा नियम, दोनों देशों के व्यापार में आएगी तेजी
  3. जस्टिस स्वामीनाथन महाभियोग प्रस्ताव पर न्यायपालिका में हलचल, 56 पूर्व जजों ने जताई कड़ी आपत्ति
  4. राहुल गांधी ने लोकसभा में दिल्ली प्रदूषण पर की गंभीर चर्चा की मांग, बोले—यह राष्ट्रीय आपात स्थिति
  5. पासपोर्ट रद्द होने से लूथरा ब्रदर्स की वापसी में आई रुकावट, इमरजेंसी ट्रैवल डॉक्यूमेंट पर टिकी उम्मीदें
  6. DGCA ने इंडिगो फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया निलंबित, एयरलाइन की सुरक्षा और नियमों में लापरवाही के चलते की कार्रवाई
  7. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, राजनीतिक जगत में शोक की लहर
  8. दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार, स्वास्थ्य और रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर खतरा
  9. संसद में अमित शाह के मुंह से निकला आपत्तिजनक शब्द, राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट कर कसा तंज
  10. इंडिगो का बड़ा ऐलान: कैंसिल फ्लाइट वालों को मिलेगा 10 हजार का ट्रैवल वाउचर
  11. संसद में ई-सिगरेट पर विवाद: अनुराग ठाकुर के आरोप पर स्पीकर ने जांच के आदेश दिए
  12. गोवा क्लब अग्निकांड: भारत के अनुरोध पर थाईलैंड में लूथरा ब्रदर्स हिरासत में, पासपोर्ट सस्पेंड—प्रत्यर्पण की कार्रवाई तेज
  13. गोवा क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स का पासपोर्ट सस्पेंड, फरार आरोपियों की थाईलैंड में जांच जारी
  14. दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, कोहरा और स्मॉग से बढ़ी मुश्किलें; प्रदूषण में मामूली सुधार
  15. "पहला वोट चोरी नेहरू का PM बनना, दूसरा इंदिरा गांधी का...", लोकसभा में अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला

केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है। यह बदलाव 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा और इसे मूल्य वृद्धि सूचकांक के आधार पर तय किया गया है। संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वेतन के साथ-साथ दैनिक भत्ता, पूर्व सांसदों की पेंशन और अतिरिक्त सेवा वर्षों की पेंशन में भी संशोधन किया गया है।

नई वेतन और भत्ते की दरें

मासिक वेतन: ₹1,00,000 से बढ़ाकर ₹1,24,000 किया गया।

दैनिक भत्ता: ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 किया गया।

मासिक पेंशन: ₹25,000 से बढ़ाकर ₹31,000 की गई।


सरकार ने यह संशोधन सांसद वेतन, भत्ता और पेंशन अधिनियम के तहत किया है। इस वेतन वृद्धि में आयकर अधिनियम, 1961 के तहत निर्दिष्ट मूल्य वृद्धि सूचकांक को आधार बनाया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सांसदों के वेतन पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

सांसदों को मिलने वाली विशेष सुविधाएं

सांसदों को वेतन के अलावा कई अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिनमें उनके परिवार के लिए भी कुछ लाभ शामिल होते हैं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

-सांसद और उनकी पत्नी के लिए फ्री हवाई यात्रा।

-अनलिमिटेड ट्रेन यात्रा की सुविधा।

-संसद सत्र के दौरान सालाना आठ बार दिल्ली आने-जाने के लिए हवाई यात्रा।

-50,000 यूनिट फ्री बिजली।

-1,70,000 फ्री कॉल्स।

-40 लाख लीटर पानी।

-सरकारी आवास।

ये भी पढ़ें: https://tnpnews.in/details.php?id=6590

सरकार के इस फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जहां एक ओर सांसदों के लिए बढ़ी हुई सैलरी और सुविधाओं को सही ठहराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसे आम जनता पर बोझ बढ़ाने वाला कदम भी बताया जा रहा है।

Published By: Divya

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in