Heavy Rain Alert: देशभर में बारिश-बाढ़ से मची हाहाकार, केदारनाथ यात्रा रोकी गई, मनाली में फंसे पर्यटक, दिल्ली में धारा 144 लागू

देश की राजधानी दिल्ली, पश्र्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में बारिश के चलते हाल बुरा है.

12 July 2023

और पढ़े

  1. भारत का बड़ा साइबर एक्शन, पाकिस्तान का आधिकारिक एक्स अकाउंट सस्पेंड
  2. Pope Franacis Funeral : कौन होते हैं? Cardinals, जो करते हैं Pope का चुनाव
  3. महाराष्ट्र में नई शिक्षा नीति लागू तो हिंदी हुई अनिवार्य
  4. मानसिक शक्ति फाउंडेशन ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर के. जे. सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ MOU पर किए हस्ताक्षर
  5. हनुमान जन्मोत्सव: हजारों श्रद्धालुओं ने लयवद्ध होकर पढ़ा सुंदरकांड
  6. साइबर अपराध और डिजिटल गिरफ्तारी पर नोएडा पुलिस और हाईराइज़ फेडरेशन की कार्यशाला
  7. बिहार में ASI हत्याकांड पर बोले डिप्टी CM विजय सिन्हा- "जरूरत पड़ने पर एनकाउंटर भी करें, सरकार की ओर से पूरी छूट"
  8. NEET की काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, NTA से मांगा जवाब
  9. बिभव की गिरफ्तारी से भड़के केजरीवाल बोले, कल अपने नेताओं के साथ आ रहा हूं बीजेपी दफ्तर...कर लेना गिरफ्तार..
  10. सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को लगाई फटकार, कल चुनावी बांड की जानकारी देने का आदेश, चुनाव आयोग को भी डेडलाइन
  11. तलाक के बाद पहली बार बाहर दिखीं ईशा देओल, चेहरे पर दिखा तनाव, वीडियो हुआ वायरल
  12. घर-घर ढूंढते हैं खूबसूरत लड़कियां, फिर रात में...', महिलाओं का नेता पर गंभीर आरोप...देश में हड़कंप
  13. लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी का मंत्र, 'अगले 100 दिन जोश संग करना है काम'
  14. क्या महागठबंधन में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे? जानें फड़णवीस और बावनकुले ने क्या कहा
  15. कुएं की खुदाई में मिला 300 साल पुराना शंख, खंडित मूर्तियां और शिलालेख...जानें क्या है इतिहास

NEETU PANDEY, नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली, पश्र्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में बारिश के चलते हाल बुरा है. कई इलाके बाढ के कारण जलमग्न है. लोगों के घर में पानी भर गया है, जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हिमाचल प्रदेश ने बारिश ने बरपाया कहर 

लोगों को घरों से बाहर निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. पहाड़ी राज्य में बारिश और बाढ़ से प्रभावित है. हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई मकान तबाह हो गए है तो कुछ क्षतिग्रस्त भी हुए है.
दिल्ली में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी से यमुना नदी में उफान के कारण यमुना का जलस्तर बढ़कर 207.25 मीटर तक पहुंच गया है, जो 1978 के बाद अब तक के सबसे ज्यादा रिकार्ड स्तर 207.49 के करीब है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर ने टेंशन बढ़ा दी है.

CM अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक

यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच CM अरविंद केजरीवाल ने शाम 4 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली सचिवालय में आपात बैठक बुलाई है. ये मीटिंग दिल्ली सचिवालय में होगी. एक और बड़ी खबर ये है कि दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर दिल्ली के बाढ़ग्रस्त इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Rainfall Weather Alert: हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दिल्ली-उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट, बारिश से PMO में हलचल

अमित शाह को केजरीवाल ने लिखा लेटर

दिल्ली में नदी का जलस्तर 207.55 के रिकॉर्डस्तर तक पहुंच जाने के बाद अब पानी रिंग रोड को छूने लगा है. वहीं रेत की बोरियों के सहारे पानी को सड़क पर रोकने की कोशिश की जा रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर अपील की है कि हथिनीकुंड बैराज से सीमित तरीके से पानी छोड़ा जाए.

डीजीपी ने कहा-13 जुलाई तक पर्यटक उत्तराखंड ना आएं

पंजाब और हरियाणा में कई इलाके अब भी जलमग्न हैं. बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. उत्तराखंड की बात करें तो अगले 5 दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. डीजीपी ने कहा है कि 13 जुलाई तक पर्यटक उत्तराखंड ना आएं. भारी बारिश के कारण गंगा सहित सभी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. बारिश के कारण सोनप्रयाग और गौरीकुंड में केदारनाथ यात्रा भी रोक दी गई है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों को बेवजह घर से न निकलने और तीर्थयात्रियों को मौसम की जानकारी लेकर आने की अपील की है.

उफान पर यमुना नदी

पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते यमुना नदी भी उफान पर है। इसका सीधा असर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा पर पड़ रहा है। NCR में बाढ़ जैसे हालत बनने की चेतावनी भी जारी की जा चुकी है। भारी बारिश के बाद आज सुबह यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज सेपानी छोड़ा गया है। सुबह 3 से 4 बजेके बीच यमुना मेंपानी का बहाव 3 लाख 9 हजार क्यूसेक तक बढ़ गया। इसके चलते हरियाणा, उत्तर प्रदेश और एनसीआर में बढ़ के हालात बन रहे हैं।

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X