
Neetu Pandey, नई दिल्ली: आज 4 जुलाई यानी मंगलवार से शिवजी की आराधना का महापर्व सावन शुरु हो रहा है. इस साल सावन 58 दिनों होगा. शिवजी की पूजा-पाठ और भक्ति के लिए सावन का महीना 2 माह तक होगा. सावन का पर्व 4 जुलाई से शुरु होकर 31 अगस्त तक चलेगा. सावन का सोमवार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बेहद उत्तम माना गया है.
आज से 2 महीने तक भक्त शिव भक्ति में रहेंगे लीन
इन महीनों में भक्त शिव की उपासना कर भगवान शिव से वरदान मांगते है. सावन के पहले ही दिन मंगला गौरी व्रत पड़ रहा है. इस दिन जो भक्त मंगला गौरी की उपासना की उपासना करते है, उस पर मां पार्वती और भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा बरसती है. इस सावन 9 मंगलवार पड़ रहे हैं, ऐसे में 9 मंगला व्रत रखे जाएंगे. माना ये जाता है कि सावन में मंगला गौरी व्रत करने से विवाह और वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानियां दूर की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Guru Purnima के शुभ अवसर पर शाम को एक दीपक जरूर जलाएं, मां लक्ष्मी बरसाएंगी अपनी कृपा, क्यों मनाया जाता है यह पर्व?
इस बार पड़ेंगे 8 सोमवार सावन व्रत
इस बार 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा. इसी कारण से इस वर्ष सावन का महीना 2 महीने रहने वाला है. इस बार 8 सावन सोमवार व्रत पड़ रहे हैं. श्रावण के महीने में तो हर दिन शिवजी और माता पार्वती की पूजा होती है, लेकिन सावन सोमवार का व्रत बहुत ही खास रहता है. शास्त्रों के अनुसार ये माना जाता है कि सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इस कारण से सावन सोमवार का महत्व होता है.
पहला सावन सोमवार- 10 जुलाई
दूसरा सावन सोमवार- 17 जुलाई
तीसरा सावन सोमवार- 24 जुलाई
चौथा सावन सोमवार - 31 जुलाई
पांचवां सावन सोमवार - 07 अगस्त
छठा सावन सोमवार - 14 अगस्त
सातवां सावन सोमवार - 21 अगस्त
आठवां सावन सोमवार - 28 अगस्त
मंदिरों में गूंज रहा बम-बम भोले का जयकारा
आज के दिन मंदिरों में 'बम-बम भोले' का जयकारा गूंज रहा है. सावन में ही कांवड़ यात्रा भी होती है, सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. सावन के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बता दें बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं। तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सावन के पहले दिन गोरखपुर में विशेष पूजा अर्चना की. सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में भगवान शिव की अराधना की इसके बाद उन्होंने यहां हवन भी किया. सावन के पहले दिन सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया.
सावन व्रत का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये माना जाता है कि सावन के महीने ही मां पार्वती ने भगवान शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था। मां पार्वती की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इस तरह से मां पार्वती का विवाह भगवान शिव के साथ हुआ। ऐसे में सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती दोनों का प्रिय महीना था। इस कारण से सावन के महीने में पड़ने वाले हर सोमवार का काफी महत्व होता है. सावन का सोमवार व्रत सुहागिन महिलाओं और कुंवारी महिलाओं के लिए बेहद खास होता है.