
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे है. रिलीज से पहले से ही फिल्म विवादों में घिरी हुई है. लेकिन फिल्म विवादों में घिरे होने के बाद ही थियर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में कामयाब हो गई है. दूसरे रविवार को भी फिल्म बंपर कमाई कर झंडे गाड़ चुकी है. काफी समय से फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. जहां एक तरफ फिल्म कई तरह के राजनीतिक एंजेडें में फंसती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म थियटर्स में धमाल मचा रही है.
कई जगह जहां फिल्म को बैन किया गया है, वहीं दूसरी तरफ कुछ जगहों पर फिल्म पर टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. लेकिन वो कहते है न कि जो हमेशा हमेशा बुरा करता है, उसका अंत भी बुरा होता है और वहीं जो सच के साथ खड़ा होता है, उसका कोई बाल भी बाका नहीं कर सकता है. कुछ इसी तरह की कहावत फिल्म के निर्मताओं के दिमाग में भी चल ही रही होगी.
हीं एक ओर इस फिल्म को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की सरकारों ने बैन किया तो एमपी, यूपी और उत्तराखंड ने टैक्स फ्री कर दिया है. वही पश्र्चिम बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म के बैन को लेकर द केरल स्टोरी के निर्मताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में फिल्म निर्मताओं ने पश्र्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार से फिल्म पर लगाए गए बैन का कारण पूछा है. निर्मताओं ने इस याचिका में पश्र्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा है.
फिल्म निर्मताओं ने दायर याचिका में मांग की थी कि जिन राज्यों में फिल्म पर बैन लगा है, वहां से बैन हटाया जाना चाहिए. इसके बाद कोर्ट ने फिल्म निर्माता की याचिका पर सुनवाई करते हुए पूछा था कि जब देश के दूसरे हिस्सों में फिल्म 'द केरल स्टोरी' शांति से चल रही है तो बंगाल और तमिलनाडु में ही फिल्म के प्रदर्शन पर बैन क्यों लगा है? दोनों राज्य की सरकार फिल्म आखिर क्यों नहीं चलने देना चाहती?
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 मई को तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये फिल्म 5 मई को राज्य के 19 मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई. लेकिन, फिल्म में जाने पहचाने कलाकारों के न होने, कलाकारों के घटिया प्रदर्शन और फिल्म देखने आ रहे दर्शकों की संख्या में कमी के चलते सिनेमाघर मालिकों ने खुद ही फिल्म की स्क्रीनिंग को बंद कर दिया.
रविवार यानी छुट्टी के चलते 'द केरल स्टोरी' ने तगड़ी कमाई करते हुए 23 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। मगर सोमवार को कामकाजी दिन होने की वजह से इसकी कमाई में 50-60 फीसदी गिरावट आई है।