Rainfall Weather Alert: हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दिल्ली-उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट, बारिश से PMO में हलचल

बारिश से हिमाचल और उत्तऱांखंड में तबाही ला दी है. अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है.

10 July 2023

और पढ़े

  1. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  2. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  3. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?
  4. 1000 फ्लाइटें ठप, अफरा-तफरी के बीच CEO बोले-15 दिसंबर तक ही सामान्य होगी उड़ान
  5. राहुल-खड़गे नहीं, थरूर को मिला पुतिन के साथ डिनर का न्योता; अक्सर PM MODI की करते हैं तारीफ
  6. भारत देगा रूसी पर्यटकों को मुफ्त ई-वीजा, पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने की घोषणा
  7. आधी रात से नॉर्मल होंगी IndiGo की फ्लाइट : एविएशन मिनिस्ट्री ने किया बड़ा ऐलान
  8. ध्रुव तारे सी अटूट भारत-रूस दोस्ती: आतंकवाद के खिलाफ साथ हम साथ-साथ
  9. 5 से 15 दिसंबर तक सभी रद्द उड़ानों पर फुल रिफंड... फ्लाइट संकट के बीच इंडिगो ने जारी किया बड़ा अपडेट
  10. इंडिगो की उड़ानों में सुधार होने की संभावना! DGCA ने वापस लिया रोस्टर पर अपना आदेश
  11. हवाई किराए में उछाल: इंडिगो रद्दीकरण के बाद कई रूट पर दोगुना–तिगुना दाम, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी
  12. दिल्ली से इंडिगो की 235 उड़ानें रद्द: स्टाफ संकट से बिगड़े हालात, एयरलाइंस ने यात्रियों से मांगी माफ़ी
  13. इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने से फंसे दूल्हा-दुल्हन, ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस से किया अपना ही रिसेप्शन अटेंड
  14. भारत दौरे पर पुतिन: पीएम मोदी ने गीता भेंट कर किया पुतिन का स्वागत, दोस्त कहकर किया संबोधित
  15. Putin India Visit: हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता जारी, पीएम मोदी बोले हमारा पक्ष शांति का है

NEETU PANDEY, नई दिल्ली: देश के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. दिल्ली, एनसीआर, यूपी समेत कई इलाकों में बारिश ने कहर मचा रखा है. बारिश से हिमाचल और उत्तऱांखंड में तबाही ला दी है. अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के भयावह रूप ने पंजाब को भी नहीं छोड़ा. जहां डेराबस्सी में लोगों की कारें पानी में बहती नजर आईं.

कई जगह सड़कों पर भरा पानी 

मानसून की बारिश ऐसा कहर बरपायेगी ये किसी ने सोचा भी नहीं था. आसमान से जब आफत बरसी तो सड़कों पर नाव उतारनी पड़ी और कई जगहों पर पानी भर गया. बारिश जैसे जैसे बढ़ रही थी तो लोगों में मन में डर का माहौल पैदा हो रहा था. पंजाब के डेराबस्सी कॉलोनी में सड़कों पर खड़ीं कारें ताश के पत्तों की तरह बहने लगीं. ये दिखने में ऐसा था जैसे तालाब में खिलौने तैरने लगे हो.

NDRF की टीमों को किया गया तैनात

कहीं-कहीं पर लोगों के सिर के ऊपर तक पानी भर गया है. 5, 6 फिट तक लबालब भरा पानी लोगों को डरा रहा है. हालात जब बेकाबू हो गए तो लोगों को रेस्क्यू करने के लिए NDRF की टीमों को रवाना किया गया. नाव और ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. NDRF की टीमें मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद की और राहत बचाव कार्य कर रही हैं.

पंजाब के मोहाली में बारिश के चलते भारी जलभराव

पंजाब के मोहाली में बारिश के चलते भारी जलभराव देखा गया. यहां पर लोगों की गाड़ियां बीच पानी में फंस गई. जिन्हें ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया. हालातों को देखते हुए राज्य सरकार ने सेना से मदद की गुहार लगाई है. उधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है और बाढ़ की संभावना से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

हिमाचल के मंडी में तबाही का मंजर

लेकिन बारिश का कहर केवल पंजाब में ही नहीं है. हिमाचल के हालात तो और भी बुरे बने हुए हैं. तेज बारिश से पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. हिमाचल के मंडी में तबाही के मंजर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज चार सेंकेड में बाढ़ के साथ आए मलबे में घर जमीदोंज हो गए. पानी का तेजबहाव आसपास के पेड़ों को भी बहा लाया. दो मंजिला मकान चंद सेकेंडों में भरभरा कर गिर पड़ा.

