इन चीजों को भूलकर भी दोबारा न करें गर्म, जान लें नुकसान

कई ऐसे फूड्स हैं, जिन्हें दोबारा से गर्म करके खाने से गंभीर नुकसान हो सकते हैं. खाने को बार-बार गर्म करने से उसमें मौजूद पोषक तत्‍व नष्‍ट होने लगते हैं और वे जहरीली हो जाती हैं.

02 February 2024

और पढ़े

  1. होली में रंगों की मस्ती, लेकिन त्वचा, बालों और आंखो का रखें खास ध्यान
  2. इस तारीख को है होली, जानें होली और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
  3. बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं के लिए क्यों मुश्किल हो जाता है वजन कम करना?
  4. खाने में शामिल कर लें ये चीजें, नहीं होगी आयरन की कमी, फॉलो करें ये टिप्स
  5. अपने रिलेशनशिप को हेल्दी बनाने के लिए सेट करें ये बाउंड्रीज !
  6. कैसे हो जाता है लोगों का MMS Leak? जानिए कैसे रहें सुरक्षित
  7. क्या आप जानते है खजूर खाने के जादुई फायदे? जान लें ये बात
  8. चाय के साथ कुछ चीजों को खाने से हो सकती है परेशानी, जानें किन चीजों को करें अवॉइड
  9. सुबह खाली पेट न खाएं ये चीजें, हेल्थ पर पड़ेगा बुरा असर
  10. सर्दियों में इन ड्रिंक्स को पीने से नहीं लगेगा सर्दी जुकाम
  11. क्या आप भी टॉयलेट में लेकर जाते हैं फोन? जानें ले इसके नुकसान
  12. भरी रहेगी धन से आपकी तिजोरी, शुक्रवार को करें ये उपाय !
  13. Winter Diet : सर्दियों में इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है गुड़, जानें इससे बनने वाली खास रेसिपी
  14. सावधान! पीरियड्स के दौरान इन लक्षणों को नज़रअंदाज ना करें, इस गंभीर बीमारी के हो सकते हैं संकेत
  15. क्या आप चाहते हैं रिश्ते में बना रहे प्यार और शादीशुदा जिंदगी रहे खुशहाल? तो दीजिए इन खास बातों पर ध्यान

आज के भागदौड़ में लोगों के पास खुद के लिए ही समय नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि जो लोग घर से बाहर रहते हैं वे या तो बाहर का खाना खाते हैं या पूरे दिन का खाना एक ही बार में बना लेते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो संभल जाएं। क्योंकि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें बार-बार गर्म करना सेहत के लिए खतरनाक है। खाने पीने की चीजों को तुरंत या कुछ देर में खा लेना बेहतर होता है। कुछ फूड्स ऐसे होते हैं, जिन्हें अगर दोबारा गर्म करके खाया जाए, तो हेल्थ को बड़े नुकसान झेलने पड़ जाते हैं। कहा जाता है कि रिहीट करने पर कुछ फूड आइटम्स जहर बन जाती हैं। इससे फूड पॉयजनिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक खासतौर पर स्टार्च युक्त खाना बार-बार गर्म करने से इसमें क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम बनने लगता है। जो किसी जहर से कम नहीं होता। इसके अलावा इससे नसों के साथ साथ रीढ़ की हड्डी और दिमाग पर काफी असर पड़ता है। जानें इनके बारे में...

 

यह भी पढ़ें - सुबह खाली पेट न खाएं ये चीजें, हेल्थ पर पड़ेगा बुरा असर


मशरूम

मशरूम सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके सेवन से कई तरह के फायदे होते हैं। मशरूम में प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है लेकिन इसे पकाने के तुरंत बाद ही खाना चाहिए। मशरूम को बार-बार गर्म नहीं करना चाहिए। इससे उसका प्रोटीन खत्म हो जाता है और पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है। जिसके कारण आपको पेट में दर्द हो सकता है।

पालक

हरे पत्ती वाली सब्जियों को कभी दोबारा गर्म करके नहीं खाने चाहिए। कई बार पालक से बनी सब्जी को गर्म कर लेते हैं। लेकिन बता दें कि ऐसा करना सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। पालक को दोबारा गर्म करने से फ्लू, गर्दन में अकड़न, बुखार, सिर में दर्द और कभी कभी दौरे की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

चावल

चावल खाना शायद ही कोई ऐसा हो जिसे पसंद ना हो। ज्यादातर लोग बचे हुए चावलों को दोबारा गर्म करके खा लेते हैं। जो बीमारी का कारण बन सकते हैं। कच्चे चावल में कीटाणु होते हैं जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। चावल पकने से तो वे मर जाते हैं लेकिन जब चावल ठंडे हो जाएं तो वे फिर से पनपते लगते हैं और गर्म करने पर भी नहीं मरते। इसलिए जब भी चावल बनाएं तो उसे ताजा ही खा लें।

अंडे

पोषक तत्वों से भरपूर अंडा भी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है, अगर इसकी बनी हुई डिश को दोबारा गर्म करके खाया जाए। जिससे भविष्य में व्यक्ति को कैंसर होने का खतरा रहता है।

चाय

दुनिया में ऐसे गिने-चुने लोग ही होंगे, जो चाय नहीं पीते होंगे। यहां अक्सर लोगों की सुबह-सुबह या शाम में चाय पीने की आदत होती है। हालांकि कई लोगों की सुबह देर से सोकर उठने की आदत होती है, ऐसे में उन्हें दोबारा गर्म की हुई चाय पीनी पड़ती है। अगर चाय बनाकर ज्यादा देर तक छोड़ देते हैं और फिर गर्म करके पीते हैं तो अपनी इस आदत को तत्काल बदल लीजिए।आगे चलकर यह आपके स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकती है। क्योंकि चाय ठंडा होने के बाद उसके पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं। इसके अलावा फफूंदी-बैक्टीरिया भी पनप जाते हैं, जो सेहत को बुरी तरह नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। दोबारा गर्म करके चाय पीने से पेट में खराबी, उल्टी, दस्त, ऐंठन और पाचन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

 

TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X