The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' ने दिखाया कमाल, बंपर कमाई कर 'पठान' को भी छोड़ा पीछे, फिर भी फिल्म निर्माता क्यों पहुंचे कोर्ट?

रिलीज से पहले से ही फिल्म 'The Kerala Story' विवादों में घिरी हुई है. लेकिन फिल्म विवादों में घिरे होने के बाद ही थियर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में कामयाब हो गई है.

16 May 2023

और पढ़े

  1. 7,500 रुपये से 18,000 के बीच... इंडिगो संकट के बीच केंद्र ने तय की हवाई किराए की सीमा
  2. सरकार का सख्त एक्शन : इंडिगो को रविवार रात 8 बजे तक सभी यात्रियों का रिफंड लौटाने का आदेश
  3. हुमायूं कबीर ने रखी 'बाबरी मस्जिद' जैसे ढांचे की नींव, सर पर ईंट लेकर पहुंचे समर्थक
  4. डॉ. भीमराव आंबेडकर 70वीं पुण्यतिथि, देशभर में श्रद्धांजलि और कार्यक्रम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने संसद में अर्पित की पुष्पांजलि
  5. उत्तर भारत में ठंड की मार, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर जारी
  6. इंडिगो एयरलाइन संकट: पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से अधिक उड़ान रद्द, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम में फ्लाइटें निरस्त
  7. अयोध्या में हाई अलर्ट और मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा, दोनों शहर छावनी में तब्दील, बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33 साल हुए पूरे
  8. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  9. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  10. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?
  11. 1000 फ्लाइटें ठप, अफरा-तफरी के बीच CEO बोले-15 दिसंबर तक ही सामान्य होगी उड़ान
  12. राहुल-खड़गे नहीं, थरूर को मिला पुतिन के साथ डिनर का न्योता; अक्सर PM MODI की करते हैं तारीफ
  13. भारत देगा रूसी पर्यटकों को मुफ्त ई-वीजा, पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने की घोषणा
  14. आधी रात से नॉर्मल होंगी IndiGo की फ्लाइट : एविएशन मिनिस्ट्री ने किया बड़ा ऐलान
  15. ध्रुव तारे सी अटूट भारत-रूस दोस्ती: आतंकवाद के खिलाफ साथ हम साथ-साथ

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे है. रिलीज से पहले से ही फिल्म विवादों में घिरी हुई है. लेकिन फिल्म विवादों में घिरे होने के बाद ही थियर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में कामयाब हो गई है. दूसरे रविवार को भी फिल्म बंपर कमाई कर झंडे गाड़ चुकी है. काफी समय से फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. जहां एक तरफ फिल्म कई तरह के राजनीतिक एंजेडें में फंसती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म थियटर्स में धमाल मचा रही है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में अचानक धूलभरी आंधी के बाद क्यों छाया धुंध? इन राज्यों में हीटवेव का कहर, जानें अपने शहर का हाल

कई जगह जहां फिल्म को बैन किया गया है, वहीं दूसरी तरफ कुछ जगहों पर फिल्म पर टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. लेकिन वो कहते है न कि जो हमेशा हमेशा बुरा करता है, उसका अंत भी बुरा होता है और वहीं जो सच के साथ खड़ा होता है, उसका कोई बाल भी बाका नहीं कर सकता है. कुछ इसी तरह की कहावत फिल्म के निर्मताओं के दिमाग में भी चल ही रही होगी.

हीं एक ओर इस फिल्म को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की सरकारों ने बैन किया तो एमपी, यूपी और उत्तराखंड ने टैक्स फ्री कर दिया है. वही पश्र्चिम बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म के बैन को लेकर द केरल स्टोरी के निर्मताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में फिल्म निर्मताओं ने पश्र्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार से फिल्म पर लगाए गए बैन का कारण पूछा है. निर्मताओं ने इस याचिका में पश्र्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा है.

फिल्म निर्मताओं ने दायर याचिका में मांग की थी कि जिन राज्यों में फिल्म पर बैन लगा है, वहां से बैन हटाया जाना चाहिए. इसके बाद कोर्ट ने फिल्म निर्माता की याचिका पर सुनवाई करते हुए पूछा था कि जब देश के दूसरे हिस्सों में फिल्म 'द केरल स्टोरी' शांति से चल रही है तो बंगाल और तमिलनाडु में ही फिल्म के प्रदर्शन पर बैन क्यों लगा है? दोनों राज्य की सरकार फिल्म आखिर क्यों नहीं चलने देना चाहती?

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 मई को तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये फिल्म 5 मई को राज्य के 19 मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई. लेकिन, फिल्म में जाने पहचाने कलाकारों के न होने, कलाकारों के घटिया प्रदर्शन और फिल्म देखने आ रहे दर्शकों की संख्या में कमी के चलते सिनेमाघर मालिकों ने खुद ही फिल्म की स्क्रीनिंग को बंद कर दिया.  

रविवार यानी छुट्टी के चलते 'द केरल स्टोरी' ने तगड़ी कमाई करते हुए 23 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। मगर सोमवार को कामकाजी दिन होने की वजह से इसकी कमाई में 50-60 फीसदी गिरावट आई है।

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in