ये भी पढ़ें- Sawan Somvar 2023: हर हर महादेव...सावन का पहला सोमवार आज, मंदिर में गूंजे बम-बम भोले के जयकारे

हिमाचल में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त

हिमाचल में बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान घरों और इमारतों को पहुंचा है. कुल्लू, मनाली, किन्नौर, और चंबा में बाढ़ से हालात और भी बुरे बने हुए हैं. पुल, सड़कें स्कूल जलमग्न हो चुके हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं इन हालातों पर काबू पाने के लिए NDRF की टीमों ने लोगों का रेस्क्यू शुरू कर दिया है. देर रात आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थांनों पर ले जाने का सिलसिला जारी रहा. लेकिन बारिश के कहर के सितम कुछ और दिन जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनौं तक तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जिसके चलते कई जिलों में रेड अलर्ट कर दिया गया है. अब तक हुई बारिश से हुई तबाही ने 28 लोगों की जानें ली हैं.

ऋषिकेश- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेजबहाव

वहीं देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में ऋषिकेश- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेजबहाव में एक गाड़ी बह गई. जीप में कुल 11 लोग सवार थे जिनमे से कई लोंगों को बचा लिया है. जबकि तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं. आपदा प्रबंधन में राहत कार्य में लगे एक पुलिसकर्मी पर चट्टान गिरने से उसकी मौत हो गई. प्रदेश के 13 जिलों में इस समय रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

दिल्ली में भारी बारिश का सितम जारी

दिल्ली में भारी बारिश का सितम जारी है. बारिश ने पिछले 4 दशक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है और अब इसी मसूलाधार बारिश के बीच राजधानी पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 3 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया. जिससे दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. दिल्ली के लगभग सारे इलाके चाहे बात पुरानी दिल्ली की करें या यमुना पार की ये सारे इलाके पानी के प्रकोप से त्राहिमाम कर रहे हैं. आउटर दिल्ली के रोहिणी में तो बीचों बीच सड़क धंस गई. फिलहाल, वहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद करा दिया.

दिल्ली में कब-कब आई बाढ़

साल 1978 में आई थी भीषण बाढ़
43 वर्ग किलोमीटर खेत पानी में डूबे
जब 2 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा था
यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर के पार चला गया था
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने किया था बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा
साल 2010 में भी बाढ़ ने फिर से अपना रौद्ररूप दिखाया
यमुना में 2 लाख 26 हज़ार 535 क्यूसेक पानी आया
इस समय जलस्तर 207.11 मीटर पहुंच गया
साल 2013 में बाढ़ ने फिर दिल्लीवालों को डराया
इस बार 3 लाख 65 हज़ार 573 क्यूसेक पानी पहुंचा
यमुना का स्तर 207.32 मीटर तक पहुंच गया

कनॉट प्लेस की सड़के भी दरिया में तब्दील नजर आई

दिल्ली के दिल कहे जाने कनॉट प्लेस की सड़के भी दरिया में तब्दील नजर आई. यहां व्यापारियों की दुकानों में पानी आ जाने से उन्हें लाखों का नुकसान झेलना पड़ा तो वहीं मिंटो ब्रिज और जखीरा अंडरपास में पानी भर जाने से उसे बंद करने तक की नौबत आ गई. इस समय ईश्वर से हर कोई यही दुआ कर रहा है कि आसमान से बरसते इस कहर से लोगों को किसी तरह राहत मिल जाए. प्रशासन भी इन हालातों से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है. जिसके लिए NDRF और स्थानीय प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है.

गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, बिहार में भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को पश्चिम हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। साथ ही अगले तीन दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, बिहार में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश हो सकती है। तटीय कर्नाटक और केरल को अगले पांच दिनों तक बारिश से राहत के आसार नहीं हैं।

हिमाचल सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते मचे हुए कोहराम के बीच सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. आपदा प्रबंधन की तरफ से ये नंबर जारी किए गए हैं. मुसीबत में फंसे हुए लोग सरकार के 1100, 1070 और 1077 टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

बारिश को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में भी हलचल 

भारत के कई हिस्सों में जारी मूसलाधार बारिश को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में भी हलचल है। पीएम मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों से बात कर ताजा जानकारी हासिल की है। पीएमओ की तरफ से सोमवार को जानकारी दी गई। कार्यालय की तरफ से कहा गया, 'स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावितों के लिए राहत कार्य कर रही हैं।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरने और यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर के संबंध में सोमवार को बैठक करेंगे। इसमें सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग तथा दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जिलों में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ तथा जलभराव की स्थिति की सोमवार को समीक्षा करते हुए सभी सम्बन्धित विभागों को उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में राज्य की नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी की आशंका के मद्देनजर हर वक्त 'अलर्ट मोड' में रहने के आदेश दिए हैं.
 
 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in