
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के कहर के बाद अचानक धूलभरी आंधी चलने से पूरा माहौल ही बदल गया है. आज यानी मंगलवार सुबह से आसमान में धूल का गुबार देखा जा रहा है. वातावरण धूल की चादर में लिपट गई है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धूल के चलते लोगों को आखों में भी समस्या हो रही है और वाहन चालकों को भी गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही है.
आसमान में धूल की मोटी चादर दिखाई दी और साथ ही अंधेरा भी महसूस हुआ. धूल की वजह से शहर में विजबिलटी भी कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है. बता दें कि IMD ने पहले से ही 16 मई को मौसम बदलने और पंजाब, हरियाणा में धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई है. हालांकि यह धूल है, स्मॉग नहीं.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सुबह 6 बजे से धूल भरी तेज हवाएं चल रही हैं. इससे राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है. पिछले 5 दिनों से दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. बारिश न होने से मिट्टी सूख गई है. इस वजह से तेज हवाओं के साथ वातावरण में धूल उड़ रही है.
ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ इलाकों में आज भी लू या हीटवेव का प्रकोप झेलना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई को असम, मेघालय के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. आज अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होगी.
अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से भारी बारिश होने के आसार है. वहीं 16 से 20 मई के दौरान असम और मेघालय और 16 से 19 मई के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं. 18 और 19 मई को असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. आज राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है.