
यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर देर रात ड्रोन से हमला कर दिया है. यूक्रेनी ड्रोन हमले में दो कार्यालय ब्लॉक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. मॉस्को के मेयर ने बताया कि रात के वक्त ये हमला किया गया था जिसमें इमारतों को नुकसान पहुंचा है.
यूक्रेन ने रूस पर किया हमला
हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने कि पुष्टि नहीं की गई है. इस हमले के बाद रूस ने मॉस्को के वनुकोवो हवाई अड्डा को बंद कर दिया है और यहां से उड़ान भरने और लैंड होने वाली फ्लाइट्स को रि-डायरेक्ट कर दिया गया है.
हवाई अड्डे किए गए थे बंद
यूक्रेन के इस हमले के बाद रूस ने लोगों के सुरक्षा को मद्देलजर रखते हुए मॉस्को के वनुकोवो हवाईअड्डा को बंद कर दिया गया था और यहां से उड़ान भरने और लैंड होने वाली फ्लाइट्स को भी रि-डायरेक्ट कर दिया गया है. यूक्रेनी सीमा से लगभग 500 किमी (310 मील) दूर स्थित मॉस्को और उसके आसपास के क्षेत्र को यूक्रेन में संघर्ष के दौरान शायद ही ड्रोन से निशाना बनाया गया हो.
यह रूस पर यूक्रेन का दूसरा हमला
कुछ दिन पहले ही यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले माकिव्का शहर पर हमला किया था. जिसके बाद यूक्रेन को यह रूस पर इस महीने किया गया यह दूसरा हमला है. आपको बता दें कि यूक्रेन ने इस हमले में अमेरिका से लिए गए (HIMRAS) रॉकेट्स का इस्तेमाल किया था. रॉकेट के टकराने से पहला धमाका छोटा था, लेकिन धीरे-धीरे ये बड़ा होने लगा. बड़े धमाकों को कारण यह रहा कि रॉकेट के हथियारों के जखीरे में गिरने से वहां से छोटे-छोटे रॉकेट छूटने लगने जिससे बड़ा धमाका हुआ.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बयान
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अफ्रीकी नेताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते दौरान यूक्रेन पर टिपणी करते हुए कहा था कि एक अफ्रीकी पहल यूक्रेन में शांति का आधार हो सकती है, लेकिन यूक्रेन शांति नहीं चाहता है. इसलिए यूक्रेनी हमलों कि वजह से परेशानियां और बढ़ती जा रही है.