Rainfall Weather Alert: हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दिल्ली-उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट, बारिश से PMO में हलचल

बारिश से हिमाचल और उत्तऱांखंड में तबाही ला दी है. अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है.

10 July 2023

और पढ़े

  1. गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी तक ने देशवासियों को दी बधाई, शाह-राजनाथ सिंह ने भी किया पोस्ट
  2. गणतंत्र दिवस पर इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
  3. 77th Republic Day: जमीन से आसमान तक अटूट सुरक्षा, दिल्ली में हाई अलर्ट और कमांडो का कड़ा पहरा
  4. गणतंत्र दिवस पर इन राशियों को मिलेगा लाभ, जानिए सभी राशियों का राशिफल
  5. 77th Republic Day: 77वां गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ पर सैन्य शौर्य और 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ का भव्य संगम
  6. पद्म पुरस्कार 2026: धर्मेंद्र को पद्म विभूषण, असम और दिल्ली के नेताओं सहित तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को दिया जाएगा पद्म सम्मान
  7. Padma Awards 2026: समाज सेवा में योगदान देने वाले नायकों को सम्मान, देखिए हर क्षेत्र के विजेताओं की पूरी लिस्ट
  8. Republic Day 2026: भव्य परेड और झांकियों से झलकेगा समृद्ध भारत, फ्लाईपास्ट में राफेल, सुखोई-30 होंगे शामिल, जानें पूरी डिटेल
  9. Mumbai: मालाड स्टेशन पर कॉलेज प्रोफेसर की हत्या, ट्रेन से उतरने पर हुआ था विवाद; CCTV के जरिए आरोपी गिरफ्तार
  10. तेजस्वी यादव बने RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला
  11. 'मन की बात’ के 130वें एपिसोड में पीएम मोदी ने किया स्टार्टअप्स और पर्यावरण पर दिया जोर
  12. पहाड़ों पर बर्फबारी का कहर...तो दिल्ली की मौसम ने बदली करवट, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
  13. इन राशियों को रहना होगा सावधान, जानिए आज का राशिफल
  14. UGC Equity Rule 2026: क्या है नया UGC इक्विटी कानून, जनरल कैटेगरी में नाराजगी क्यों?
  15. Budget Session 2026: बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, 1 फरवरी को पेश होगा निर्मला सीतारमण का 9वां बजट

NEETU PANDEY, नई दिल्ली: देश के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. दिल्ली, एनसीआर, यूपी समेत कई इलाकों में बारिश ने कहर मचा रखा है. बारिश से हिमाचल और उत्तऱांखंड में तबाही ला दी है. अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के भयावह रूप ने पंजाब को भी नहीं छोड़ा. जहां डेराबस्सी में लोगों की कारें पानी में बहती नजर आईं.

कई जगह सड़कों पर भरा पानी 

मानसून की बारिश ऐसा कहर बरपायेगी ये किसी ने सोचा भी नहीं था. आसमान से जब आफत बरसी तो सड़कों पर नाव उतारनी पड़ी और कई जगहों पर पानी भर गया. बारिश जैसे जैसे बढ़ रही थी तो लोगों में मन में डर का माहौल पैदा हो रहा था. पंजाब के डेराबस्सी कॉलोनी में सड़कों पर खड़ीं कारें ताश के पत्तों की तरह बहने लगीं. ये दिखने में ऐसा था जैसे तालाब में खिलौने तैरने लगे हो.

NDRF की टीमों को किया गया तैनात

कहीं-कहीं पर लोगों के सिर के ऊपर तक पानी भर गया है. 5, 6 फिट तक लबालब भरा पानी लोगों को डरा रहा है. हालात जब बेकाबू हो गए तो लोगों को रेस्क्यू करने के लिए NDRF की टीमों को रवाना किया गया. नाव और ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. NDRF की टीमें मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद की और राहत बचाव कार्य कर रही हैं.

पंजाब के मोहाली में बारिश के चलते भारी जलभराव

पंजाब के मोहाली में बारिश के चलते भारी जलभराव देखा गया. यहां पर लोगों की गाड़ियां बीच पानी में फंस गई. जिन्हें ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया. हालातों को देखते हुए राज्य सरकार ने सेना से मदद की गुहार लगाई है. उधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है और बाढ़ की संभावना से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

हिमाचल के मंडी में तबाही का मंजर

लेकिन बारिश का कहर केवल पंजाब में ही नहीं है. हिमाचल के हालात तो और भी बुरे बने हुए हैं. तेज बारिश से पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. हिमाचल के मंडी में तबाही के मंजर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज चार सेंकेड में बाढ़ के साथ आए मलबे में घर जमीदोंज हो गए. पानी का तेजबहाव आसपास के पेड़ों को भी बहा लाया. दो मंजिला मकान चंद सेकेंडों में भरभरा कर गिर पड़ा.

