G20 Meeting In Srinagar: कड़ी सुरक्षा के साथ कश्मीर में G20 मीटिंग आज से शुरु, ड्रोन्स से रखी जाएगी निगरानी

जी20 की टूरिज्म डेलिगेट्स वर्किंग ग्रुप की बैठक में पूरे क्षेत्र के सतत विकास को लेकर विस्तार से चर्चा होगी.

22 May 2023

और पढ़े

  1. PM Modi Bihar Visit: विकसित बिहार ही विकसित भारत की नींव, मोतिहारी से पीएम मोदी का पूर्वी भारत को नई उड़ान का संदेश
  2. दिल्ली के 20 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
  3. अमेरिका ने टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले के लिए माना जिम्मेदार
  4. NCERT की किताब में इतिहास से छेड़छाड़ के आरोपों पर क्या बोले प्रोफेसर सकलानी? ऐतिहासिक ग्रंथों का दिया हवाला
  5. हादसे में पायलट की गलती बताने वाली रिपोर्ट को AAIB ने किया खारिज, जनता से की ये अपील
  6. क्या बच पाएगी निमिषा प्रिया? भारत सरकार कर रही 'मित्र सरकारों' से संपर्क
  7. Gurugram Land Deal Case: ED ने रॉबर्ट वाड्रा की 43 संपत्तियां की कुर्क, 11 के खिलाफ कैसे आरोपपत्र दाखिल?
  8. गुवाहाटी IED साजिश: NIA ने उल्फा (आई) से जुड़े दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर विस्फोट की थी योजना
  9. पटना में अस्पताल के कमरे में पिस्टल लहराते घुसे 5 शूटर; गोली मारी, CCTV फुटेज आया सामने
  10. 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे PM मोदी, दोनों राज्यों को देंगे हजारों करोड़ की कैसी सौगातें ?
  11. अब सिर्फ दिल्ली की ही महिलाएं कर पाएंगी DTC की बसों में फ्री यात्रा, बाकी को देने होंगे पैसे
  12. चुनाव आयोग की भूमिका पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, लगाया पक्षपात का आरोप
  13. RCB जीत समारोह में भगदड़: हाईकोर्ट में कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट, विराट कोहली समेत आयोजकों पर लापरवाही के आरोप!
  14. चुनाव से पहले सीएम नीतीश का एक और बड़ा ऐलान, बिहार की आम जनता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की
  15. पहलगाम हमले के आतंकियों की पहचान हो चुकी, जल्द खत्म होंगे: एलजी मनोज सिन्हा

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली:  कड़ी सुरक्षा के बीच आज से G20 टूरिज्म ग्रुप की बैठक कश्मीर में शुरु हो गई है. कश्मीर और कश्मीरी अपनी आतिथ्य की परंपरा के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. लेकिन सोमवार से श्रीनगर में शुरु हो रहे है.श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, शहर तीसरी जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। जी-20 बैठक यहां 22-24 मई तक होगी। ये बैठक 3 दिन चलने वाली है. चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। लाल चौक समेत शहर के कई इलाकों में NSG-कमांडो को तैनात किया गया है. 

जी-20 पर्यटन कार्यसमूह सम्मेलन में सदियों पुरानी आतिथ्य परंपरा को राष्ट्रविरोधी तत्व को नुकसान पहुंचाने के लिए षड़यंत्र रच रहे हैं. प्रदेश व क्रेंद सरकार ने सम्मेलन को सुरक्षित, शांत और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए विशेष सुरक्षा का इंतजाम कर रहे है. शेरे-ए- कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर एसकेआइसीसी में जी-20 पर्यटन कार्यसमूह का सम्मेलन शुरु हो रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में जी-20 सदस्य राष्ट्रों में 17 और आमंत्रित अतिथि देशों में से आठ राष्ट्रों समेत कुल 25 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस मीटिंग में सदस्य देशों के 60 से अधिक डेलीगेट्स फिल्म और इको टूरिज्म पर अलग-अलग सेशन में चर्चा करेंगे।

G20 मीट के लिए पहुंचे हुए प्रतिनिधियों का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. 

ये भी पढ़ें- G7 Summit:G7 की बैठक में दिग्गजों की मुलाकात पीएम मोदी के पास खुद चलकर आए बाइडेन, गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे को लगाया गले

भारत ने बैठक से पहले अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि यहां आकर लोग देखेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा होता है. आतंकी साजिश के अलर्ट के बाद सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए है. इस मीटिंग को देखते हुए श्रीनगर शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बेहद खूबसूरत और नया लुक दिया गया है.

बता दें कि, श्रीनगर में हो रही बैठक में 60 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले सकते है. जी20 की टूरिज्म डेलिगेट्स वर्किंग ग्रुप की बैठक में पूरे क्षेत्र के सतत विकास को लेकर विस्तार से चर्चा होगी. अगस्त 2019 में घाटी से धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में ये पहला बड़ा इंटरनेशनल प्रोग्राम है, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। आकाश से लेकर जमीन तक निगहबानी की जा रही है। डल झील में मार्कोस कमांडो का पहरा है, तो वहीं श्रीनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X