
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: जापान के हिरोशिमा शहर में जी7 का शिखर सम्मेलन हो रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंच चुके हैं। जापान के हिरोशिमा शहर में जारी G7 समिट के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी।
वहीं हिरोशिमा में हो रही जी-7 की बैठक में एक बार फिर PM मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच मजूबत रिश्तों की झलक मिली. इस समिट में हिस्सा लेने आए जो बाइडेन अपनी सीट पर जाने के बजाय आगे बढ़ गए और पीएम मोदी के पास जा पहुंचे. मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात गर्मजोशी से भरी थी. जो बाइडेन ने खुद मोदी के पास आए और फिर दोनों नेता एक-दूसरे से गले भी मिले.
जापान के हिरोशिमा में हो रहे जी-7 सम्मेलन में भारत को बतौर मेहमान देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। भारत के अलावा इस सम्मेलन में इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया भी बतौर मेहमान देश शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी जी-7 सम्मेलन के लिए जापान में 19 से 21 मई तक रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन और चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (Quad) समूह के शीर्ष नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए जापान के दौरे पर हैं. पीएम मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत शुक्रवार को जापान पहुंचे. शनिवार (20 मई) को पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) समेत कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की.