सांसदों और पूर्व सांसदों का बढ़ा वेतन और पेशन, जानें बढ़कर कितना हुआ

केंद्र सरकार ने सांसदों और पूर्व सांसदों के वेतन, दैनिक भत्ते, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में बढ़ोतरी की है।

24 March 2025

और पढ़े

  1. द्रौपदी मुर्मू सबरीमाला मंदिर में प्रार्थना करने वाली पहली महिला राष्ट्रपति बनीं
  2. मेहुल चौकसी की वापसी को लेकर भारत तैयार, आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 की तस्वीरें भेजीं बेल्जियम को
  3. बाल-बाल बचीं द्रौपदी मुर्मू, लैंडिंग के दौरान धंसा हेलीपैड, देखें VIDEO....
  4. व्हाइट हाउस में ट्रंप ने दिवाली मनाई, भारत-पाक युद्ध रोकने का दावा और चीन पर 155% टैरिफ की घोषणा
  5. भीषण प्रदूषण से 'धुंध'ली हुई दिल्ली, टूटे सारे रिकॉर्ड, सांसों पर संकट
  6. गोवर्धन पूजा 2025: जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, अन्नकूट और गायों की पूजा का महत्व
  7. दीपावली पर नवी मुंबई में एक इमारत में लगी भीषण आग, चार की मौत और 10 घायल
  8. दिवाली के बाद दिल्ली बनी गैस चैंबर, पटाखों की धुंध में घुटी राजधानी, हवा गंभीर श्रेणी में पहुंची
  9. INS विक्रांत ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी, PM MODI ने नौसेना को दिवाली पर किया सलाम
  10. दिवाली की सुबह राजधानी दिल्ली की हवा में घुला जहर, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI
  11. Diwali 2025: जानें पूजन का शुभ मुहूर्त, खास योग और पूजन विधि
  12. घर की खुशियों में बदल गया मातम, मुंबई से बिहार जा रहे तीन यात्री गिरे, दो की मौत, एक घायल
  13. दीयों से नहीं रोशनी की सोच पर बवाल: अखिलेश यादव के बयान से भड़के हिंदू संगठन
  14. Choti Diwali 2025: छोटी दिवाली पर करें अभ्यंग स्नान, जानें यम दीपदान से लेकर हनुमान पूजन तक का शुभ मुहूर्त
  15. UP News : 54 साल बाद खुला बांके बिहारी मंदिर का खजाना, निकली ऐसी चीजें कि रह गए लोग दंग!

केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है। यह बदलाव 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा और इसे मूल्य वृद्धि सूचकांक के आधार पर तय किया गया है। संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वेतन के साथ-साथ दैनिक भत्ता, पूर्व सांसदों की पेंशन और अतिरिक्त सेवा वर्षों की पेंशन में भी संशोधन किया गया है।

नई वेतन और भत्ते की दरें

मासिक वेतन: ₹1,00,000 से बढ़ाकर ₹1,24,000 किया गया।

दैनिक भत्ता: ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 किया गया।

मासिक पेंशन: ₹25,000 से बढ़ाकर ₹31,000 की गई।


सरकार ने यह संशोधन सांसद वेतन, भत्ता और पेंशन अधिनियम के तहत किया है। इस वेतन वृद्धि में आयकर अधिनियम, 1961 के तहत निर्दिष्ट मूल्य वृद्धि सूचकांक को आधार बनाया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सांसदों के वेतन पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

सांसदों को मिलने वाली विशेष सुविधाएं

सांसदों को वेतन के अलावा कई अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिनमें उनके परिवार के लिए भी कुछ लाभ शामिल होते हैं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

-सांसद और उनकी पत्नी के लिए फ्री हवाई यात्रा।

-अनलिमिटेड ट्रेन यात्रा की सुविधा।

-संसद सत्र के दौरान सालाना आठ बार दिल्ली आने-जाने के लिए हवाई यात्रा।

-50,000 यूनिट फ्री बिजली।

-1,70,000 फ्री कॉल्स।

-40 लाख लीटर पानी।

-सरकारी आवास।

ये भी पढ़ें: https://tnpnews.in/details.php?id=6590

सरकार के इस फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जहां एक ओर सांसदों के लिए बढ़ी हुई सैलरी और सुविधाओं को सही ठहराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसे आम जनता पर बोझ बढ़ाने वाला कदम भी बताया जा रहा है।

Published By: Divya

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in