
NEETU PANDEY, नई दिल्ली: महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया है. इरशालगढ़ गांव पर बुधवार की रात को पहाड़ टूटकर गिर गया और पूरा गांव लैंडस्लाइड के चपेट में आ गया. तब से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बता दें कि शाम को खराब मौसम और अंधेरे के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था.
रायगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ सकती है.रायगढ़ जिले के भारी भूस्खलन के कारण काफी घर दब गए और अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है. अधिकारी ने बताया कि इरसलवाड़ी गांव में बचाव और तलाश अभियान शुक्रवार सुबह फिर से शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- Monsoon Session: Manipur मुद्दे पर Parliament में आज भी विपक्ष का हंगामा, Loksabha की कार्यवाई 24 जुलाई तक स्थगित
रशालगढ़ गांव में बुधवार की रात को पहाड़ टूटकर गिर गया. भूस्खलन बुधवार रात 11 बजे के आसपास मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर तटीय जिले की खालापुर तहसील में पहाड़ी ढलान पर स्थित एक आदिवासी गांव में हुआ. इस गांव के कुल 228 निवासियों में से करीब 16 के शव बरामद कर लिए गए है, वहीं 93 के बारे में पता लगाया जा चुका है. 119 ग्रामीण अब भी लापता है.
भूस्खलन के कारण गांव के लगभग 50 घरों में से 17 जमींदोज हो गए. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ी इलाकों पर लगातार बारिश, कोहरे और तेज हवाओं के कारण खोज एवं बचाव अभियान में शामिल लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.