ये भी पढ़ें- Sawan Somvar 2023: हर हर महादेव...सावन का पहला सोमवार आज, मंदिर में गूंजे बम-बम भोले के जयकारे

हिमाचल में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त

हिमाचल में बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान घरों और इमारतों को पहुंचा है. कुल्लू, मनाली, किन्नौर, और चंबा में बाढ़ से हालात और भी बुरे बने हुए हैं. पुल, सड़कें स्कूल जलमग्न हो चुके हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं इन हालातों पर काबू पाने के लिए NDRF की टीमों ने लोगों का रेस्क्यू शुरू कर दिया है. देर रात आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थांनों पर ले जाने का सिलसिला जारी रहा. लेकिन बारिश के कहर के सितम कुछ और दिन जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनौं तक तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जिसके चलते कई जिलों में रेड अलर्ट कर दिया गया है. अब तक हुई बारिश से हुई तबाही ने 28 लोगों की जानें ली हैं.

ऋषिकेश- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेजबहाव

वहीं देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में ऋषिकेश- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेजबहाव में एक गाड़ी बह गई. जीप में कुल 11 लोग सवार थे जिनमे से कई लोंगों को बचा लिया है. जबकि तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं. आपदा प्रबंधन में राहत कार्य में लगे एक पुलिसकर्मी पर चट्टान गिरने से उसकी मौत हो गई. प्रदेश के 13 जिलों में इस समय रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

दिल्ली में भारी बारिश का सितम जारी

दिल्ली में भारी बारिश का सितम जारी है. बारिश ने पिछले 4 दशक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है और अब इसी मसूलाधार बारिश के बीच राजधानी पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 3 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया. जिससे दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. दिल्ली के लगभग सारे इलाके चाहे बात पुरानी दिल्ली की करें या यमुना पार की ये सारे इलाके पानी के प्रकोप से त्राहिमाम कर रहे हैं. आउटर दिल्ली के रोहिणी में तो बीचों बीच सड़क धंस गई. फिलहाल, वहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद करा दिया.

दिल्ली में कब-कब आई बाढ़

साल 1978 में आई थी भीषण बाढ़
43 वर्ग किलोमीटर खेत पानी में डूबे
जब 2 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा था
यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर के पार चला गया था
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने किया था बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा
साल 2010 में भी बाढ़ ने फिर से अपना रौद्ररूप दिखाया
यमुना में 2 लाख 26 हज़ार 535 क्यूसेक पानी आया
इस समय जलस्तर 207.11 मीटर पहुंच गया
साल 2013 में बाढ़ ने फिर दिल्लीवालों को डराया
इस बार 3 लाख 65 हज़ार 573 क्यूसेक पानी पहुंचा
यमुना का स्तर 207.32 मीटर तक पहुंच गया

कनॉट प्लेस की सड़के भी दरिया में तब्दील नजर आई

दिल्ली के दिल कहे जाने कनॉट प्लेस की सड़के भी दरिया में तब्दील नजर आई. यहां व्यापारियों की दुकानों में पानी आ जाने से उन्हें लाखों का नुकसान झेलना पड़ा तो वहीं मिंटो ब्रिज और जखीरा अंडरपास में पानी भर जाने से उसे बंद करने तक की नौबत आ गई. इस समय ईश्वर से हर कोई यही दुआ कर रहा है कि आसमान से बरसते इस कहर से लोगों को किसी तरह राहत मिल जाए. प्रशासन भी इन हालातों से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है. जिसके लिए NDRF और स्थानीय प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है.

गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, बिहार में भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को पश्चिम हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। साथ ही अगले तीन दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, बिहार में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश हो सकती है। तटीय कर्नाटक और केरल को अगले पांच दिनों तक बारिश से राहत के आसार नहीं हैं।

हिमाचल सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते मचे हुए कोहराम के बीच सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. आपदा प्रबंधन की तरफ से ये नंबर जारी किए गए हैं. मुसीबत में फंसे हुए लोग सरकार के 1100, 1070 और 1077 टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

बारिश को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में भी हलचल 

भारत के कई हिस्सों में जारी मूसलाधार बारिश को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में भी हलचल है। पीएम मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों से बात कर ताजा जानकारी हासिल की है। पीएमओ की तरफ से सोमवार को जानकारी दी गई। कार्यालय की तरफ से कहा गया, 'स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावितों के लिए राहत कार्य कर रही हैं।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरने और यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर के संबंध में सोमवार को बैठक करेंगे। इसमें सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग तथा दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जिलों में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ तथा जलभराव की स्थिति की सोमवार को समीक्षा करते हुए सभी सम्बन्धित विभागों को उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में राज्य की नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी की आशंका के मद्देनजर हर वक्त 'अलर्ट मोड' में रहने के आदेश दिए हैं.
 
 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in